MP Nikay Chunav Result 2022 Live : रीवा में कांग्रेस के अजय मिश्रा की जीत, कटनी में निर्दलीय प्रीति सूरी ने जीता चुनाव

Jul 20, 2022, 16:38 PM IST

मध्य प्रदेश निकाय चुनाव के रिजल्ट का इंतजार अब खत्म हो गया है. EVM में बंद प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला आज हो जाएगा. कटनी, रीवा के नतीजों पर सबकी नजर है. हम आपको दे रहे हैं पल-पल की अपडेट. कटनी में बीजेपी की ज्योति दीक्षित मैदान में हैं तो कांग्रेस से श्रेया खंडेलवाल ने चुनाव लड़ा है.

MP Nikay Chunav 2022 Live : मध्य प्रदेश निकाय चुनाव के रिजल्ट का इंतजार अब खत्म हो गया है. EVM  में बंद प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला आज हो जाएगा. कटनी, रीवा के नतीजों पर सबकी नजर है. हम आपको दे रहे हैं पल-पल की अपडेट...

नवीनतम अद्यतन

  • रीवा के सभी वार्डों के नतीजे 
    01 निर्दलीय, 02 भाजपा, 03 भाजपा, 04 कांग्रेस, 05 भाजपा, 06 कांग्रेस, 07 भाजपा, 08 कांग्रेस, 09 भाजपा, 10 भाजपा, 11 कांग्रेस, 12 भाजपा, 13 निर्दलीय, 14 कांग्रेस, 15 कांग्रेस, 16 भाजपा, 17 भाजपा, 18 भाजपा, 19 भाजपा, 20 भाजपा, 21 निर्दलीय, 22 निर्दलीय, 23 कांग्रेस, 24 भाजपा, 25 कांग्रेस, 26 कांग्रेस, 27 कांग्रेस, 28 निर्दलीय, 29 भाजपा, 30 निर्दलीय, 31 कांग्रेस, 32 भाजपा, 33 कांग्रेस, 34 कांग्रेस, 35 भाजपा, 36 भाजपा, 37 कांग्रेस, 38 भाजपा, 39 कांग्रेस, 40 निर्दलीय, 41 निर्दलीय, 42 निर्दलीय, 43 निर्दलीय, 44 कांग्रेस, 45 कांग्रेस

    भाजपा को 18 वार्डों में जीत मिली 
    कांग्रेस को 17 वार्डों में जीत मिली 
    10 निर्दलीय पार्षद भी जीते 

    नगर निगम में परिषद बनाने के लिए निर्दलीय निभाएंगे अहम भूमिका 

    रीवा में महापौर पद पर कांग्रेस ने अजय मिश्रा बाबा ने जीत दर्ज की है. उन्होंने बीजेपी के प्रबोध व्यास को हराया है. 

  • कटनी में निर्दलीय प्रत्याशी प्रीति सूरी पहली बार महापौर बनी 
    बीजेपी की ज्योति दीक्षित दूसरे नंबर पर रही 
    कांग्रेस की श्रेया खंडेलवाल तीसरे नंबर पर रही 

    रीवा में 24 साल बाद कांग्रेस की वापसी 
    कांग्रेस के अजय मिश्रा बाबा चुनाव जीतकर महापौर बने 
    बीजेपी के प्रबोध व्यास दूसरे नंबर पर रहे 

  • कटनी में निर्दलीय महापौर प्रत्याशी प्रीति सूरी ने चुनाव जीता लिया है. वह प्रदेश के सभी नगर निगमों में निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर महापौर का चुनाव जीती हैं. प्रीति सूरी बीजेपी से बागी होकर मैदान में उतरी थी और उन्होंने बीजेपी की ज्योति दीक्षित को चुनाव हरा दिया. प्रीति सूरी 2 बार भाजपा से पार्षद रही हैं. टिकट न मिलने पर ये निर्दलीय मैदान में उतरीं थी. 

  • कटनी नगर निगम में निर्दलीय प्रत्याशी प्रीति संजीव सूरी की जीत तय
    अंतिम राउंड की हो रही है मतगणना 
    52 वोटों से आगे चल रही हैं निर्दलीय प्रत्याशी प्रीति सूरी 

     

  • रीवा महापौर चुनाव तेरहवे और अंतिम चरण की गिनती पूरी
    कांग्रेस से मेयर प्रत्यासी अजय मिश्रा बाबा - कुल मत - 47987
    बीजेपी से मेयर प्रत्यासी प्रबोध व्यास - कुल मत -37709

    कांग्रेस की 10278 वोटों से हुई जीत

  • कटनी नगर निगम में निर्दलीय प्रत्याशी प्रीति संजीव सूरी की जीत तय हो गई है. वह भाजपा से बागी होकर निर्दलीय चुनाव मैदान में उतरी थी. 

  • कटनी में निर्दलीय प्रत्याशी बीजेपी-कांग्रेस से आगे 
    निर्दलीय प्रत्याशी प्रीती सूरी 5200 वोटों से आगे चल रही है.

    कटनी नगर निगम में बीजेपी बना सकती है परिषद 
    कटनी नगर निगम महापौर के चुनाव में भले ही बीजेपी पीछे चल रही है लेकिन पार्टी नगर निगम में परिषद बना सकती है 
    कटनी में बीजेपी के 27 प्रत्याशी आगे चल रहे हैं
    कांग्रेस 15 पार्षद प्रत्याशी आगे चल रहे हैं 
    तीन निर्दलीय प्रत्याशी आगे चल रहे हैं 

  • रीवा महापौर चुनाव में बीजेपी की हार, लेकिन नगर निगम में परिषद बनाने की तरफ भाजपा 
    रीवा के 45 वार्डो में से 38 वार्डों का आया रिजल्ट 7 वार्डों का रिजल्ट आना रह गया बाकी 
    भाजपा 17 
    कांग्रेस 14 
    निर्दलीय 7 

    कटनी में निर्दलीय प्रत्याशी बीजेपी-कांग्रेस से आगे 
    निर्दलीय प्रत्याशी प्रीती सूरी 5000 हजार वोटों से आगे चल रही है.

  • कटनी में निर्दलीय प्रत्याशी बीजेपी-कांग्रेस से आगे 
    निर्दलीय प्रत्याशी प्रीति सूरी 43969
    भाजपा प्रत्याशी ज्योति दीक्षित 38732
    कांग्रेस प्रत्याशी श्रेहा खंडेलवाल 21308

  • कटनी महापौर चुनाव 
    कटनी में बीजेपी की ज्योति दीक्षित और निर्दलीय प्रत्याशी प्रीति सूरी के बीच कड़ा मुकाबला दिख रहा है, निर्दलीय प्रीति सूरी आगे चल रही हैं, लेकिन बीजेपी प्रत्याशी भी ज्यादा पीछे नहीं है. ऐसे में यहां मुकाबला आखिरी राउंड तक जाने की पूरी उम्मीद है. 

  • बड़ी खबरः रीवा में कांग्रेस के महापौर प्रत्याशी अजय मिश्रा 8953 वोट से चुनाव जीते, बीजेपी प्रत्याशी प्रबोध व्यास को हराया. 25 साल बाद रीवा में फिर से बना कांग्रेस का महापौर. 

  • रीवा पांचवे चरण की गिनती पूरी 
    कांग्रेस को 39396 कुल वोट 
    भाजपा को 30416 कुल वोट 
    कांग्रेस की बढ़त 8953
  • कांग्रेस से रीवा महापौर के प्रत्याशी करीब 9000 वोट से जीत की दर्ज, आधिकारिक घोषणा होना शेष, 25 साल बाद रीवा में जनता ने चुना कांग्रेस पार्टी का महापौर।

  • रीवा से कांग्रेस महापौर प्रत्याशी अजय मिश्रा की जीत तय, अंतिम राउंड की मतगणना जारी, करीब 7000 वोटों से चल रहे आगे, कार्यकर्ताओं में उत्साह

  • कांग्रेस के राज्यसभा सांसद राजमणि पटेल के बेटे रीवा नगर निगम में पार्षद का चुनाव हारे
    रीवा महौपार चुनाव में कांग्रेस के अजय मिश्रा चल रहे हैं आगे 

    कटनी महापौर चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी प्रीती सूरी आगे, लेकिन नगर निगम वार्डों के नतीजों में बीजेपी आगे 
    निर्दलीय प्रत्याशी प्रीति सूरी 25696
    भाजपा प्रत्याशी ज्योति दीक्षित 23054
    कांग्रेस प्रत्याशी श्रेहा खंडेलवाल 13271

  • रीवा में कांग्रेस के अजय मिश्रा की बढ़त बढ़ती जा रही है. वे बीजेपी प्रत्याशी प्रबोध व्यास से 10 हजार वोटों से आगे चल रहे हैं. 
    कटनी में निर्दलीय प्रत्याशी प्रीती सूरी भी बीजेपी और कांग्रेस प्रत्याशियों से आगे चल रही हैं. 

  • कटनी नगर निगम चुनाव 

    कटनी में 26 बीजेपी पार्षद आगे

    11 कांग्रेस आगे

    8  में अन्य  आगे

  • कटनी में निर्दलीय प्रत्याशी बीजेपी-कांग्रेस से आगे 
    निर्दलीय प्रत्याशी प्रीती सूरी 19274
    भाजपा प्रत्याशी ज्योति दीक्षित 16806
    कांग्रेस प्रत्याशी श्रेहा खंडेलवाल 9410

    रीवा कांग्रेस प्रत्याशी अजय मिश्रा बाबा की निर्णायक बढ़त, कांग्रेस करीब 10 हजार मतों से आगे, आखरी राउंड की गिनती बाकी. 

  • रीवा कांग्रेस प्रत्याशी अजय मिश्रा बाबा करीब 10 हजार मतों से आगे, आखरी राउंड की गिनती बाकी

  • कटनी नगर निगम महापौर पहला राउंड कम्प्लीट, सेकेंड राउंड की मतगणना जारी
    पहले राउंड में निर्दलीय प्रत्याशी बीजेपी-कांग्रेस से आगे 
    निर्दलीय प्रत्याशी प्रीती सूरी 17680
    भाजपा प्रत्याशी ज्योति दीक्षित 15184
    कांग्रेस प्रत्याशी श्रेया खंडेलवाल 8682

    रीवा में कांग्रेस प्रत्याशी अजय मिश्रा बाबा 6000 वोटों से आगे, तीसरे राउंड तक

  • रीवा मेयर इलेक्शन तीसरे राउंड में कांग्रेस प्रत्याशी अजय मिश्रा बाबा बीजेपी प्रत्याशी प्रबोध व्यास से करीब 7000 वोटों से आगे. दो राउंड और शेष

  • कटनी में बढ़ती जा रही है निर्दलीय प्रत्याशी की बढ़त 

    निर्दलीय-प्रीति संजीव सूरी को अब तक 10069 वोट 
    बीजपी- ज्योति दीक्षित को अब तक 8861 वोट 
    कांग्रेस- श्रेया खंडेलवाल को अब तक 4840 वोट 

    निर्दलीय प्रत्याशी प्रीती सूरी बीजेपी और कांग्रेस प्रत्याशियों से आगे 

  • महापौर चुनाव मतगणना अपडेट
    कटनी में निर्दलीय आगे
    रीवा में कांग्रेस आगे

  • रीवा वार्ड 20 से भाजपा प्रत्याशी दीनानाथ वर्मा 180 मतों से विजयी हुआ हैं, वह लगातार चौथी बार चुनाव जीते हैं, जबकि रीवा के वार्ड 18 से अंबुज रजक भाजपा से विजयी हुए हैं. रीवा में बीजेपी के पार्षद प्रत्याशियों की शुरुआत अच्छी रही है. लेकिन महापौर चुनाव में कांग्रेस के अजय मिश्रा बाबा 2000 वोटों से आगे चल रहे हैं. 

  • रीवा  वार्ड क्रमांक 37 से कांग्रेस प्रत्याशी गायत्री खंडेलवाल ने चुनाव जीत लिया है, गायत्री खंडेलवाल को 378 मत प्राप्त हुए जबकि भाजपा को 281 मत प्राप्त हुए हैं. गायत्री खंडेलवाल ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी से 97 वोट से विजय प्राप्त कर ली है, वहीं रीवा नगर निगम वार्ड क्रमांक 19 से भाजपा प्रत्याशी समीर शुक्ला ने भी चुनाव जीत लिया है. 

    कटनी में निर्दलीय महापौर प्रत्याशी प्रीती सूरी बीजेपी और कांग्रेस के प्रत्याशियों से 1200 मतों से आगे चल रही हैं. 

  • कटनी में निर्दलीय प्रीती सूरी बढ़त बनाती जा रही है, प्रीती को अब तक की गिनती में 4398 वोट मिले हैं, जबकि बीजेपी की ज्योति दीक्षित को 3680 वोट और कांग्रेस की श्रेया खंडेलवाल को 2200 वोट मिले हैं. कटनी में आगे के राउंड में मुकाबला दिलचस्प होने की उम्मीद है. 

    रीवा में कांग्रेस के अजय मिश्रा बाबा आगे चल रहे हैं, जबकि बीजेपी के प्रबोध व्यास पीछे हैं. यहां भी मुकाबला दिलचस्प होने की उम्मीद है. 

  • रीवा नगर निगम महापौर चुनाव डाक पत्र और पहले चरण के नतीजे कांग्रेस पार्टी से अजय मिश्रा बाबा 10826 तो भारतीय जनता पार्टी से प्रमोद व्यास 8035 को मिले मत,  पहले राउंड में कांग्रेस प्रत्याशी अजय मिश्र बाबा करीब 2591 वोटों से आगे. 

    कटनी में भी बदलाव बीजेपी और निर्दलीय प्रीति सूरी के बीच दिख रहा मुकाबला, कांग्रेस प्रत्याशी तीसरे नंबर पर 

  • कटनी नगर निगम महापौर दूसरा राउंड
    भाजपा 904
    कांग्रेस 360
    अंगूठी 666

  • कटनी ब्रेकिंग न्यूज़ 
    कुल वार्ड – 45 
    कांग्रेस – 7 पर आगे
    बीजेपी – 5 पर आगे
    अन्य – 2 पर आगे
    AAP -1 पर आगे

  • कटनी में बड़ा उलटफेर
    कटनी नगर निगम चुनाव में भाजपा की बागी प्रत्याशी प्रीति सूरी अपनी निकटतम प्रतिद्वंद्वी से 2,000 वोटों की बढ़त ले चुकी हैं. 

    रीवा में कांग्रेस की बढ़त 
    वहीं रीवा में कांग्रेस के अजय मिश्रा ने शुरुआती रुझान में बढ़त बना ली है. रीवा में कांग्रेस और बीजेपी के बीच कड़ा मुकाबला होने की उम्मीद है. 

  • रीवा नगर निगम चुनाव के महापौर सीट से कांग्रेस के अजय मिश्रा बाबा बीजेपी के प्रबोध व्यास से 3000 वोट से आगे चल रहे हैं, जबकि कटनी में कुछ ही देर में डाक मतपत्रों की गिनती पूरी हो जाएगी, जल्द ही कटनी में भी पहला रुझान दिखेगा 

  • रीवा नगर निगम में डाक मतपत्र की गणना पहले राउंड की पूरी हो गई है, पहले राउंड में कांग्रेस 1345 मतों से आगे है. पहले राउंड में कांग्रेस को 3801 वोट मिले हैं तो वहीं भाजपा को 2456 मत मिले हैं.

  • कटनी और रीवा में मतपत्रों की गिनती जा रही है. दोनों ही शहरों में महापौर के साथ-साथ पार्षदों के चुनाव पर भी सबकी नजर है. फिलहाल इन दोनों ने निगमों में बीजेपी की परिषद थी. लेकिन अब इस बार क्या स्थिति बनती है. यहां देखना होगा. क्योंकि दोनों शहरों में इस बार पार्षद चुनावों में निर्दलियों ने मुकाबला रोचक कर दिया है.

  • कटनी में महापौर पद के लिए कुल 12 प्रत्याशियों के बीच मुकाबला है. यहां बीजेपी की ज्योति दीक्षित और कांग्रेस की श्रेया रोनक खंडेलवाल के अलावा निर्दलीय प्रीति सूरी के बीच मुकाबला दिख रहा है. जबकि बसपा की अंजलि सपा से अनीता और आम आदमी पार्टी से शशि प्रभा तिवारी भी मैदान में हैं. 

    रीवा नगर निगम बीजेपी का मजबूत गढ़ माना जाता है. यहां 24 साल से बीजेपी का कब्जा है, लेकिन इस बार मुकाबाल कड़ा दिख रहा है. बीजेपी के प्रबोध व्यास को कांग्रेस के अजय मिश्रा से सीधी टक्कर मिली है. 
    जबकि दूसरे पार्टियों के प्रत्याशियों पर भी यहां सबकी नजर है.

  • कटनी और रीवा नगर निगम के लिए वोटों की गिनती शुरू हो चुकी है. सबसे पहले मतपत्रों की गिनती जा रही है. रीवा में बीजेपी के प्रबोध ब्यास का मुकाबला कांग्रेस के अजय मिश्रा से है, जबकि कटनी में बीजेपी की ज्योति दीक्षित का मुकाबला कांग्रेस की श्रेया खंडेलवाल से हैं. 

  • एमपी निकाय चुनाव के दूसरे चरण में सबसे ज्यादा दिलचस्प महापौर का चुनाव कटनी में हैं. बीजेपी की ज्योति दीक्षित और कांग्रेस की श्रेया रौनक खंडेलवाल के साथ-साथ यहां आम आदमी पार्टी सहित 12 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. लेकिन एक निर्दलीय प्रत्याशी ने यहां मुकाबला रोचक बना दिया है. ऐसे में कटनी के नतीजों पर सबकी नजर हैं. 

    वहीं 2018 के विधानसभा चुनाव में रीवा जिले में कांग्रेस का सूपड़ा साफ हो गया था. रीवा में कांग्रेस को एक भी विधानसभा सीट पर जीत नहीं मिली थी. लेकिन इस बार यहां कांग्रेस ने जमकर मेहनत की है. ऐसे में रीवा के परिणाम भी सबकी नजर है. 

  • कटनी में बीजेपी की ज्योति दीक्षित के लिए सीएम शिवराज, वीडी शर्मा ने जमकर मेहनत की, जबकि बीजेपी विधायक और पूर्व मंत्री संजय पाठक ने यहां मोर्चा संभाले रखा. वहीं कांग्रेस के लिए कमलनाथ ने मोर्चा संभाला. इसी तरह रीवा में सीएम शिवराज ने लगातार संभाए की, जबकि स्थानीय स्तर पर बीजेपी विधायक और पूर्व मंत्री राजेंद्र शुक्ल ने जिम्मेदारी संभाली, जबकि कांग्रेस के लिए कमलनाथ ने प्रचार किया, जबकि कांग्रेस का स्थानीय नेतृत्व भी इस बार पूरी तरह से एक्टिव रहा. 

  • कटनी और रीवा में मतगणना की तैयारियां शुरू हो गई हैं, सुबह 9 बजे से मतगणना शुरू होगी, सबसे पहले मतपत्रों की गिनती होगी उसके बाद ईवीएम की गिनती की जाएगी. फिलहाल प्रत्याशियों के समर्थकों और एजेटों का मतगणना स्थल पर पहुंचना शुरू हो गया है. 

  • मध्य प्रदेश निकाय चुनाव रिजल्ट: दूसरे चरण में सबकी नजरे कटनी और रीवा नगर निगम पर है. कटनी में बीजेपी की ज्योति दीक्षित का मुकाबला कांग्रेस की श्रेया खंडेलवाल से हैं. बीजेपी के समर्थन में यहां सीएम शिवराज और वीडी शर्मा पूरी ताकत के साथ जुटे रहे. वहीं रीवा में भाजपा ने जहां संगठन के खांटी कार्यकर्ता प्रबोध ब्यास को मैदान में उतारा है, वहीं कांग्रेस ने जमीनी नेता अजय मिश्रा बाबा को मुकाबले में उतारकर दिलचस्प बना दिया था. ऐसे में अब सबकी नजरें इन दोनों नगर निगम पर है. 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link