MP-Chhattisgarh News LIVE: सीएम मोहन यादव का उज्जैन दौरा, रायपुर में रहेंगे CM साय
MP News Live Updates: आज 7 नवंबर दिन गुरुवार है. आज सीएम मोहन यादव भोपाल में रहेंगे, MP-छत्तीसगढ़ के साथ देश और दुनिया में क्या हलचल रहेगी, इसकी पल-पल की अपडेट के लिए पढ़ें Zee MPCG का लाइव ब्लॉग.
MP Today Latest News Update 07 November 2024 LIVE: आज 7 नवंबर दिन गुरुवार है, मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव आज उज्जैन में रहेंगे, यहां पर सिंहस्थ की तैयारियों का जायजा लेंगे, इसके अलावा विजयपुर में चुनाव प्रचार करेंगे, जबकि सीएम विष्णु देव साय रायपुर में रहेंगे, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के साथ देश और दुनिया की हर छोटी-बड़ी खबर जानने के लिए पढ़िए Zee MPCG का लाइव ब्लॉग. हर खबर को जानने के लिए www.zeempcg.com पर क्लिक कीजिए.
नवीनतम अद्यतन
Raipur News
शाहरूख खान को रायपुर से धमकी.
महाराष्ट्र की पुलिस पहुंची राजधानी रायपुर.
फैजान खान नामक युवक से की जा रही पूछताछ.
पंडरी थाना में महाराष्ट्र पुलिस कर रही पूछताछ.सीएम साय ने दी श्रद्धांजलि
छठ पर सीएम मोहन ने दी शुभकामनाएं
सीएम मोहन यादव ने जताया दुख
CM मोहन यादव ने दी छठ की शुभकामनाएं
Mandala News
मंडला में किया गया सांप का रेस्क्यू
रेलवे क्रासिंग चौकी के अंदर बैठा था सांप
टीम ने सांप को जंगल में छोड़ाRaipur News
रायपुर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव के प्रचार में आएगी तेजी.
अंतिम पांच दिन राजनीतिक पार्टी झोकेंगी अपनी ताकत.
13 नवंबर को उपचुनाव होने है,
उसके पहले 11 तारीख को शाम 5 बजे प्रचार थम जाएगासीएम ने जताया दुख
Gariaband Breaking
पुलिस विभाग में बड़ी संख्या में तबादले.
38 पुलिस कर्मियों का हुआ तबादला.
2 थाना प्रभारी का ट्रांसफर.
अमलीपदर और शोभा के थाना प्रभारी बदले गए.
2 उप निरीक्षक 5 सहायक उप निरीक्षकों का भी तबादलाRaiour News
छठ व्रती आज देंगी डूबते सूर्य को अर्घ्य.
लोहंडा और खरना व्रत के साथ 36 घंटे का निर्जला हुआ शुरू.
तीसरे दिन आज डूबते सूरज को अर्घ्य दिया जाएगा.
महादेव घाट छठ पूजा के लिए सज कर हुआ तैयार.
बड़ी संख्या में श्रद्धालु जुटेंगे महादेव घाट पर.
शहर में 50 से अधिक तालाबों के किनारे मनाया जा रहा छठ पर्व.Bhopal News
प्रदेश में ठंड की शुरुआत भोपाल में रात का तापमान 15 डिग्री दर्ज किया गया.
इस सीजन की सबसे ठंडी रात है.
24 घंटे में रात का पारा 1.6 डिग्री तक लुढ़का.
दिन का तापमान 31.6 डिग्री रहा.
हिल स्टेशन पचमढ़ी सबसे ठंडा रहा.
यहां का पारा लुढ़क कर 11.2 डिग्री पर आ गयाRaipur News
पूर्व राज्यसभा सदस्य गोपाल व्यास का निधन.
आज सुबह 93 साल की उम्र में ली अंतिम सांस.
आरएसएस के वरिष्ठ सदस्य थे गोपाल व्यास.
1975 से 1977 तक आपातकाल के दौरान रायपुर की जेल में रहे बंद.
उन्होंने संघ और बीजेपी के लिए जमीनी स्तर पर बहुत काम किया था.
कुछ दिन पहले भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने दिलाई थी सदस्यता.Raipur News
रायपुर में बेखौफ हुए बदमाश.
दिनदहाड़े नर्स से छिनैती.
अज्ञात बाइक सवार युवकों ने घटना को दिया अंजाम.
अस्पताल से ऑटो में सवार होकर जा रही थी घर.
बाइक सवार बदमाशों ने पर्स छीनकर हुए फरार.
पर्स में नगदी 10 हजार, मोबाइल, पायल समेत कई जरूरी दस्तावेज थे.
आजाद चौक थाना क्षेत्र का मामला.Raipur News
CM विष्णुदेव साय आज बलौदाबाजार और रायपुर जिले के दौरे पर रहेंगे.
बलौदाबाजार में भूमिपूजन और लोकार्पण के साथ दिवाली मिलन समारोह में होंगे शामिल.
देर शाम रायपुर के महादेव घाट में छठ महापर्व में होंगे शामिल.
महादेव घाट में छठ महापर्व को लेकर होगा भव्य आयोजनBhopal News
सीएम डॉक्टर मोहन यादव आज उज्जैन दौरे पर रहेंगे.
सीएम यहां सिंहस्थ की तैयारियों का जायजा लेंगे.
साथ ही साथ सीएम मोहन यादव अधिकारियों के साथ बातचीत करेंगे.
इसके अलावा सीएम उज्जैन में निवेश की समीक्षा करेंगे.