MP Nagar Nikay Chunav 2023: ओंकारेश्वर में BJP का जश्न, जैतहरी नगर परिषद में 50-50 का चांस

Live MP Nikay Chunav 2023 Result: मध्य प्रदेश में हुए 19 निकायों के चुनाव (MP Urban Body election 2023) का आज रिजल्ट आएगा. इसमें नगर पालिका और नगर परिषद के चुनाव (Nagar palika Chunav Madhya Pradesh) में 1144 पार्षद प्रत्याशियों की किस्मत दांव पर लगी है. 20 जनवरी को वोट डाले गए थे. शुरूआती रुझान सुबह 9 तक से आएंगे

MP Nagar Nikay Chunav 2023 Results: विधानसभा चुनाव (MP Assembly Election 2023) से पहले अंतिम निकाय चुनाव के परिणामों पर कांग्रेस और बीजेपी दोनो राजनीतिक पार्टियों की नज़र है. इन नगरीय निकायों पर मतगणना होनी है..  गुना जिले की नगर पालिका परिषद राघौगढ़-विजयपुर, बड़वानी जिले की बड़वानी, सेंधवा और धार जिले की धार, मनावर एवं पीथमपुर में मतगणना होगी. इसी तरह अनूपपुर जिले की नगर परिषद जैतहरी, खण्डवा जिले की ओंकारेश्वर, बड़वानी जिले की खेतिया,पानसेमल, पलसूद,राजपुर,अंजड़ और धार जिले की नगर परिषद धरमपुरी,धामनोद,कुक्षी,राजगढ़,सरदारपुर और डही में भी मतगणना होगी.

नवीनतम अद्यतन

  • MP Nikay Chunav 2023: 19 नगरीय निकाय परिणाम पर बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा का बड़ा दावा.. '19 में से 11 पर पूर्ण बहुमत से जीती बीजेपी. 1 पर बीजेपी समर्थित प्रत्याशी जीते. दिग्विजय सिंह के क्षेत्र राधौगढ़ में भी बीजेपी कामयाब हुई. विधानसभा चुनाव में भी राधौगढ़ में जीत दर्ज करेगी बीजेपी. राहुल गांधी की यात्रा के रूट पर आने वाले निकायों में बीजेपी जीती. जीत पर वीडी शर्मा ने राहुल की यात्रा को बताया फेल. देश विरोधी नारे लगाने के चलते हारी कांग्रेस. कांग्रेस विधानसभा चुनाव भी हारेगी'

  • जैतहरी में शुरू हुई जोड़तोड़ की राजनीति

    जैतहरी नगर परिषद के परिणाम घोषित
    7 सीटों पर जीती भाजपा 6 पर सिमटी कांग्रेस, 2 पर निर्दलीयों का कब्जा
    जीतते ही भाजपा कांग्रेस की जोड़-तोड़ शुरू

  • MP Nikay Chunav Result Live: जैतहरी नगर परिषद अंतिम चुनाव परिणाम घोषित

    अनूपपुर जैतहरी नगर परिषद चुनाव के अंतिम परिणाम घोषित हो गए हैं. 7 सीटों पर भाजपा जीत गई और 6 पर कांग्रेस. 2 सीटों पर निर्दलीय का कब्जा. जीतते ही भाजपा कांग्रेस की जोड़-तोड़ शुरू हो गई. बीजेपी दोबारा नगर परिषद में अपना कब्जा करते दिख रही है. बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष और पूर्व उपाध्यक्ष ने अपने वार्ड से जीत हासिल की है. कांग्रेस और बीजेपी के बड़े चेहरों की जीत हुई है. 

  • राघोगढ़ विजयपुर नगर पालिका रिजल्ट (Raghogarh Vijaypur)

    - राघोगढ़ विजयपुर नगर पालिका में बैठेगा कांग्रेस का अध्यक्ष
    - सरकार पर भारी पड़े कांग्रेस विधायक जयवर्धन सिंह
    - चौबीस वार्डो में से 16 कांग्रेस के पार्षद जीत कर आए

  • धार जिले के 9 नगरीय निकायों में हुए चुनाव के परिणाम घोषित हो गए..
    9 नगरीय निकायों में से भाजपा सिर्फ 3 जगह जीत पाई. उनमें धार, मनावर और डही है. इसके अलावा बाकी 6 जगह पीथमपुर, राजगढ़, सरदारपुर, धरमपुरी और धामनोद तथा कुक्षी में कांग्रेस प्रत्याशियों ने बाजी मारी. धार जिले नगर परिषद एवं नगर पालिका चुनाव अपडेट

    धार
    भाजपा 18
    निर्दलीय 3
    काँगेस 9

    डही
    भाजपा 10
    कांग्रेस 4
    निर्दलीय 1

    मनावर
    भाजपा 9
    कांग्रेस 6

    कुक्षी
    कांग्रेस 8
    भाजपा 7

    धरमपुरी
    कांग्रेस 9
    भाजपा 5
    निर्दलीय 1

    सरदापुर
    कांग्रेस 9
    भाजपा 6

    राजगढ़
    कांग्रेस 9
    भाजपा 6

    धामनोद
    कांग्रेस 9
    भाजपा 6

    पीथमपुर
    कांग्रेस 17
    भाजपा 13
    निर्दलीय 1

     

  • MP Nikay Chunav Result Live: ओंकारेश्वर में भारतीय जनता पार्टी ने जश्न का जुलूस निकालना शुरू कर दिया.  जीते प्रत्याशी जश्न मना रहे हैं. 

  • MP Nikay Chunav Result update News: 7 निकाय में 4 की स्थिति साफ हो गई. बड़वानी में भाजपा आगे, राजपुर में भाजपा आगे. पानसेमल में भी भाजपा आगे और खेतिया में भी बीजेपी आगे

  • MP Nikay Chunav Result update News:अनूपपुर जैतहरी नगर परिषद में भाजपा की सरकार बनने की संभावना है. वार्ड 9 से बीजेपी की अध्यक्ष नवरत्नी शुक्ला जीत गई. भाजपा ने अब तक 15 वार्डों में 7 वार्ड जीत लिए हैं.  कांग्रेस 6 सीटों पर सिमट गई है. वहीं 2 वार्डों पर निर्दलीय का कब्जा हो गया है. सभी वार्डो के परिणाम आ गए. भाजपा को सरकार बनाने के लिए 1 पार्षद और चाहिए वहीं काग्रेस पार्टी को दो पार्षद चाहिए 

  • MP Nikay Chunav Result Live: राघोगढ़ नगरपालिका के पहले चरण के नतीजों में 13 वार्डो में कांग्रेस और 11 वार्डो में बीजेपी आगे. वार्ड नं 1, 2, 3, 5, 6, 7, 10, 11, 14,1 5, 16, 17, 23 में कांग्रेस आग है और वार्ड नं 4, 8, 9, 12, 13, 18, 19, 20,21,22,24 में बीजेपी आगे है.

  • MP Nikay Chunav Result Omkareshwar: नगर परिषद ओमकारेश्वर के चुनाव के नतीजों की घोषणा हो गई है. यहां भारतीय जनता पार्टी ने 15 में से 9 पार्षद सीट जीती हैं. कांग्रेस को 6 पार्षदों से संतोष करना पड़ा.

  • MP Nikay Chunav Result Live Update: अनुपपुर जैतहरी नगर परिषद चुनाव परिणाम घोषित हो चुके हैम. 15 वार्डो में से 7 पर बीजेपी ने बाजी मारी और 6 वार्ड में कांग्रेस ने जीत दर्ज की. इसके अलावा दो निर्दलीय ने जीत हासिल की. 15 वार्डों में से 7 सरकार बनाने के लिए जरूरी है, जो कि बीजेपी सरकार बनाते दिख रही है.

  • MP Nikay Chunav Live Update: गुना-राघोगढ़ नगर पालिका मतगणना हुई शुरू. पहले राउंड में वार्ड नंबर 4 से बीजेपी के गोपाल पटवा 36 वोटों से आगे हैं.

     

  • MP Nikay Chunav 2023 Live Update: अनूपपुर के जैतहरी नगर परिषद चुनाव परिणाम. 6 वार्डों के परिणाम अभी तक आए हैं, जिसमे से 04 वार्डो में भाजपा ने बाजी मारी है
    वार्ड न 01 जयप्रकाश अग्रवाल कांग्रेस पार्टी
    वार्ड न 06 नारू सिंधी निर्दलीय
    वार्ड न 03 रवि राठौर भाजपा
    वार्ड न 09 नवरत्नि शुक्ला भाजपा
    वार्ड न 12 उमंग गुप्ता भाजपा
    वार्ड न 04 कैलाश मरावी भाजपा

  • MP Nikay Chunav Result 2023 Live Update: इन जगहों पर हुई थी वोटिंग
    गुना जिले की नगर पालिका राघौगढ़-विजयपुर
    बड़वानी जिले की बड़वानी, सेंधवा, खेतिया, पानसेमल, पलसूद, राजपुर, अंजड़
    धार जिले की धार, मनावर एवं पीथमपुर
    अनूपपुर जिले की जैतहरी
    खंडवा जिले की ओंकारेश्वर 
    धार जिले नगर परिषद धरमपुरी 
    धामनोद, कुक्षी, राजगढ़, सरदारपुर और डही में चुनाव मतदान कराया जाएगा.

  • MP Nikay Chunav Live Update: मध्यप्रदेश के 19 नगरीय निकायों में 20 जनवरी को सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हुआ था. इसके लिए करीब 5 लाख 7 हजार 308 मतदाताओं के नाम थे. मतदान सुबह 7 से शाम 5 बजे तक हुआ था. इसके लिए कुल 343 वार्डों में 720 मतदान केन्द्र बनाए गए थे. 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link