MP Nikay Chunav Result 2022 : बुरहानपुर-खंडवा में बीजेपी जीती, सिंगरौली में आप की धमाकेदार जीत
निकाय चुनाव के रिजल्ट का इंतजार अब खत्म हो गया है. EVM में बंद प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला आ हो जाएगा. इनके नतीजों पर सबकी नजर है. अब इन शहरों को नया महापौर मिलने वाला है. शहरीय सरकार की कमान किसके हाथों में जाती है. इसपर रहेगी हमारी सटीक नजर.
MP Nikay Chunav Result 2022 : निकाय चुनाव के रिजल्ट का इंतजार अब खत्म हो गया है. EVM में बंद प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला आ हो जाएगा. इनके नतीजों पर सबकी नजर है. अब इन शहरों को नया महापौर मिलने वाला है. शहरीय सरकार की कमान किसके हाथों में जाती है. इसपर रहेगी हमारी सटीक नजर. यहां हम आपको देंगे खंडवा, बुरहानपुर, सिंगरौली के रिजल्ट की पलपल की अपडेट
नगर निगम | बीजेपी प्रत्याशी | कांग्रेस प्रत्याशी | आप प्रत्याशी | कौन जीता |
खंडवा | अमृता यादव | आशा मिश्रा | बीजेपी | |
सिंगरौली | चंद्र प्रकाश विश्वकर्मा | अरविंद चंदेल | रानी अग्रवाल | आप |
बुरहानपुर | माधुरी पटेल | शहनाज अंसारी | बीजेपी |
नवीनतम अद्यतन
सिंगरौली 45 वार्ड के जीते हुए प्रत्याशियों के नाम
विजेता का नाम पार्टी1) पिंकी सिंह। कांग्रेस2) राममिलन भारती भाजपा3)निलू सिंह आप4)परमेश्वर पटेल भाजपा5)श्यामा देवी कांग्रेस6)अनारकली भाजपा7)शिवशंकर प्रसाद। निर्दलीय8)नीलम गुप्ता। कांग्रेस9)शेखर सिंह। कांग्रेस10)राजबहादुर पनिका। भाजपा11)किरण सिंह। भाजपा12)चंदादेवी भाजपा13)लालसा यादव। भाजपा14)उर्मिला सिंह भाजपा15)अर्चना विश्वकर्मा। आप16)शशी सिंह। कांग्रेस17)देवेश पांडेय भाजपा18)अखिलेश सिंह। कांग्रेस19)आशीष वैश्य। भाजपा20)सत्रुहन लाल शाह कांग्रेस21)कमलेश वर्मा। भाजपा22)संजय सिंह। भाजपा23)सावनमती कुशवाहा भाजपा24)शिवकुमारी कुशवाहा। आप25)बबली वर्मा बसपा26)सविता यादव। भाजपा27)बन्तो कौर। कांग्रेस28)रीता देवी। निर्दलीय29)रामनरेश शाह। भाजपा30)अंजना शाह। भाजपा31)भारतेन्दु पांडेय। भाजपा32)श्यामला वर्मा। आप33)रुकमुन देवी आप34)रंजना पटेल। भाजपा35)रविंद्र सिंह। कांग्रेस36)प्रेमसागर मिश्रा। कांग्रेस37)देवमती भाजपा38)अनिल वैश्य। कांग्रेस39)अनुष्का यादव। भाजपा40)सीमा जायसवाल। भाजपा41) गौरी देव गुप्ता। भाजपा42)संतोष शाह भाजपा43)खुर्शीद आलम। बसपा44)श्यामकली शर्मा। भाजपा
45)रामगोपाल पाल। कांग्रेसमध्य प्रदेश नगर निकाय चुनाव में भारतीय जनता पार्टी जहां एक बार फिर बढ़त हासिल किए हुए है तो वहीं इस बार आम आदमी पार्टी ने भी अपने ही अंदाज में धांसू एंट्री मध्यप्रदेश के निकाय चुनाव में मारी है. सिंगरौली में आम आदमी पार्टी की प्रत्याशी रानी अग्रवाल 9159 वोटों से शानदार जीत हासिल की है.
सिंगरौली में आप आगे
सिंगरौली नगरी निकाय चुनाव के सातवां चरण में 1 लाख 5 हजार 505 वोट की गणना की गई है. आम आदमी पार्टी की प्रत्याशी रानी अग्रवाल वोट 9159 से आगे चल रही है. आम आदमी पार्टी की प्रत्याशी रानी अग्रवाल को 34,038 वोट, कांग्रेस प्रत्याशी अरविंद सिंह चंदेल को 24, 670 वोट बीजेपी महापौर प्रत्याशी चंद्र प्रताप विश्वकर्मा को 24,879 वोट मिले है.बुरहानपुर में किसके कितने पार्षद
बीजेपी - 19
कांग्रेस - 15
एआईएमआईएम- 1
निर्दलीय -13खंडवा में जीत पर बीजेपी का ट्वीट
बुरहानपुर में भाजपा की माधुरी पटेल ने कांग्रेस की शहनाज को 538 वोटों से हरा कर दिया है, वहीं खंडवा में बीजेपी की महापौर प्रत्याशी अमृता अमर यादव 19463 वोटों से जीती हैं.
खंडवा में अब तक 35 वार्डों में भाजपा की 9, कांग्रेस की 16, निर्दलीय व अन्य 10 सीटें जीत चुकी है. वहीं 25 वार्डों से बीजेपी आगे चल रही है.
बुरहानपुर में कितने वोट किसको
बीजेपी- 52823
कांग्रेस- 52281
एआईएमआईएम- 10274
नोटा 677
अन्य 4123खंडवा और बुरहानपुर में बीजेपी के महापौर प्रत्याशी जीत गए हैं. खंडवा में बीजेपी ने अमृता यादव को प्रत्याशी बनाया था, जबकि बुरहानपुर में माधुरी पटेल बीजेपी की प्रत्याशी थीं.
सिंगरौली नगरीय निकाय चुनाव में वार्ड क्रमांक 31 से बीजेपी पार्षद प्रत्याशी भारतेंदु पांडेय 225 वोट से जीते..
सिंगरौली नगरी निकाय चुनाव के तीसरे चरण में 53975 वोट की गणना की गई है. आम आदमी पार्टी की प्रत्याशी रानी अग्रवाल वोट 4698 से आगे चल रही है. आम आदमी पार्टी की प्रत्याशी रानी अग्रवाल 19732वोट, कांग्रेस प्रत्याशी अरविंद सिंह चंदेल को 15093वोट, बीजेपी महापौर प्रत्याशी चंद्र प्रताप विश्वकर्मा को 15094 मिले है.
खंडवा के 50 वार्डों में से 43 का फैसला हुआ. 25 में बीजेपी जीती 12 कांग्रेस 6 निर्दलीय और एक पर एम आई एम का पार्षद जीता. 7 वार्ड पार्षदों के रुझान आना बाकी है. भाजपा की महापौर प्रत्याशी अमृता अमर यादव लगभग 10 हजार मतों से आगे चल रही है.
सिंगरौली नगरीय निकाय चुनाव में वार्ड क्रमांक 27 से कांग्रेस पार्षद प्रत्याशी बंटोकौर 74 वोट से जीत गई.
बुरहानपुर नगर निगम में बीजेपी को जीत मिल गई है. यहां से महापौर प्रत्याशी माधुरी पटेल जीत गई है.
बुरहानपुर नगर निगम चुनाव में असदुद्दीन ओवैसी की एआईएमआईएम पार्टी का पहला पार्षद प्रत्याशी जीत गया है. .यानी खंडवा के बाद अब बुरहानपुर में भी औवेसी का खाता खुल गया है. नगर निगम के वार्ड क्रमांक 2 नेहरू नगर से पार्टी के प्रत्याशी रफीक अहमद ने 255 वोट से जीत दर्ज की है.
सिंगरौली में आम आदमी पार्टी ने धांसू एंट्री की है. सिंगरौली में आप ने 21 वार्ड में बढ़त हासिल कर ली है. यहां भाजपा दूसरे और कांग्रेस तीसरे नंबर पर है.
खंडवा में वार्ड नंबर 49 से भाजपा प्रत्याशी मनीषा सुधीर साकल्ले जीत गए, वहीं वार्ड नंबर 35 महालक्ष्मी वार्ड से भाजपा प्रत्याशी सीमा महेंद्र यादव जीती
खंडवा में औवेसी की पार्टी AIMIM ने खाता खोल लिया है. छत्रपति शिवाजी वार्ड-14 से AIMIM के शाकिरा बिलाल पेंटर ने जीत हासिल की है.
बुरहानपुर में 47, 48 कांग्रेस ने कब्जा कर लिया है. वार्ड 46 और 16 में निर्दलीय बढ़त बनाए हुए हैं, जबकि वार्ड क्रमांक 41 42 और 20, 36 में भाजपा की प्रत्याशी जीत रहे.
वार्ड नंबर 40 से भाजपा प्रत्याशी फिरोजा रियाज मार्शल जीत गए है, वहीं प्रेमचंद जैन वार्ड नंबर 26 से भाजपा प्रत्याशी ऊषा दीना पंवार 26 वोट से जीत गई. औवेसी की पार्टी एआईएमआईएम ने भी खंडवा में अपना खाता खोल लिया. छत्रपति शिवाजी वार्ड नंबर 14 से एमआईएम के पार्षद साकिरा बिलाल पेंटर की जीत मिली है.
बुरहानपुर : कांग्रेस 2 राउंड में 660 वोट से आगे
कांग्रेस 2 राउंड में 660 वोट से आगे
2 राउंड बुरहानपुर में MIM दर्ज कराई उपस्थित अभी तक 3 नम्बर हैकांग्रेस-12886
BJP- 12226
MIM- 2607बुरहानपुर में कांग्रेस, सिंगरौली में आम आदमी पार्टी, खंडवा में बीजेपी आगे चल रही है.
खंडवा में मतों की गिनती में पार्षद पद के भाजपा प्रत्याशी गोपाल सोनी को हाटकेश्वर वार्ड में हार का सामना करना पड़ा है.
खंडवा में बीजेपी महापौर प्रत्याशी आगे, गुरुनानक वार्ड 15 से कांग्रेसी प्रत्याशी दीपक मुल्लू राठौर जीत गए है, वहीं वार्ड नंबर 39 रानी लक्ष्मीबाई में निर्दलीय प्रत्याशी आगे चल रही है.
सिंगरौली नगर निगम: 14 वार्ड के आये रुझानों में 7 पर आम आदमी पार्टी आगे चल रही है.
2 पर कांग्रेस आगे
5 पर भाजपा आगेबुरहानपुर नगर निगम में 26 पर बीजेपी और 22 पर कांग्रेस आगे चल रही है.
ईवीएम की गिनती जारी
2 राउंड पूरे हो गए है
वार्ड 22 में कांग्रेस के प्रत्याशी असद मदीना आगे 490 वोट मिले
वार्ड 34 में कांग्रेस आगे
वार्ड 23 में में भी कांग्रेस की बढ़त जारी
वार्ड 42 में कांग्रेस के अजीज उद्दीन आगेखंडवा वार्ड नंबर 40, 47, 48, 49, 50 में भाजपा के पार्षद प्रत्याशी आगे चल रही है. जबकि वार्ड 39 में निर्दलीय प्रत्याशी आगे है. शुरुआती रूझानों में बीजेपी महापौर प्रत्याशी अमृता यादव आगे चल रही है,
कुछ देर में आएंगे रुझान
पहले डाक मतपत्र की गिनती शुरू हो गई है. महज 17 डाक मतपत्र है. काउंटिग में भाजपा आगे चल रही है. ईवीएम मशीनों से काउंटिंग शुरू हो चुकी है. कुछ ही देर में रुझान आने शुरू हो जाएंगे.बुरहानपुर में बीजेपी आगे
बुरहानपुर नगर निगम के चुनाव की मतगणना सुबह 9 बजे से शुरू हो गई. जिसका पहला पहला रुझान सामने आ गया है. वार्ड क्रमांक 18 से बीजेपी आगे चल रही है.डाकपत्रों में बीजेपी आगे
खंडवा में सुबह 9 बजे से सुंदरबाई गुप्ता स्कूल में मतगणना शुरु हो गई है. डाकपत्रों की पहली गणना शुरू हुई है, जिसमें भाजपा को बढ़त हासिल हुई है. भाजपा को 9, कांग्रेस को 7 वोट मिले है.खंडवा में मतगणना शुरू
खंडवा नगर निगम चुनाव की काउंटिंग शुरू हो गई है. काउंटिंग के पहले तमाम वार्ड पार्षद उनके जनप्रतिनिधि महापौर का चुनाव लड़ने वाले राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि मतगणना स्थल पर पहुंच चुके हैं. 50 वार्डों मे 239 वार्ड पार्षद चुनाव लड़ रहे हैं. महापौर पद पर 5 प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं. जिसमें भारतीय जनता पार्टी, कांग्रेस, आम आदमी पार्टी, एआईएमआईएम और एक निर्दलीय है.बुरहानपुर में गिनती शुरू
बुरहानपुर नगर निगम के चुनाव की मतगणना सुबह 9 बजे से शुरू हो गई है. सबसे पहले डाक मतपत्रों की गिनती शुरू की गई है. डाक मतपत्रों की गिनती खत्म होते ही महापौर और पार्षदों के लिए डले वोटों की गितनी शुरू हो जाएगी.खंडवा में 5 प्रत्याशी मैदान में
खंडवा नगरीय निकाय चुनाव में इस बार महापौर पद पर 5 प्रत्याशी मैदान में हैं. भाजपा से महापौर पद के लिए अमृता अमर यादव और कांग्रेस से आशा अमित मिश्रा मैदान में हैं. दोनों ही प्रमुख पार्टी के नेता अपनी-अपनी जीत के दावे कर रहे है.सिंगरौली में भी काउंटिंग की तैयारी पूरी
नगरी निकाय चुनाव सिंगरौली का में भी 9 बजे से मतगणना शुरू हो जाएगी. पचोर पॉलिटेक्निक कॉलेज में 45 वार्डों के मतों की गणना की जाएगी.
प्रत्येक राउंड का एलाउंसमेंट के जरिए जानकारी दी जाएगी. सुरक्षा की दृष्टि से बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात हो गया है.खंडवा में काउंटिंग की तैयारी पूरी
खंडवा नगर निगम चुनाव के लिए मतगणना स्थल पर तैयारियां पूर्ण हो गई है. मतगणना सुबह 9:00 बजे से शुरू होगी. काउंटिंग लिए जिला प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं. यह महापौर पद के लिए मुख्य मुकाबला भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस में है. खंडवा के 50 वार्डों के वार्ड पार्षदों की गिनती भी आज ही होगी. आपको बता दें कि खंडवा में 55.5% मतदान हुआ था.