Narmada Jayanti 2024: भोपाल से रामलला के दर्शन के लिए रवाना हुए भक्त, छत्तीसगढ़ में भारत बंद का दिखा मिला जुला असर

रुचि तिवारी Feb 16, 2024, 23:43 PM IST

MP News Today 16 Feb 2024 Live Updates: पूरे हर्षोल्लास के साथ आज नर्मदा जयंती मनाई जाएगी. इसके अलावा आज मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ और देश की सभी छोटी-बड़ी खबर से रूबरू होने के लिए पढ़िए Zee MPCG का लाइव ब्लॉग www.zeempcg.com

MP News LIVE Update 16 February 2024: मध्य प्रदेश में आज धूमधाम से मां नर्मदा का जन्मोत्सव यानी नर्मदा जयंती मनाई जाएगी. इसके अलावा अपनी मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे किसानों ने आज भारत बंद का ऐलान किया है. PM मोदी आज हरियाणा दौरे पर रहेंगे. आज CM मोहन यादव नर्मदापुरम जिले में नर्मदा जयंती महोत्सव और गौरव दिवस के कार्यक्रम में शामिल होंगे. इन खबरों के साथ-साथ आज दिनभर क्या हलचल रहेगी, जानने के लिए पढ़िए  Zee MPCG का लाइव ब्लॉग www.zeempcg.com 

नवीनतम अद्यतन

  • Ayodhya Ram mandir Time Table
    -  अयोध्या प्रभु श्रीराम मंदिर में दर्शन समय में हुआ बदलाव
    - 12 बजे की आरती के बाद बंद रहेगा मंदिर 
    - आरती के बाद दोपहर 1 बजे तक बंद रहेगा मंदिर
    - आरती के बाद बंद हो जाएंगे कपाट 
    - आरती के साथ अब विशेष दर्शन कर सकते हैं

  • Anuppur News: अनूपपुर जिले के ग्राम शिवरी चंदास में हुए अंधे कत्ल का पुलिस ने खुलासा किया.  झाड़ फूंक करने वाले की हत्या अंधविश्वास में की गई थी. झाड़-फूंक के बाद विवाद कम होने के बजाय बढ़ गया और इसलिए हत्या कर दी गयी.

     

  • Jagdalpur News: जगदलपुर में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने अपनी एक सूत्रीय मांग को लेकर शुक्रवार को एकदिवसीय धरना प्रदर्शन करते हुए शहर में रैली निकाल कर विरोध दर्ज कराया. 

     

  • CG News: रायपुर में संस्कृति मंत्री बृजमोहन अग्रवाल श्रीराम मंदिर पहुंचे. मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने भगवान श्रीराम के दर्शन किये.राजिम कुंभ मेले का पहला निमंत्रण भगवान श्री राम के चरणों में दिया गया था. राजिम कुंभ मेला 24 फरवरी से शुरू होगा. मुख्यमंत्री विष्णुदेव के साथ कुंभ मेले का उद्घाटन करेंगे.

     

  • छत्तीसगढ़ पुलिस सेवा के अधिकारियों के पदोन्नति आदेश जारी...

  • Jhabua Ratlam Bus Accident
    -  झाबुआ-रतलाम हाइवे पर हुआ बड़ा हादसा
    - असंतुलित होकर बस ने खाई पलटी 
    - इस घटना में 12 लोग घायल 3 की हालात गंभीर

  • Brijmohan Agrawal in Ram temple
    - संस्कृति मंत्री बृजमोहन अग्रवाल पहुंचे श्री राम मंदिर
    - मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने प्रभु श्रीराम के किए दर्शन
     -प्रभु श्रीराम के चरणों में राजिम कुंभ मेला का रखा पहला आमंत्रण
    - 24 फरवरी से होगी राजिम कुंभ मेले की शुरुआत
    - मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय करेंगे राजीव कुंभ मेला का शुभारंभ

     

  • Mahadev Satta App News
    - महादेव केस से जुड़ा बड़ा अपडेट
    - नीतीश दीवान को प्रवर्तन निदेशायल (ईडी) ने गिरफ्तार कर लिया है.
    -  ईडी ने उसे कोर्ट में पेश किया
    - जहां उसे ईडी अपनी रिमांड में लेने की तैयारी में है.

     

  • Jhabua Bus Accident: अभी कुछ देर पहले ही झाबुआ-रतलाम हाईवे पर थांदला के पास एक बस असंतुलित होकर पलट गई. जिसमें करीब 12 लोग घायल हो गए और 3 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है.  थांदला पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को एम्बुलेंस की मदद से थांदला अस्पताल ले जाया जा रहा है.

  • count of vultures Indore
    - इंदौर वनमण्डल ने आज से शुरू की गिद्धों की गणना
    - गणना के लिए वनकर्मियों को प्रशिक्षण भी दिया गया
    -  विभाग की टीम के साथ पर्यावरणविद् भी दल भी शामिल
    - तीन दिन तक होगी शहर में गिद्धों की गिनती

     

  • count of vultures Indore
    - इंदौर वनमण्डल ने आज से शुरू की गिद्धों की गणना
    - गणना के लिए वनकर्मियों को प्रशिक्षण भी दिया गया
    -  विभाग की टीम के साथ पर्यावरणविद् भी दल भी शामिल
    - तीन दिन तक होगी शहर में गिद्धों की गिनती

     

  • Bhopal to Ayodhya Train
    - भोपाल से रामलला के दर्शन के लिए रवाना हुए राम भक्त
    - संघ और विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता भी हुए रवाना
    - 2000 श्रद्धालु आस्था ट्रेन से अयोध्या के लिए हुए रवाना
    - कल दोपहर 2:10 बजे पहुंचेगी अयोध्या

  • CM Mohan Yadav Amarkantak
    - सीएम मोहन यादव पहुंचे अमरकंटक 
    - मां नर्मदा उद्गम मंदिर में की पूजा अर्चना
    - सीएम ने यहां- मां नर्मदा उद्गम मंदिर में की पूजा अर्चना

     

  • BJP's national convention Date
    - बीजेपी की राष्ट्रीय अधिवेशन 17-18 फरवरी को दिल्ली में होगा
    -  जेपी नड्डा देशभर के कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करेंगे. 
    - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राष्ट्रीय अधिवेशन को सम्बोधित करेंगे.
    - मध्यप्रदेश से 1226 कार्यकर्ता अधिवेशन में होंगे शामिल
    - लोकसभा चुनाव के लिहाज से एक संकल्प के साथ बीजेपी उतरेगी

  • VD Sharma On Kamal Nath
    - वीडी शर्मा ने कमलनाथ पर दिया बड़ा बयान
    - कमलनाथ के बीजेपी में शामिल होने को लेकर दिया बयान
    - जिन्हें हमारे नीतियों पर भरोसा उनके लिए दरवाजे खुले हैं- वीडी शर्मा
    - कमलनाथ ने खुद कहा है कि जो जाना चाहें जा सकते हैं- वीडी शर्मा

  • Bharat Jodo Nyay Yatra Priyanka Gandhi
    - भारत जोड़ो न्याय यात्रा से जुड़ी बड़ी खबर
    - यूपी में भारत जोड़ो यात्रा में शामिल नहीं होगी प्रियंका
    - प्रियंका गांधी अस्पताल में हुई भर्ती
    - प्रियंका गांधी ने X पर ट्वीट कर दी जानकारी

  • Barwani News

    बड़वानी में मां नर्मदा का जन्मोत्सव शहर के समीप बैकवॉटर के किनारे उल्लास पूर्वक मनाया गया.
    इस दौरान श्री 108 राम बाबा के सानिध्य में मां नर्मदा को 1100 मीटर चुनरी अर्पण की गई. 

  • Morena News
    मुरैना में अनियंत्रित होकर पलटी तेज रफ्तार कार . 
    फेरा करने जा रहे लोगों से भरी कार पलटी.
    कार चालक की घटना स्थल पर ही मौत तीन महिलाओं सहित चार व्यक्ति घायल. 

  • Harda News
    रेलवे पुलिस ने सूझबूझ से बचाई युवक की जान,
     ट्रेन से गिरा था मुंबई जा रहा युवक, 
    जुगाड़ से पुलिस कर्मियों ने बनाया था स्ट्रेचर. 

  • Vidisha News

    विदिशा के सांची थाना अंतर्गत कमापार माता मंदिर परिसर में एक युवक की गोली मारकर हत्या.
    घटना के बाद मचा हड़कंप. 

  • Ind vs Eng
    डेब्यू टेस्ट में अर्ध शतक से चूके ध्रुव जुरेल. 
    भारत का स्कोर 9 विकेट पर 436 रन. 

  • Ratlam News
    रतलाम में बढ़ी चोरी की वारदात.
    2 दिन में लाखों की चोरियों को दिया अंजाम. 

     

  • Maihar News

    मैहर में 20 फीट गहरी खाई में गिरी बाइक. 
    2 लोगों की हुई मौत. 

  • Jashpur News
    बजाज शोरुम में हुई 50 हजार रुपये की चोरी. 
    देर रात 2 चोरों ने दिया चोरी की वारदात को अंजाम. 
    सीसीटीवी कैमरे की सहायता से पुलिस चोरों की तलाश में जुटी,
    पत्थलगांव थानाक्षेत्र के पालीडीह चौक स्थित बजाज शोरुम में हुई चोरी की घटना. 

     

  • Baloda Bazar News

  • Jhabua News

    झाबुआ में जमीनी विवाद में खूनी संघर्ष.
    एक व्यक्ति की हुई मौत, दो लोग हुए गंभीर रूप से घायल

  • Khandwa News
    सड़क कानून के विरोध में बस ड्राइवर हड़ताल पर. 
    हड़ताल की वजह से बस स्टैंड नहीं पहुंची बसें. 

     

  • Ind vs Eng
    भारत और इंग्लैंड के बीच जारी है तीसरा टेस्ट 
    भारत ने 7 विकेट पर बनाए 352 रन. 

  • MP News: मध्य प्रदेश सरकार अब हाईटेक तरीके से भरेगी सड़कों के गड्ढे
    प्रदेश की सड़कों को गड्ढा मुक्त बनाने के लिए PWD विभाग की प्लानिंग
    खराब सड़क की फोटो अपलोड करें,सरकार दुरुस्त करेगी सड़क
    मॉनसून सीजन से पहले खराब सड़कों को आम लोग खुद करवा सकेंगे दुरुस्त
    पॉटहोल रिपोर्टिंग सिटीजन मोबाइल एप शुरू करेगी सरकार
    एप के माध्यम से आम नागरिक अपने मोबाइल से गड्ढों की जियोटैग्ड फोटो भेज सकेंगे
    गड्ढों का फोटो जीपीएस लोकेशन के साथ संबंधित कार्यपालन यंत्री को भेजा जाएगा
    तंय समय सीमा में सड़क सुधार कर संबंधित यंत्री सुधार कार्य का फोटो दोबारा मोबाइल एप से अपलोड करेंगे
    इसकी सूचना संबंधित नागरिक को भी मिलेगी
    समय-सीमा में काम कर फिर फोटो अपलोड नहीं करने वाले इंजीनियरों पर कार्रवाई भी की जाएगी
    PWD मंत्री राकेश सिंह ने दी जानकारी

  • Bhopal News: कांग्रेस विधायक विक्रांत भूरिया जेल से रिहा
    यूथ कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष और विधायक विक्रांत भूरिया को देर रात जेल से किया गया रिहा
    रोजगार दो या गिरफ्तार करो आंदोलन के बाद 13 फरवरी से भोपाल सेंट्रल जेल में बंद थे विक्रांत
    रिहाई के बाद बोले विक्रांत यह संघर्ष की शुरुआत है

  • Chhattisgarh News: लोकसभा चुनाव से पहले JCCJ के झटका
    बिजापुर में विधायक प्रत्याशी समेत JCCJ के 16 नेता BJP में शामिल 
    BJP के वरिष्ठ नेता महेश गागड़ा के कार्यशैली से प्रभावित होकर थामा BJP का दामन

  • Chhattisgarh News: सीएम विष्णुदेव साय के आज के कार्यक्रम
    सुबह 10:30 बजे रायपुर के कमल विहार स्थित माहेश्वरी भवन जाएंगे सीएम
    वहां से करीब 11:30 बजे विधानसभा पहुंचेंगे मुख्यमंत्री साय
    शाम करीब 6 बजे दिल्ली रवाना होंगे मुख्यमंत्री
    कल दिल्ली में भाजपा के राष्ट्रीय परिषद में शामिल होंगे मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय

  • भोपाल सांसद प्रज्ञा ठाकुर का एयरलाइंस पर गंभीर आरोप
    X पर पोस्ट कर अकासा एयरलाइंस के ड्यूटी मैनेजर और साथीयों पर सांसद  प्रज्ञा ठाकुर ने लगाए गंभीर आरोप
    ड्यूटी मैनेजर इमरान और उसके साथियों द्वारा षड्यंत्र कर बड़ी हानि पहुंचाने का प्रयास करने का आरोप 

  • Raipur News: किसान संगठनों का भारत बंद
    आरंग में किसान संगठन के लोगों ने समर्थन में की नारेबाजी
    किसान संगठनों का भारत बंद आज
    कांग्रेस ने भी किसानों के बंद को दिया है समर्थन
    आरंग में बंद को सफल बनाने सड़क पर उतरे किसान संगठन के लोग
    बंद के समर्थन में किसान संगठन के लोगों ने किया प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी की

  • MP News: CM डॉ. मोहन यादव आज अमरकंटक में
    नर्मदा उद्गम स्थल अमरकंटक में नर्मदा जयंती के कार्यक्रम में शामिल होंगे मुख्यमंत्री
    सुबह 11: 30 बजे अनूपपुर के अमरकंटक पहुंचेंगे मुख्यमंत्री
    नर्मदा उद्गम स्थल में पूजा अर्चना के बाद अमरकंटक नगर परिषद द्वारा बनाए गए सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट का करेंगे लोकार्पण
    सर्किट हाउस में जनपद नीति और पार्टी के अधिकारियों से अल्प मुलाकात के बाद दोपहर 2:00 बजे जबलपुर होंगे रवाना

  • Chhattisgarh News: बलरामपुर में पटवारियों की हड़ताल
     जिला मुख्यालय में पिछले 8 दिनों से जिले के पटवारियों की जारी 
     तीन सूत्रीय मांगों को लेकर कलम बंद कर अनिश्चित कालीन हड़ताल पर बैठे हुए हैं पटवारी
    पटवारियों की दो मांगों को मान लिया गया
    तीसरी मांग- एसडीएम शशी चौधरी का ट्रांसफर जिले से बाहर करने की मांग पर सभी पटवारी अड़े

  • Narayanpur News: यातायात माह में लोगों को किया गया जागरूक
    नारायणपुर जिले में यातायात पुलिस द्वारा किया गया यातायात माह का आयोजन 
    आमजन को यातायात नियमों की दी गई जानकारी 
     यातायात रथ से लेकर नुक्कड़ नाटक , बाइक रैली , चित्रकला , रंगोली जैसे कार्यक्रमों का आयोजन

     

  • Ujjain News: टेंट हाउस में लगी आग 
    उज्जैन शहर के मक्सीरोड स्तिथ टेंट हाऊस में अचानक लगी आग
    टेंट हाउस पूरी तरह से जल कर खाक
    इस घटना में टेंट हाउस का चौकीदार झुलसा 
    चौकीदार का ओरप- किसी ने आकर लगाई आग 
    जांच में जुटी पुलिस 

     

  • Bhopal News: एमपी के 65 हजार मंडी व्यापरियों को बड़ी राहत
    मंडी व्यापारियों को अब 30 साल के लिए मिलेगा लायसेंस
    अब तक पांच साल की अवधि के लिए मिलता था लायसेंस
    वाणिज्यिक लेनदेन के लिए व्यापारी लाइसेंस फीस 25 हज़ार से घटाकर से 5 हजार की गई
    24 फरवरी 2024 से लागू होगी नई व्यवस्था
    अब तक प्रदेश के 259 मंडी समितियां व्यापारियों को 5 साल के लिए देती थी लायसेंस

  • Chhattisgarh Assembly Budget Session: विधानसभा बजट सत्र का 10वां दिन आज
    प्रश्नकाल में गरमाएगा सदन
    कई विभागों के अनुदान मांगों पर भी होगी चर्चा
    विधानसभा में आज प्रश्नकाल के दौरान पक्ष-विपक्ष दोनों के लगे हैं सवाल
    ध्यानाकर्षण के जरिए विधायक धरमलाल कौशिक मनियारी और पथरिया बैराज परियोजना कार्य बंद किए जाने का उठाएंगे मुद्दा
    आज मंत्री विजय शर्मा और दयालदास बघेल के विभागों के बजट अनुदान मांगों पर होगी चर्चा
    भाजपा विधायक अजय चंद्राकर 2 अशासकीय संकल्प भी सदन में लाएंगे

  • CM Dr. Mohan Yadav: आज नर्मदापुरम संभाग की संभागीय समीक्षा बैठक लेंगे CM
    कानून व्यवस्था और विकास कार्यों को लेकर होगी समीक्षा बैठक
    नर्मदापुरम संभाग के अधिकारी बैठक में रहेंगे मौजूद
    बैठक में मुख्यमंत्री अफसरों को दे सकते हैं हम दिशा-निर्देश
    दोपहर 3.30 बजे नर्मदापुरम पहुचेंगे
    नर्मदापुरम में पहले स्वागत रैली में शामिल होंगे मुख्यमंत्री
    शाम 4.15 बजे होगी संभागीय समीक्षा बैठक

  • Raipur News: BJP के सहयोग केंद्र का आज चौथा दिन
    - मंत्री बृजमोहन अग्रवाल दोपहर 2 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक भाजपा प्रदेश कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में रहेंगे मौजूद
    - कार्यकर्ता और जनता की सुनेंगे समस्या, करेंगे निदान

  • Bhopal News: लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने बनाया सेंट्रल वॉर रूम
    MP की 29 लोकसभा सीटों पर सेंट्रल वॉर रूम से रखी जाएगी नजर
    चुनाव संबंधित गतिविधियों पर कांग्रेस रखेंगी पैनी नजर
    कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी और नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार आज वॉर रूम का करेंगे उद्घाटन
    बूथ स्तर से लेकर मंडल, ब्लॉक, जिला और लोकसभा स्तर की चुनावी गतिविधियों की होगी निगरानी
    प्रदेश भर के सभी जिला कांग्रेस अध्यक्ष,विधानसभा चुनाव प्रत्याशी,जिला प्रभारी,संगठन मंत्री मोर्चा संगठनों के पदाधिकारी जूम मीटिंग से जुड़ सकेंगे

     

  • MP News: आज नर्मदा जयंती कार्यक्रम में शामिल होंगे CM डॉ. मोहन यादव 
    अमरकंटक और नर्मदापुरम में नर्मदा जयंती के कार्यक्रम में शामिल होंगे CM
    अमरकंटक के मां नर्मदा मंदिर में महायज्ञ और महा आरती में शामिल होंगे
    अमरकंटक में सीवेज ट्रीटमेन्ट प्लांट का उद्घाटन भी करेंगे CM
    नर्मदापुरम में मां नर्मदा जयंती महोत्सव महाआरती में शामिल होंगे CM 
    वर्चुअली विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन करेंगे 
    मध्यप्रदेश की जीवनदायिनी नदी मानी जाती हैं नर्मदा
     

     

  • PM Modi Haryana Visit: आज हरियाणा दौरे पर PM मोदी
    -  रेवाड़ी में देश के 22वें AIIMS का करेंगे शिलान्यास
    - एक जनसभा को भी करेंगे संबोधित

     

  • Kisan Andolan: किसानों का भारत बंद आंदोलन आज 
    - संयुक्त किसान मोर्चा के अनुसार भारत बंद सुबह 6 बजे से शुरू होकर शाम 4 बजे तक चलेगा
    - किसान संघठनों की इस राष्ट्रव्यापी हड़ताल की वजह से परिवहन, कृषि गतिविधियां आदि रहेंगी प्रभावित

     

  • Narmada Jayanti 2024: आज  हर्षोल्लास के साथ मनाई जाएगी नर्मदा जयंती
    - मध्य प्रदेश में आज मनाई जाएगी  नर्मदा जयंती 
    - नर्मदा जयंती पर पूरे दिन बहेगी धर्म और आस्था की गंगा
     

     

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link