MP-Chhattisgarh News LIVE: CM मोहन यादव आज करेंगे पार्थ योजना की शुरुआत, दो जिलों के दौरे पर मुख्यमंत्री साय
MP News Live Updates: आज 8 जनवरी दिन बुधवार है. MP-छत्तीसगढ़ के साथ देश और दुनिया में क्या हलचल रहेगी इसकी पल-पल की अपडेट के लिए पढ़ें Zee MPCG का लाइव ब्लॉग.
MP Today Latest News Update 8 january 2025 LIVE: आज 8 जनवरी दिन बुधवार है. मध्य प्रदेश के सीएम डॉ.मोहन यादव आज पार्थ योजना का शुभारंभ करेंगे. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज बालोद और धमतरी जिले के दौरे पर रहेंगे. इसके साथ ही एमपी और छत्तीसगढ़ के कई जिलों में ठंड कहर बरपा रही है. कड़ाके की ठंड के कारण लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है.इसके अलावा देश-दुनिया के साथ मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की हर छोटी-बड़ी खबर जानने के लिए पढ़ें ज़ी एमपीसीजी का लाइव ब्लॉग. हर खबर जानने के लिए www.zeempcg.com पर क्लिक करें.
नवीनतम अद्यतन
Durg News: पाकिस्तान से भारत आए परिवार को मिली भारत की नागरिकता
पाकिस्तान से भारत आए परिवार को मिली भारत की नागरिकता, 2007 में पाकिस्तान से भारत आया था परिवार, रामी बाई, हर्षिता औऱ मयंक को नागरिकता ससंशोधन अधिनियम के तहत मिली नागरिकता.Bhopal News: फुल्की का ठेला लगाने वाला बेचता था गांजा
फुल्की का ठेला लगाने वाला बेचता था गांजा. क्राइम ब्रांच पुलिस ने गांजा तस्कर को गिरफ्तार किया. आरोपी के पास से साढ़े तीन किलो गांजा और एक वाहन जप्त किया. आरोपी कुणाल कुशवाह छोला थाना क्षेत्र में रहता है. आरोपी की गाड़ी की डिग्गी से तीन पैकेट गांजा बरामद.Chhattisgarh News: राजधानी में ऑल इंडिया स्टील कॉन्क्लेव 2.0 का होगा आयोजन
राजधानी में ऑल इंडिया स्टील कॉन्क्लेव 2.0 का होगा आयोजन. 10 और 11 जनवरी को दो दिवसीय होगा आयोजन. 17 राज्यों के 1500 से ज्यादा उद्योगपति कॉन्क्लेव में होंगे शामिल. 10 जनवरी को मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय कॉन्क्लेव का करेंगे शुभारंभ. उद्योग मंत्री लखन लाल देवांगन समेत कई मंत्री रहेंगे मौजूद.Balodabazar News: नौकरी लगाने के नाम पर लाखों की ठगी
नौकरी लगाने के नाम पर लाखों की ठगी. कंप्यूटर ऑपरेटर के पद पर नौकरी लगाने के नाम पर की गई ठगी. आरोपी ने पीड़ित से लिए थे 2 लाख 45 हजार रुपए. प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड रायपुर में नौकरी के नाम पर लिए थे पैसे. कोतवाली थाने की पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही.Bhopal News: आपसी प्रॉपर्टी विवाद में चाकूबाजी
आपसी प्रॉपर्टी विवाद में चले चाकू. दोनों भाइयों ने एक दूसरे को मारे चाकू. दोनों ने एक दूसरे को किया लहूलुहान. आमिर और जाहिद के बीच चले चाकू. गिन्नौरी रोड पर देर रात चले चाकू. तलैया पुलिस ने काउंटर मुकदमा किया दर्ज.Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ में धान खरीदी का सिलसिला जारी
छत्तीसगढ़ में धान खरीदी का सिलसिला जारी. समर्थन मूल्य पर अब तक 106 लाख मीट्रिक टन धान की खरीदी. 20.53 लाख किसानों को धान खरीदी के एवज में 23790 करोड़ रूपए का भुगतान. अब तक 79.15 लाख मैट्रिक टन धान के उठाव के लिए डीओ और टीओ जारी. 49.15 लाख मीट्रिक टन धान का हो चुका है उठाव.MP News: बिजली के क्षेत्र में प्रदेश को आदर्श राज्य बनाने की तैयारी
बिजली के क्षेत्र में प्रदेश को आदर्श राज्य बनाने की तैयारी.उपभोक्ताओं पर बगैर बोझ बढ़ाए सब्सिडी का भार कम करें तैयारी. प्रदेशभर में मार्ट मीटर लगाने के कार्य को गति देने के निर्देश.खराब वितरण ट्रांसफार्मरों को समय-सीमा में बदलें के निर्देश. सीएम ने दिया 30 लाख किसानों को सौर ऊर्जा से जोड़ने का लक्ष्य.Chhattisgarh News: एचएमपी वायरस को लेकर प्रदेश सरकार अलर्ट
एचएमपी वायरस को लेकर प्रदेश सरकार अलर्ट. स्वास्थ्य मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल ने ने बीती शाम ली बैठक. स्वास्थ्य विभाग की महत्वपूर्ण बैठक में अधिकारियों को दिए ज़रूरी दिशा निर्देश. स्वास्थ्य मंत्री ने बैठक में कहा कि विभाग किसी भी प्रकार की आपात स्थिति के लिए पूरी तरह से तैयार हैं.MP News: CM मोहन यादव आज करेंगे पार्थ योजना की शुरुआत
मध्य प्रदेश के युवाओं को सेना-पुलिस की ट्रेनिंग देगी सरकार. सीएम डॉ.मोहन यादव आज करेंगे PARTH स्कीम की शुरुआत. पुलिस आर्मी रिक्रूटमेंट ट्रेनिंग एंड हुनर की शुरुआत करेंगे सीएम. MPYP मध्यप्रदेश युवा प्रेरक अभियान का शुभारंभ करेंगे सीएम. युवाओं को भारतीय सेना, पुलिस, पैरा मिलिट्री आदि में ट्रेनिंग भी देगी सरकार.Chhattisgarh News: दो जिलों के दौरे पर सीएम साय
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज बालोद और धमतरी जिले के दौरे पर रहेंगे. मुख्यमंत्री बालोद में ज़िला भाजपा कार्यालय का उद्घाटन करेंगे, धमतरी में विकास कार्यों की सौग़ात देंगे. मुख्यमंत्री सुबह क़रीब साढ़े ग्यारह बजे बालोद के लिए रवाना होंगे.