MP News LIVE Update: मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ में महिलाओं ने की बपंर वोटिंग, नतीजों को लेकर चिंतित हुई बीजेपी-कांग्रेस

शिखर नेगी Mon, 20 Nov 2023-11:58 pm,

Live MP News Today 20 November 2023: आज यानी 20 नवंबर 2023 को देश-दुनिया की हर बड़ी खबर के साथ मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ की पल-पल की अपडेट पाने के लिए Zee MPCG ( www.zeempcg.com ) का लाइव ब्लॉग पढ़ें.

Live MP News Today 20 November 2023: मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में होने वाले विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) को लेकर सियासी बाजार गर्म हो चुका है. हम आपको बताने जा रहे हैं Zee MPCG के लाइव ब्लॉग में एमपी छत्तीसगढ़ की राजनीति, क्राइम के साथ हर छोटी बड़ी खबरें. इसके अलावा देश दुनिया की हर छोटी बड़ी खबर जानने के लिए हमारा लाइव ब्लॅाग पढ़ें.

नवीनतम अद्यतन

  • Narmadapuram News: 
    सतपुड़ा टाइगर रिजर्व में पर्यटकों को जंगल सफारी के दौरान दिखाई दिया टाइगर का परिवार.
    टाइगर का परिवार देख पर्यटक हुए रोमांचित

  • Neemuch News: 
    रतनगढ़ बस स्टैंड पर जोरदार एक्सीडेंट.
    एक्सीडेंट में 9 लोग हुए घायल. 

  • Neemuch News: 
    सिरखेड़ा में खेत के रास्ते को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष.
    लाठी डंडों से एक दूसरे पर हमला, दोनो पक्षों के 13 लोग हुए घायल. 

  • Shajapur News: 
    नील गाय सामने आने से बाइक का बिगड़ा संतुलन.
    पत्नी और दो बेटियां हुई घायल

  • Korba News:
    कोरबा जिले छुरी के में एक बंद पड़े ढाबा पर पड़ा छापा.
    लगभग 16000 लीटर पेट्रोल-डीजल जब्त.

  • Vidisha News:
    विदिशा जिले के पांचो कांग्रेस प्रत्याशियों ने जाफर खेड़ी पहुंचकर स्ट्रांग रूम का किया निरीक्षण.
    विदिशा कांग्रेस प्रत्याशियों ने सीएम पर गड़बड़ करने की जताई आशंका.

     

  • Korba News: 
    पार्किंग को लेकर मॉल के गार्ड ने की युवती की पिटाई.
    युवती आई थी मॉल स्थित थिएटर में मूवी देखने.
    युवती की पिटाई से जमकर मचा हंगामा.
    युवती ने दी परिजनों को घटना की सूचना.

     

  • Ujjain News: 
    कार्तिक माह में भगवान महाकाल की नगर भ्रमण पर पहली सवारी निकली.
    महाकाल महाराज ने भक्तों को श्री मनमहेश रूप में दिए दर्शन.
    अपनी प्रजा का हाल जानने समय समय पर निकलते हैं महाकाल.

  • Jagdalpur News: 
    जगदलपुर 3 लेयर में स्ट्रॉन्ग रूम की सुरक्षा कर रहे जवान.
    3 दिसंबर को प्रदेश भर में होगी मतगणना. 

  • Gwalior News: 
    ग्वालियर में युवती के अपहरण पर सियासत.
    कांग्रेस ने कहा एमपी में कानून व्यवस्था ध्वस्त है गृह मंत्री इस्तीफा दें.
    इस पर बीजेपी ने कहा कि जल्द ही आरोपी पुलिस के गिरफ्त में होगा. 

  • Janjgir Champa Crime: 
    मामूली सी बात पर कातिल बनी बहू.
    सास को उतारा मौत के घाट. 
    पुलिस ने बहू को किया गिरफ्तार  

     

  • Shivpuri News: 
    शिवपुरी के चकरामपुर में दो पक्षों में विवाद का मामला. 
    चार थानों की टीमों ने 14 आरोपियों को किया गिरफ्तार . 

  • MP Election e-polling
    - एमपी में मतदान कौन पहुंचा रहा व्यवधान,रिपोलिंग पर सियासी तकरार
    - समूचे एमपी में पूरी तरह से शांति पूर्वक मतदान न हो पाया
    - मतदान में व्यवधान की बानगी कई जगह से सामने आई
    - कांग्रेस ने बीजेपी हार के डर से गुंडागर्दी और मशनरी के दुरुपयोग में जुटी हुई है.

  • Indore khajrana mandir
    इंदौर के खजराना गणेश मंदिर पर परंपरागत अन्नकूट का आयोजन किया गया। यह आयोजन दीपावली के अगले दिन से देवउठनी ग्यारस के बीच किया जाता है। इसमें इंदौर कलेक्टर आलिया राजा टी पुलिस कमिश्नर मकरंद देवस्कर के साथ सैकड़ो श्रद्धालुओं शामिल हुए जिसमें उन्होंने भगवान गणेश को 56 भोग भी लगाया और साथ ही अन्नकूट की प्रसादी ग्रहण की।

     

  • Datia Road Accident
    दतिया जिले के थाना जिगना अंतर्गत ग्राम पठारी के पास अनियंत्रित होकर बोलोरो गाड़ी पुलिया के नीचे गिर गई, घटना में गाड़ी में सवार 11 लोग घायल हो गए. गाड़ी पूरी तरीके से क्षतिग्रस्त हो गई. पुलिस ने सभी घायलों को दतिया जिला अस्पताल भर्ती कर दिया गया है. गाड़ी में सवार सभी घायल ग्राम चिराई जिला दतिया के रहने वाले हैं.

  • Rajgarh 10th class student suicide
    - राजगढ़ में दसवीं कक्षा के छात्र ने लगाई फांसी
    - 16 साल के नाबालिक ने घर पर परदे के कपड़े से फांसी लगाकर दी जान
    - राजगढ़ तिलक मार्ग में दादी के साथ रहता था नाबालिक
    - फांसी लगाने का कारण साफ नहीं हो पाया पुलिस जांच में जुटी।

  • Chhattisgarh CM candidte
    मुख्यमंत्री के चेहरे को लेकर पीसीसी चीफ दीपक बैज का बयान- हमारी सरकार बन रही है. उसके बाद विधायक दल की बैठक में निर्णय लिया जाएगा. अंतिम फैसला आलाकमान का है.

  • bhopal dengue case
    - राजधानी में डेंगू का डेरा
    - भोपाल में डेंगू मच्छर का डंक रुकने का नाम नहीं ले रहा है
     - राजधानी में डेंगू पॉजिटिविटी रेट चिंता बढ़ाने वाला है.
     - इस भोपाल में डेंगू मरीजों की संख्या बढ़कर 738 हुई.
    - सर्वे में हर सौ में से 10 फीसदी के लगभग घरों में मिल रहा लार्वा

  • Chhattisgarh women voting
    छत्तीसगढ़ में न सिर्फ महिला वोटर, पुरुष वोटरों से ज्यादा है, बल्कि मतदान भी महिला वोटरों ने पुरुष वोटर्स के मुकाबले ज्यादा किया है. 50 से ज्यादा ऐसी सीटें हैं जहां महिला वोटर्स ने पुरषों के मुकाबले ज्यादा वोटिंग की है. खास बात ये भी है कि जिन सीटों पर महिलाओं ने बंपर वोटिंग की है वहां ज्यादातर सीटों पर मतदान प्रतिशत 80 फीसदी के आसपास या उससे भी ज्यादा है.

  • MP sickle cell test for babies
    - प्रदेश में जन्म लेने वाले शिशुओ की सिकलसेल जांच अनिवार्य
    - जिससे मेटाबोलिक डिसऑर्डर और एनीमिया की हो सके जांच
    - एनएचएम ने जारी किया निर्देश
    - एमपी में जन्म लेने वाले शिशुओ की सिकलसेल जांच अनिवार्य
    - जिससे मेटाबोलिक डिसऑर्डर और एनीमिया की हो सके जांच
    - सिकलसेल एनीमिया खून की गंभीर बीमारी.

  • Dhar News
    धार जिले के धरमपुरी में नर्मदा नदी तट स्थित शीतला माता घाट के पास एक युवक नहाने के दौरान लापता हो गया. घटना कल शाम की बताई जा रही है, पूरी घटना एक मस्जिद में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। जहा एक युवक नहाने के दौरान गहरे पानी में चले गया.

  • Dhar live death video
    धार जिले के धरमपुरी में नर्मदा नदी तट स्थित शीतला माता घाट के पास एक युवक नहाने के दौरान लापता हो गया घटना कल शाम की बताई जा रही है. पूरी घटना एक मस्जिद में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. जहां एक युवक नहाने के दौरान गहरे पानी में चले गया.

  • Vidisha Fire News
    देर रात जतरा पूरा के वार्ड क्रमांक 2 में कच्चे मकान में आग लगने का मामला सामने आया. मकान में दो मवेशी बंधे हुए थे, जो आग से झुलस गए. आग किन कारणों से लगी है, इस बात की जानकारी अभी प्राप्त नहीं हो पाई हैं. स्थानीय लोगों ने बताया कि आग लगने का कारण पटाखे रॉकेट हो सकता है.

     

  • Budhni hospital death
    - बुधनी के सरकारी अस्पताल में महिला की मौत के बाद परिजनों का हंगामा जारी
    - अस्पताल प्रबंधन पर लगाया लापरवाही का आरोप
    - बुधनी के सरकारी अस्पताल में महिला की मौत के बाद परिजनों ने हंगामा किया
    - मृतक महिला के परिजनों ने अस्पताल के डॉक्टर और स्टाफ पर इलाज के दौरान लापरवाही के आरोप लगाए है.

  • jashpur Chhath News
    जशपुर जिले में आज सुबह उगते सूर्य को अर्घ्य देकर छठ व्रतियों ने छठ पूजा सम्पन्न किया, इस दौरान जिले के छठ घाटों पर भारी संख्या में छठ महापर्व मनाने वाले श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी थी. दरअसल 2 दिन पूर्व नहाय खाय से शुरु हुआ आस्था का महापर्व 3 दिनों तक चलता है इस दौरान छठ व्रतियों द्वारा विशेष तरीके से पूजा पाठ कर डूबते और उगते सूर्य को जल अर्पित किया जाता है.

  • Collectorate and Tehsil work
    - आज से कलेक्ट्रेट और तहसील के कामकाज में आएगी तेजी
    - महीने भर से चुनाव के कारण कामकाज था प्रभावित 
    - जिले में राजस्व संबंधी हजारों मामले लंबित
    - ज्यादातर अधिकारी कर्मचारी चुनाव ड्यूटी से हुए फ्री..

     

  • Ind vs Australia match 2023

    -  छत्तीसगढ़ में खेला जाएगा T-20
    - 1 दिसंबर को खेला जाएगा T-20 मैच
    - शहीद वीर नारायण सिंह स्टेडियम में होगा मैच
    -  भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होगा मैच.....

  • Congress News mp election
    - कांग्रेस में कार्रवाई का दौर शुरू
    - पार्टी विरोध काम करने वाले शाजापुर जिला अध्यक्ष को नोटिस, जबकि ब्लॉक अध्यक्ष पार्टी से बर्खास्त
    - विधानसभा में पार्टी औऱ पार्टी प्रत्याशी में बत्ती देने वालो में बत्ती देने का दौर शुरू
    - टिकिट वितरण से नाराज शाजापुर जिला अध्यक्ष के समर्थकों ने कमलनाथ के आवास पर खूब गदर काटी.
    - अब वोटिंग खत्म होते ही गाज गिरने का दौर शुरू.

  • chhath puja end
    - सूर्य को अर्घ्य देने के साथ ही महापर्व छठ का समापन हुआ.
    - समूचे मध्य प्रदेश में देखी जाएगी छठ की छटा
    - पवित्र जलाशयों पर लगा लोगों का जमघट..

     

  • Ind vs aus Final world cup 2023
     टीम इंडिया का वर्ल्ड कप 2023 जीतने का सपना टूट गया है. अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 6 विकेट से हरा दिया.  

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link