MP Nikay Chunav Result 2022 Live: रतलाम और देवास में लहराया बीजेपी का परचम, जानिए हार-जीत का अंतर
मध्य प्रदेश निकाय चुनाव के रिजल्ट का इंतजार अब खत्म हो गया है. EVM में बंद प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला आज हो जाएगा. देवास, रतलाम के नतीजों पर सबकी नजर है. हम आपको दे रहे हैं पल-पल की अपडेट...
MP Nikay Chunav 2022 Live : मध्य प्रदेश निकाय चुनाव के रिजल्ट का इंतजार अब खत्म हो गया है. EVM में बंद प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला आज हो जाएगा. देवास, रतलाम के नतीजों पर सबकी नजर है. हम आपको दे रहे हैं पल-पल की अपडेट...
नगर निगम | कांग्रेस | बीजेपी | कौन जीता |
रतलाम | मयंक जाट | प्रह्लाद पटेल | बीजेपी के प्रहलाद पटेल जीते |
देवास | विनोदिनी रमेश व्यास | गीता अग्रवाल | बीजेपी की गीता अग्रवाल जीतीं |
नवीनतम अद्यतन
देवास में बीजेपी की मेयर प्रत्याशी गीता दुर्गेश अग्रवाल जीत गई है. उन्होंने कांग्रेस की विनोदनी रमेश व्यास को भारी मतों से मात दे दी है.. 6वां राउंड खत्म होने तक बीजेपी को 47,256 मतों की लीड मिल गई थी.
रतलाम नगर निगम में भाजपा का कब्जा. भाजपा के महापौर प्रत्याशी प्रहलाद पटेल ने कांग्रेस के मयंक जाट को हराया.
रतलाम के इन वार्डों में निर्दलीय की जीत
वार्ड 4 देवकन्या मुकेश मीणा 130 वोटों से निर्दलीय चुनाव जीत गई
वार्ड 11 बलराम भट्ट निर्दलीय 470 वोटों से जीत गए
वार्ड 37 में वसीम अली 655 वोटों से चुनाव जीत गएरतलाम के इन वार्डों में कांग्रेस जीती
वार्ड 47 कांग्रेस के नासिर कुरेशी 399 वोटों से जीते
वार्ड 35 कांग्रेस की नीलोफर भी 10 वोटों से जीती.
वार्ड 48 कांग्रेस के शांतिलाल वर्मा 590 वोट से जीते.
वार्ड 46 कांग्रेस के कमरुद्दीन कछवाया 1000 वोटों से जीते.
वार्ड 14 से कांग्रेस की मनीषा व्यास 343 वोटों से जीती.
वार्ड 44 पार्टी कांग्रेस की मीनाक्षी सेन 525 वोटों से जीती.
वार्ड 1 कांग्रेस की भावना पर पेमाल 1000 वोटों से जीती.
वार्ड 38 से कांग्रेस के वाहिद अली जीते.रीवा में कौन किस वार्ड से जीता
वार्ड 5- पिंकी संजय दायमा, बीजेपी
वार्ड 3- बिंदू राज वर्मा, निर्दलीय
वार्ड 7- मुस्तफा अहमद,बीजेपी
वार्ड 12- राजेश यादव, बीजेपी
वार्ड 16- गणेश पटेल, बीजेपी
वार्ड 22- सोनू रुपेश वर्मा, निर्दलीय
वार्ड 25- मनीष सेन, बीजेपी
वार्ड 26- रवि जैन, बीजेपीरतलाम में 5वें राउंड पूरे होने पर भाजपा के मेयर प्रत्याशी प्रह्लाद पटेल 5877 से आगे चल रहे है.
देवास में बीजेपी की बढ़त 35 हजार पार
देवास नगर निगम के महापौद पद की भाजपा प्रत्याशी गीता अग्रवाल को अब तक 64 हजार 50 वोट मिले हैं. वहीं कांग्रेस प्रत्याशी को 29 हजार 47 वोट मिले. इस तरह बढ़त 35 हजार वोट की हो गई है.देवास महापौर पद अपडेट
भाजपा की गीता अग्रवाल
49158कांग्रेस की विनोदिनी व्यास
21959लीड- 27199 भाजपा महापौर प्रत्याशी
कुल 85969 वोट की गिनती हुई
देवास में भाजपा जीत की ओर
देवास में बीजेपी महापौर प्रत्याशी गीता अग्रवाल जीत की ओऱ बढ़ गई है. उन्हें लगभग 33 हजार 897 वोट मिले है. वहीं कांग्रेस प्रत्य़ाशी को 13 हजार 916 वोट ही मिले थे.तीसरे राउंड में भाजपा के प्रहलाद पटेल लगभग 2700 वोट से आगे चल रहे है
रतलाम में जानिए कौन कहा जीता
वार्ड नंबर 36 भाजपा की स्मिता राजेश महेश्वरी 113 वोट से जीती
वार्ड नंबर 40 से भाजपा के धर्मेंद्र व्यास 464 वोटों से जीती
वार्ड क्रमांक 49 से भाजपा की सपना त्रिपाठी 1000 वोटों से जीती
वार्ड क्रमांक 27 भाजपा की से मंजू संजय कसेरा 750 वोटों से जीती
वार्ड नंबर 46 कांग्रेस के कमरुद्दीन कछवाया 1000 वोटों से जीतेरतलाम में भाजपा 6 वार्डों में जीत चुकी हैं, वहीं 6 वार्डों में आगे चल रही हैं. कांग्रेस ने दो वार्डों में कब्जा किया है.
देवास में 16 पर बीजेपी आगे
देवास में भाजपा 45 वार्डों में से 16 वार्डों में लीड कर रही है, वहीं, कांग्रेस 9 वार्ड में आगे चल रही है.देवास से बीजेपी की महापौर प्रत्याशी गीता दुर्गेश अग्रवाल को 15527 वोट मिले है, वहीं कांग्रेस को 6808 मत मिले है. यानी बीजेपी पहले राउंड में करीब 8719 से आगे चल रही है.
देवास में भाजपा को बढ़त
देवास में भाजपा की महापौर प्रत्याशी गीता अग्रवाल को 15,527 वोट मिले हैं, जबकि कांग्रेस की विनोदनी व्यास को 6,808 वोट ही मिले है.देवास में तीसरा राउंड हुआ...
वार्ड क्र 36 से अमरीन वसीम हुसैन आगे
वार्ड 37 से वर्षा उमेश कहार आगे
वार्ड 38 दिव्या नितिन यादव आगे
वार्ड 49 बाली घोसी आगे
वार्ड 40 संजय कहार आगेवार्ड 19 में निर्दलीय आगे
वार्ड 23 में निर्दलीय प्रत्याशी उमेश चौधरी आगे
---
वार्ड 30 से शीतल गेहलोत आगे
वार्ड 31 विकास जाट आगे
वार्ड 32 निधी प्रवीण वर्मा आगे
वार्ड 33 ममता बाई यादव आगे
वार्ड 34 से राम यादव आगे
वार्ड 35 से सन्तोष पंचोली आगे
--
1वार्ड क्रमांक बीजेपी आगे
2 वार्ड क्रमांक में बीजेपी आगे
3 वार्ड क्रमांक 3 बीजेपी आगे
रतलाम जिले के जावरा नगर पालिका के चुनाव में सत्ताधारी दल भाजपा को करारा झटका लगा है. यहां 15 वार्ड पार्षदों में से नौ पर कांग्रेस, चार पर भाजपा और दो निर्दलीय प्रत्याशियों ने जीत दर्ज कराई है.
देवास: तीसरा राउंड अपडेट
वार्ड 36 से अमरीन वसीम हुसैन आगे
वार्ड 37 से वर्षा उमेश कहार आगे
वार्ड 38 दिव्या नितिन यादव आगे
वार्ड 49 बाली घोसी आगे
वार्ड 40 संजय कहार आगे
वार्ड 19 में निर्दलीय आगे
वार्ड 23 में निर्दलीय प्रत्याशी उमेश चौधरी आगे
वार्ड 30 से शीतल गेहलोत आगे
वार्ड 31 विकास जाट आगे
वार्ड 32 निधी प्रवीण वर्मा आगे
वार्ड 33 ममता बाई यादव आगे
वार्ड 34 से राम यादव आगे
वार्ड 35 से सन्तोष पंचोली आगे
वार्ड 1 क्रमांक बीजेपी आगे
वार्ड 2 क्रमांक में बीजेपी आगे
वार्ड 3 क्रमांक 3 बीजेपी आगेरतलाम 25 वार्डों के रुझान
दूसरे राउंड में भाजपा के प्रहलाद पटेल 2258 वोट से आगे
भाजपा: 12वार्ड में आगे
निर्दलीय: 2वार्ड में आगे
कांग्रेस: 4 वार्ड में आगेरतलाम में बीजेपी आग
पहला राउंड में भाजपा महापौर प्रत्याशी को 14363 मत, वहीं कांग्रेस प्रत्याशी को 13061 मत मिले हैं. इस तरह 1302 मतों से आगे हैं.देवास में बीजेपी आगे
नगर निगम की मतगणना में पार्षद में भाजपा के 16 कांग्रेस के 9, और 7 निर्दिलीय आगे चल रहे है. भाजपा की महापौर गीता अग्रवाल शुरू रुझान में भी 638 मतो से आगे चल रही है.देवास में बीजेपी से आगे कांग्रेस
देवास नगर निगम की मतगणना की शुरुआती गिनती में 48 पार्षद में से नौ वार्ड में भाजपा आगे निकल गई है. 14 स्थानों पर कांग्रेस को बढ़त है.देवास में भारतीय जनता पार्टी 1285 मतों से आगे चल रही है
देवास में बीजेपी प्रत्याशी गीता अग्रवाल आगे चल रही हैं.
पहले राउंड की गिनती के बाद भाजपा महापौर प्रत्याशी प्रह्लाद पटेल 3000 वोटों से आगे चल रहे हैं. करीब 25 वार्डों में भाजपा के प्रत्याशियों ने भी बढ़त बनाई है.
देवास नगर निगम : भाजपा 1500 मतों से आगे
पोस्टर बैलेट में भाजपा आगे भाजपा 99 और कांग्रेस को 82 मिले है.
रतलाम नगर निगम चुनाव वोटिंग- बीजेपी आगे
भारतीय जनता पार्टी महापौर उम्मीदवार - 2320
कांग्रेस महापौर पद उम्मीदवार - 1858
भारतीय जनता पार्टी 462 मतों से आगेरतलाम में पहला रुझान सामने आ गया है, जहां बीजेपी आगे बढ़ते हुए दिखाई दे रही है.
दूसरे चरण की मतगणना पर कांग्रेस रखेगी नज़र
दूसरे चरण की मतगणना शुरू हो गई है. खबर आ रही है कि कांग्रेस की टीम मतगणना पर नजर रखेगी. पीसीसी चीफ कमलनाथ अपने निवास से ही पांचों नगर निगम की मतगणना की जानकारी लेंगे. वहीं मतगणना में गड़बड़ी को लेकर कमलनाथ पहले ही आशंका जता चुके हैं. अलग-अलग नगर निगमों में मॉनिटरिंग के लिए कांग्रेस ने नेताओं को तैनात किया है.देवास में 6 प्रत्य़ाशी मैदान में
देवास नगरीय निकाय चुनाव में पांच से आठ राउंड रहेंगे. नौ कक्षों में कुल 45 टेबलें लगाई गई हैं. यहां कांग्रेस भाजपा सहित महापौर पद के लिए 6 प्रत्याशी मैदान में है.शुरुआती रुझान 10 बजे तक
रतलाम में मतगणना के लिए 49 टेबल लगाईं गई है. जहां 6 से 7 राउंड में काउंटिंग होगी. वहीं रतलाम में महापौर पद के लिए 7 प्रत्याशी मैदान में हैं. शुरआती रुझान 10 बजे तक आने की उम्मीद हैं.पहले डाक मतपत्रों की होगी गिनती
मतगणना में सबसे पहले डाक मतपत्रों की गिनती शुरू होगी फिर ईवीएम से मतों की गणना की जाएगी. चुनाव परिणामों की घोषणा के साथ ही आज से आचार संहिता खत्म हो जाएगी.गौरतलब है कि सीएम शिवराज सिंह चौहान नगर निगम चुनाव में भाजपा प्रत्याशी प्रह्लाद पटेल के समर्थन में रोड शो भी किया था. यहां सीएम शिवराज सिंह चौहान ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि रतलाम की जनता मेरे रोम-रोम में बसी है. अब देखना होगा कि रतलाम की जनता क्या वाकई सीएम पर भरोसा करती है.
देवास में इनमें कांटे की टक्कर
वहीं देवास नगर निगम महापौर की कुर्सी के लिए भाजपा की गीता अग्रवाल और कांग्रेस की विनोदिनी व्यास में मुकाबला है.महापौर पद के लिए इनमें है मुकाबला
रतलाम में महापौर के पद के लिए बीजेपी से प्रहलाद पटेल तो वहीं कांग्रेस से मयंक जाट आमने-सामने है.रतलाम शहर के 49 में से 48 वार्डों के लिए मतगणना के 11 बजे तक परिणाम साफ हो जाएंगे. वार्ड 30 में निर्विरोध निर्वाचन के चलते सिर्फ महापौर के मतों की गणना होगी. यहां भाजपा की शबाना खान निर्वाचित हो चुकी हैं.
रतलाम में बारिश के बीच मतगणना
आज निकाय चुनाव के दूसरे व अंतिम चरण के मतदान होना है. सुबह से पुलिसकर्मी ने अपनी सुरक्षा व्यवस्था तैनात कर दी है. साइंस एंड आर्ट्स कॉलेज के में रोड को बंद कर दिया है. ट्रैफिक आज पूरे दिन इस मार्ग का डायवर्ट रहेगा. इस कॉलेज के बाहर भी नो ट्रैफिक जोन बना दिया है. कोई वाहन यहां तक नहीं आ सकेगा. वहीं 9 बजे से यहां मतगणना शुरू हो जाएगी.बारिश की हल्की फुआर सुबह से शुरू हो गयी है. बारिश की संभावना है हालांकि मतगणना स्थल और यहां आने वाले कर्मचारियों के लिए बनाए मार्ग पर बारिश के लिए व्यवस्था की गई है. बारिश से कोई रुकावट न आये इसके लिए टेंट भी इस एंट्री मार्ग पर लगाये गये है.