MP News Highlight: एमपी-छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की चुनाव समिति घोषित, पढ़ें देश-प्रदेश की हर अपडेट

रुचि तिवारी Jan 06, 2024, 23:03 PM IST

Live MP News Highlight​: आज MP-छत्तीसगढ़ के साथ देश और दुनिया में आज क्या हलचल रहेगी इसकी पल-पल की अपडेट के लिए पढ़ें Zee MPCG ( www.zeempcg.com ) का लाइव ब्लॉग-

Live MP News Highlight​: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh News) और छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh News) की हर छोटी-बड़ी खबर जानने के लिए पढ़िए Zee MPCG का लाइव ब्लॉग. क्योंकि हम आपको पल-पल की अपडेट से अपडेटेड रखने के लिए यहां दे रहे हैं देश-प्रदेश की हर ब्रेकिंग ओर लेटेस्ट खबर. पल-पल की अपडेट के लिए पढ़ते रहें www.zeempcg.com-

नवीनतम अद्यतन

  • अवैध छात्रावास संचालन मामले में कार्रवाई

    - अवैध बालिका छात्रावास संचालन मामले लापरवाही पर सीडीपीओ बृजेन्द्र प्रताप सिंह(वर्तमान पदस्थापना गंजबासौदा), सीडीपीओ कोमल उपाध्याय को निलंबित किया गया है. साथ ही महिला बाल विकास अधिकारी सुनील सोलंकी एवं सहायक संचालक महिला बाल विकास रामगोपाल यादव को एससीएन जारी किया गया है.

  • शीत लहर के चलते हुए स्कूलों का टाइम बढ़ाया

    - खरगोन में शीत लहर को देखते हुए स्कूलों के समय में किया परिवर्तन
    - कक्षा नर्सरी से लेकर आठवी तक की कक्षाएं सुबह नौ बजे के पहले संचालित नही करने के आदेश किए जारी
    - शासकीय, निजी और सीबीएसई स्कूलों के लिए 13 जनवरी तक लागू होगा आदेश
    - कलेक्टर कर्मवीर शर्मा के निर्देश पर जिला शिक्षा अधिकारी ने जारी किए आदेश

  • भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव की अग्रिम जमानत याचिका हुई खारिज

    - कोल घोटाले मामले में आरोपी हैं विधायक
    - ईडी के अधिवक्ता सौरव पांडे ने दी जानकारी
    - कोर्ट ने अग्रिम जमानत याचिका को किया खारिज
    - सुनवाई की अगली तारीख 5 मार्च 2024 में रखी गई

  • Mahadev Satta App Case: ED जेल में करेगी अब पुछताछ 

    - ईडी को जेल में बंद आरोपियों से पूछताछ की मिली अनुमति... 
    - 6 दिन जेल में जाकर पूछताछ की मिली ईडी को अनुमति..
    - 10 जनवरी से 16 जनवरी तक होगी पुछताछ..
    - जेल में जाकर सभी आरोपियों से ईडी की टीम करेगी पूछताछ..
    - ईडी ने पुछताछ के लिए मांगी थी अनुमति...
    - स्पेशल जज अजय सिंह राजपूत की कोर्ट ने दी अनुमति..

  • Sheopur News| MP News| MP Crime News
    -श्योपुर बीजेपी की बड़ी कार्रवाई पार्टी ने संघटन के 11 पाधिकारियों को किया निष्कासित
    -दो पूर्व बीजेपी जिला अध्यक्ष सहित पूर्व जिला पंचायतअध्यक्ष कविता मीणा भी बीजेपी से निकली गई

     

  • Indore News| MP News| MP Crime News
    -इंदौर में युवक को इंस्टाग्राम पर रील बनाना पड़ा महंगा
    -मादक पदार्थ को बढ़ावा देने के लिये बनाता था रील
    -गाँजा लवर के नाम से बना रखा था पेज, पर अब सलाख़ों के पीछे

     

  • Chhatarpur News| MP News| Madhya Pradesh News In Hindi
    -पांच दिन बाद भी भीमकुण्ड मे नहीं मिला शव
    -एनडीआरएफ की टीम का रेश्क्यू पूरा 
    -परिवार निराश होकर वापिस लौटा

     

  • CG News| Durg News|Chhattisgarh News
    -मुख्यमंत्री विष्णु देव साय का दुर्ग दौरा
    -मुख्यमंत्री ने दुर्ग संभाग के सभी कार्यकर्ताओं का जताया आभार

     

  • Khandwa News| MP News| mp latest news
    -खंडवा के प्राचीन सीता जी के मंदिर का जीर्णोद्धार करेंगे समाजसेवी
     -14 वर्षों के वनवास के दौरान बिताए गए प्रमुख स्थान और उनके प्रतीक चिन्हों के जिर्णोद्धार या नवनिर्माण का दौर शुरू हो गया है

     

  • Bijapur News| CG News
    -क्रॉस फायरिंग में 6 माह की बच्ची सोढ़ी मंगली की मौत मामले में प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने बनाई 5 सदस्यीय जांच कमेटी
     -गोलीकांड वाले गांव मुतवंड़ि जाकर विधायक विक्रम मंडावी के नेतृत्व में परिवार से मिलेगी जांच कमेटी

     

  • Indore News| MP Crime| MP news
    -घर में अकेली थी महिला, एक युवक घर में घुसा और महिला से करने लगा छेड़छाड़
    -युवक ने कहा कि मेरे पापा ने चार शादी की अब मैं तुमसे करूँगा शादी
    -महिला ने दर्ज युवक के ख़िलाफ़ दर्ज कराई रिपोर्ट, इंदौर का है मामला

  • Bhopal Gas Tragedy|Bhopal Gas Tragedy 1984| Bhopal Gas Tragedy News 
    भोपाल गैस त्रासदी मामले में आज जिला न्यायालय में हुई सुनवाई 
    गैस त्रासदी मामले में करीब साढ़े 3 घंटे चली जिरह
    पूरे मामले की सुवाई के बाद कोर्ट ने फैसला रखा सुरक्षित
    जिला न्यायालय ने 18 जनवरी तक के लिए फैसला रखा सुरक्षित

     

  • Bilaspur News| CG News| Chhattisgarh News
    -बिलासपुर में 16 महीने बाद कांग्रेस नेता अकबर खान और पूर्व मुख्यमंत्री के करीबी पूर्व पार्षद तैयब हुसैन पर अपराध दर्ज
     -बिल्डिंग मटेरियल सप्लायर रजब अली ने दोनों की प्रताड़ना से तंग आकर कर ली थी आत्महत्या 

     

  • Bhopal News| MP News| bhopal news today
    -धर्मांतरण के काले खेल के खिलाड़ियों पर शिकंजा
    -पुलिस ने दर्ज की FIR
    -भोपाल से दूर अलग थलग खेत मे संचालित था छात्रवास
    -धर्मांतरण मामले में संचालक पर FIR
    -परवलिया थाना पुलिस ने मामला किया दर्ज

     

  • Rewa News| MP News| MP Crime news 
    -सुनसान जंगल में मिली अज्ञात महिला का शव
    -दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका
    -जांच में जुटी पुलिस

  • Khandwa News| MP News| 
    -खण्डवा की सिंधी कॉलोनी के एक घर में धमाका हुआ 
    -धमाके से घर की दीवार और खिड़ी दरवाज़े के परखच्चे उड़ गए
    -इस  ब्लास्ट से  महिला और उनका बेटा घायल हुआ है
    -दोनों को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया

  • Umaria News| MP News| Madhya Pradesh News In Hindi
    -बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में बाघ के हमले से चरवाहे की मौत
    -मानपुर बफर क्षेत्र को घटना
    -10 माह में बाघ के हमले से अब तक हुई सात मौतें

  • Rewa News| MP News| Madhya Pradesh News In Hindi
    -मुख्यमंत्री मोहन यादव के रीवा आगमन के बाद अपर कलेक्टर का हुआ तबादला
    -अपर कलेक्टर शैलेंद्र सिंह का हुआ सागर तबादला
     -सागर के अपर कलेक्टर सपना त्रिपाठी अब रीवा की होगी अपर कलेक्टर. 
    -शैलेन्द्र सिंह 2011 बैच के है आईएएस अधिकारी. तो वही 2012 बैच के आईएएस अधिकारी है सपना त्रिपाठी.

  • आगर मालवा पहुंची साध्वी ऋतुभरा नलखेड़ा
    - प्रसिद्ध मां बगलामुखी मन्दिर में किए दर्शन-पूजन
    - 11 पंडितों की उपस्थिति में विशेष हवन अनुष्ठान भी किया

  • Jagdalpur News: 
    मुख्यमंत्री विष्णु देव साय जगदलपुर स्थित मां दंतेश्वरी एयरपोर्ट पहुंचे.
     इस दौरान जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों द्वारा उनका स्वागत किया गया. 

  • Mandsaur News: 
    मध्य प्रदेश के मंदसौर में सर्दी का सितम लगातार जारी है.
    न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेंटीग्रेड दर्ज किया गया.
    अधिकतम तापमान 19 डिग्री सेंटीग्रेड रहने की संभावना है.
     नमी की वजह से जन जीवन काफी प्रभावित हुआ है, 

  • Umaria News: 
    बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व पार्क से सटे गांव में बाघ का आतंक 

    बाघ की मौजूदगी से गांव वालों में भय

    बाघ को भगाने में जुटा पार्क प्रबंधन  

  • भोपाल में बिना अनुमति के चल रहे बालिका गृह से 26 बच्चियां गायब
    - बालिकागृह में थी 68 बच्चियों के रहने की एंट्री, मिली 41 बच्चियां
    -गुजरात, झारखंड, राजस्थान, के अलावा मध्यप्रदेश के सीहोर, रायसेन, छिंदवाड़ा, बालाघाट के बच्चे थे बालिकागृह में
    - बिना अनुमति के चलने के कारण की पुलिस ने की  एफआईआर दर्ज
    - राष्ट्रीय बाल आयोग के अध्यक्ष प्रियंक कानूनगो ने भी मामले को लेकर लिखा मध्य प्रदेश की मुख्य सचिव वीरा राणा को पत्र
    - भोपाल के परवलिया थाना क्षेत्र में है बालिकागृह
     

  • भोपाल में मध्य प्रदेश कांग्रेस ने बुलाई बैठक
    - कांग्रेस आज जानेगी हारे प्रत्याशियों से हार के कारण
    - चुनाव हारे प्रत्याशियों का पीसीसी पहुंचने का सिलसिला हुआ शुरू
    - लोकसभा चुनाव को लेकर हो सकते है चर्चा
    - हर सीट की अलग से रणनीति बनेगी और उम्मीदवारों को लेकर भी मंथन किया जाएगा
    - प्रदेश प्रभारी जितेंद्र सिंह,प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी,नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार समेत कांग्रेसी नेता होंगे शामिल
    - हर लोकसभा के अलग-अलग जवाबदारी सीनियर नेताओं को दी जा सकती है
     

  • ग्वालियर में आवारा कुत्तों का आतंक जारी 
    - 24 घंटे में 76 लोगों को आवारा कुत्तों ने काटा
    - डीडी नगर ,कुंज विहार, महाराजपुरा के 42 लोगों को काटा
    - ग्वालियर में लगातार हिंसक हो रहे आवारा कुत्ते 
     

  • छतीसगढ़ प्रदेश प्रभारी ओम माथुर और डिप्टी सीएम विजय शर्मा आज मां दंतेश्वरी के दर्शन करेंगे
    - कार्यकर्ताओं से औपचारिक मुलाकात के बाद वे सीधा जगदलपुर कार्यक्रम में शामिल होंगे
    - जिला प्रशासन द्वारा मंदिर स्थल पर साफ सफाई और व्यवस्था को चाक चौबंद किया जा रहा है

  • ट्रैक्टर पलटने से तीन लोगों की मौत
    टीकमगढ़ जिले से लगी उत्तर प्रदेश की सीमा पर भीषण सड़क हादसा
    - मऊरानीपुर जतारा मार्ग पर ट्रैक्टर ट्राली पलटने से तीन किसानों की मौत
    - मूंगफली की फसल बेच कर अपने गांव वापस आ रहे थे किसान

  • भोपाल में धर्मांतरण का खेल
    - भोपाल में मिशनरियों द्वारा संचालित किया जा रहा अवैध बालगृह के निरीक्षण में खुलासा
    - बाल गृह में सड़कों से रेस्क्यू किए गए बच्चों को बिना सरकार को सूचना दिए लाया-जाता था
    - बिना लाईसेंस के चलाए जा रहे बालगृह में गुपचुप तरीके से ईसाई धर्म की करवाई जा रही थी प्रैक्टिस
    - बालगृह में 6 साल से 18 साल तक की 40 से ज़्यादा लड़कियों में अधिकांश हिंदू
    - राष्ट्रीय बाल संरक्षण आयोग के अध्यक्ष प्रियंक कानूनगो ने निरीक्षण कर दर्ज करवाई FIR
    - मुख्य सचिव को भी आयोग ने जारी किया नोटिस

  • Mahadev Satta App
    महादेव ऑनलाइन सट्टा एप्प और हवाला के आरोपी असीम दास ने फिर से पलटा बयान
    - ईडी की ओर से कोर्ट में पेश किए पूरक चालान में ईडी का दावा
    - जेल में दुबारा असीम का बयान किया गया दर्ज
    - जिसमें असीम ने कुछ लोगों के दबाव में पूर्व के बयान से मुकरने की बात कही
    - असीम ने कहा कि वकील के साथ एक व्यक्ति जेल मिलने आया था

  • MP के 14 जिलों में बारिश का अलर्ट
    - कई जिलों में छाया कोहरा ,घटी विजिबिलिटी ,यातायात प्रभावित
    - भोपाल, सीहोर,रायसेन,विदिशा, नर्मदापुरम,सागर,बैतूल, जबलपुर, कटनी, मंडला, उमरिया, डिंडौरी, शहडोल, अनूपपुर में बारिश की संभावना
    - रीवा, मऊगंज, सतना, जबलपुर, नरसिंहपुर, पन्ना, सागर, छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी, विदिशा, रायसेन, सीहोर और भोपाल जिले में कहीं कहीं गरज चमक और वज्रपात की संभावना है
    - भोपाल, उज्जैन, ग्वालियर चंबल संभाग के जिलों में, रीवा, मऊगंज, सतना, छिंदवाड़ा, मंडला, पन्ना, सागर, छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी और इंदौर जिले में कोहरे को लेकर येलो अलर्ट 

  • सिवनी में झमाझम बारिश 
    - बारिश के चलते अचानक मौसम में आई ठंडक
    - सिवनी में आज सुबह लगभग 6 बजे से रुक-रुक कर हो रही बारिश से जहां किसानों के चेहरे खिल उठे हैं 
    - वहीं खुले में रखी मक्का और धान की फसल को नुकसान हो रहा है
     

  • कांग्रेस ने विधानसभा हारे हुए प्रत्याशियों की बैठक बुलाई
    - हार की समीक्षा के साथ आने वाले लोकसभा चुनाव के लिए कार्यकर्ताओं में जोश भरने की कोशिश
    - कांग्रेस के नए प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी लेंगे बैठक
    - प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में होगी बैठक
     

     

  • छत्तीसगढ़ में कोरोना का कहर
    - प्रदेश में मिले कोरोना के 20 नए पॉजिटिव मरीज,
    - रायपुर में 7, दुर्ग से 3, गरियाबंद, रायगढ़ और बस्तर में 2- 2, धमतरी, जांजगीर चांपा, बलोदाबाजार और सारंगढ़ में 1 - 1 कोरोना मरीज की पुष्टि
    - प्रदेश में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या पहुंची 138

  • भोपाल गैस त्रासदी मामले में आज सुनवाई
    - भोपाल गैस त्रासदी मामले में आज जिला न्यायालय में होगी सुनवाई 
    - गैस त्रासदी मामले में आज सुबह 11 बजे फाइनल बहस
    - कोर्ट इस मामले पर जिरह हो सकती है कि क्या भारत में व्यापार करने वाली डाऊ केमिकल्स पर हमारे देश के कानून लागू होंगे
    - 1992 में यूनियन कार्बाइड अमेरिका को भगोड़ा घोषित किया गया था
    - इस पूरे मामले में अमेरिका के न्याय विभाग के पास सा सामान भेजे गए थे

     

  • लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने बनाई स्क्रीनिंग कमेटी
    - कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव के लिए स्क्रीनिंग कमेटी का किया ऐलान
    - 5 क्लस्टर में बांटा स्क्रीनिंग कमेटी को
    - मध्य प्रदेश से कांग्रेस विधायक जयवर्धन सिंह क्लस्टर 5 में शामिल
    -बिहार,झारखण्ड,बंगाल,असम,त्रिपुरा,मणिपुर,मिजोरम,मेघालय,नागालैण्ड,सिक्किम के क्लस्टर के होंगे सदस्य
    - एमपी के लिए रजनी पाटिल, कृष्णा अल्लवरु,परगट सिंह होंगे स्क्रीनिंग कमेटी के मेंबर
    -राज्यों को पांच क्लस्टर में बांटा कांग्रेस ने हर क्लस्टर के लिए एक - एक स्क्रीनिंग में एक चेयरमैन और दो मेम्बर बनाये गए
     

  • कांग्रेस में फेरबदल जारी, महिला कांग्रेस की कमान अलका लांबा को
    - अलका लांबा पर कांग्रेस से महिलाओं को जोड़ने की जिम्मेदारी
    - अखिल भारतीय महिला कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाई गई अलका लांबा
    - वरूण चौधरी को NSUI का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया गया
    - लोकसभा चुनाव को देखते हुए युवाओं और महिलाओ पर कांग्रेस का फोकस

  • CM डॉ. मोहन यादव आज देर शाम उज्जैन पहुंचेंगे 
    - उज्जैन में करेंगे रात्रि विश्राम 
    - 7 जनवरी को सुबह राहगीरी में आम जन के बीच होंगे
    - वह देश के सबसे पहले स्वस्थ एवं स्वच्छ फूड स्ट्रीट "प्रसादम" का केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री के साथ शुभारंभ करेंगे
    - कलेक्टर ने किया कार्यक्रम स्थल "प्रसादम" क्षेत्र का निरीक्षण
     

  • मुख्यमंत्री विष्णु देव साय आज बस्तर, दुर्ग और धमतरी जिले के दौरे पर
    - सीएम साय दोपहर 12 बजे बस्तर में आयोजित संभाग स्तरीय कार्यकर्ता सम्म्मेलन में होंगे शामिल
    - उसके बाद दुर्ग जाएंगे सीएम साय, यहां भी कार्यकर्ता सम्मेलन में होंगे शामिल
    - शाम 6:30 बजे धमतरी के परसवानी गांव भी जाएंगे
    - यहां स्थानीय कार्यक्रम के बाद रात 9 बजे वापस पहुना पहुंचेंगे सीएम साय

  • आज इंदौर में राज्यपाल मंगुभाई पटेल 
    - विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम में होंगे शामिल
    - इंदौर के ग्राम मांगलिया में होगा विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम का आयोजन
    - राज्यपाल मंगुभाई पटेल दोपहर 12:30 बजे मांगलिया से देवास के लिए रवाना होंगे

     

  • आज दिल्ली दौरे पर CM मोहन यादव
    - मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव आज दिल्ली में
    - पार्टी नेताओं और केंद्रीय मंत्रियों से करेंगे मुलाकात
    - राज्य के विभिन्न मुद्दों पर होगी चर्चा
    - निगम मंडल में नियुक्तियों को लेकर भी होगी चर्चा
    - लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर लेंगे मार्गदर्शन
     

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link