MP News Today LIVE: छत्तीसगढ़ में महतारी वंदन योजना के लिए फॉर्म भरना शुरू; बोर्ड परीक्षा शुरू होते ही MP में एक्टिव हुए नकल माफिया

रुचि तिवारी Mon, 05 Feb 2024-8:41 pm,

MP News Today 5 February 2024 Live Updates: मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ के साथ देश और दुनिया की हर छोटी-बड़ी हलचल जानने के लिए पढ़िए www.zeempcg.com पर लाइव ब्लॉग-

MP News LIVE Update 5 February 2024: आज की तारीख 5 फरवरी और दिन सोमवार है. मध्य प्रदेश में आज से 10वीं बोर्ड परीक्षाएं शुरू हो रही हैं. छत्तीसगढ़ में विधानसभा का बजट सत्र शुरू हो रहा है. इसके अलावा छत्तीसगढ़ में आज से महतारी वंदन योजना के लिए ऑनलाइन फॉर्म भरने भी शुरू हो रहे हैं. इन खबरों के अलावा आज मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और देश में क्या हलचल हो रही है, उससे अपडेट रहने के लिए पढ़िए ZEE MPCG का लाइव ब्लॉग www.zeempcg.com


 

नवीनतम अद्यतन

  • Mehtari Vandan Yojna News
    - महतारी वंदन योजना के लिए पंजीयन शुरू 
    -  ऑनलाइन व ऑफलाइन पंजीयन हुआ शुरू
    -  20 फ़रवरी तक आवेदन लिए जायेंगे
    - जिसके लिए सूरजपुर में भी जिला प्रशासन के निर्देश पर 482 केंद्र बनाए गए हैं.

  • Morena Loot News
    -  सराफा व्यवसाई अतुल ज्वेलर्स के यहां हुई लूट
    - नकाबपोश बदमाशों ने कट्टा अड़ाकर लूटी ज्वेलरी और नगदी
    - मौके पर पहुंची पुलिस,व्यापारियों में गुस्सा
    - सिटी कोतवाली इलाके के पंचायती धर्मशाला का मामला

     

  • Chhindwara lokayukat News
    - राजा शंकर शाह यूनिवर्सिटी में रजिस्टर ने ली रिश्वत
    -  जबलपुर लोकायुक्त ने रंगे हाथों किया गिरफ्तार 
    - 25000 की रिश्वत लेते अनुराग कुशवाहा को किया ट्रैप

     

  • Gwalior Rape News
    -  बड़ी बहन के घर आई युवती से दुष्कर्म
    -  चाय पिलाने के बहाने पड़ोसी समीर ले गया था होटल
    - परिवार को खत्म करने की धमकी के बहाने लड़के ने किया रेप

  • Gwalior Rape News
    -  बड़ी बहन के घर आई युवती से दुष्कर्म
    -  चाय पिलाने के बहाने पड़ोसी समीर ले गया था होटल
    - परिवार को खत्म करने की धमकी के बहाने लड़के ने किया रेप

     

  • Mohan Yadav Cabinet Meeting
    -  कल मोहन कैबिनेट की बैठक
    -  सुबह 11 बजे मंत्रालय में बुलाई गई कैबिनेट की बैठक
    -  मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में होगी कैबिनेट की बैठक
    - कैबिनेट में कई अहम प्रस्तावों पर होगी चर्चा
    - जनता से जुड़े प्रस्तावों को मिल सकती है कैबिनेट की हरी झंडी...

  • Bharat Jodo Nyay Yatra
    - भारत जोड़ो न्याय यात्रा पहुंचेंगी छत्तीसगढ़
    - राहुल गांधी की यात्रा को लेकर छत्तीसगढ़ कांग्रेस में उत्साह
    - जगदलपुर कांग्रेस शहर अध्यक्ष का दावा- आगामी चुनाव में दिखेगा इसका असर
    - छत्तीसगढ़ की सभी सीटों पर कांग्रेस बढ़त बनाएगी

  • MP Board Exam 2024
    - सोशल मीडिया पर वायरल 10वीं हिंदी का पेपर
    - वायरल पेपर से पूरे शिक्षा विभाग में मचा हड़कंप
    - अब प्रशासन इन शरारती तत्वों के ख़िलाफ़ दर्ज कराएगा FIR
    - शिक्षा विभाग की जांच में आया पेपर फर्जी है...

     

  • MP News Live: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष से मुलाकात. केंद्रीय गृह मंत्री और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. मोहन यादव की पीएम मोदी से मुलाकात. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने दिल्ली में भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से की मुलाकात.

     

  • Bhopal News
    कल होगी मोहन कैबिनेट की बैठक.
    सुबह 11 बजे मंत्रालय में बुलाई गई कैबिनेट की बैठक.
    मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में होगी कैबिनेट की बैठक.
    कैबिनेट में कई अहम प्रस्तावों पर होगी चर्चा. 

     

  • Jashpur News
    जशपुर जिला पंचायत अध्यक्ष पद पर फिर हुआ भाजपा का कब्जा. 
    भाजपा की शांति भगत बनी जशपुर जिला पंचायत की नई अध्यक्ष. 

     

  • Jharkhand News
    फ्लोर टेस्ट में पास हुए चंपई सोरेन. 
    सोरेन के पक्ष में पड़े 47 वोट. 
    विपक्ष में पड़े केवल 27 वोट.  

     

  • Ind Vs Eng
    टीम इंडिया ने इंग्लैंड को दी दूसरे टेस्ट में मात. 
    106 रनों से इंग्लैंड को हराया. 

     

  • Ind Vs Eng: 
    भारत और इंग्लैंड की बीच जारी है टेस्ट की जंग 
    दूसरे टेस्ट में इंग्लैंड को 108 रनों की जरूरत. 
    भारत को जीत के लिए चाहिए 1 विकेट.  

  • Dhar News
    धार में बोर्ड की परीक्षा नहीं दे पाए 80 से अधिक छात्र.  
    निजी स्कूल प्रबंधन के लापरवाही से 80 से अधिक छात्र छात्राएं नहीं दे पाए परीक्षा. 

     

  • Durg News
    भिलाई नगर निगम के वार्ड नंबर 35 के पार्षद मोहम्मद सलमान के खिलाफ दुर्ग पुलिस ने दर्ज की एफआईआर. 
    फर्जी जाति प्रमाण पत्र बनाकर चुनाव लड़ने को लेकर दर्ज की गई है एफआईआर. 
    आरक्षित वार्ड से मोहम्मद सलमान ने फर्जी जाति प्रमाण पत्र बनवाकर लड़ा था चुनाव. 

     

  • Damoh News
    दमोह उपद्रव मामले के जांच के आदेश.
    मुख्यमंत्री ने दिए जांच के निर्देश.
    दोषियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी- सीएम

  • Durg News in Hindi
    ओमान में बंधक बनाई गई दुर्ग की युवती. 
    बंधक बनाई गई युवती का नाम है ज्योति दीपिका.
    बतौर हाउस मेड ओमान में नौकरी करने गई थी दीपिका. 

  • Chhattisgarh Budget Session
    वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने दी जानकारी. 
    कृषक उन्नति योजना के तहत मिलेगी किसानों को अंतर की राशि. 
    इसके लिए तृतीय अनुपूरक बजट में करीब 12 हजार करोड़ रुपये का किया गया प्रावधान. 
    इसी योजना के तहत किसानों को मिलेगी समर्थन मूल्य से 3100 रुपये के बीच के अंतर की राशि. 
    धान किसानों को करीब 900 रुपये प्रति क्विंटल अंतर की राशि मिलनी है. 

  • Singrauli News
    सिंगरौली जिले के बरगवा थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार स्कूल बस पलटी.
    अनियंत्रित होकर पलटी तेज रफ्तार बस. 
    स्कूल बस में सवार थे 30 बच्चे. 
    हादसे में बस सवार बच्चों को आई मामूली चोटें. 

  • Balrampur News

    तेज रफ्तार ट्रक ने 7 साल के बच्चे को कुचला.
    अलखडीहा गांव के पास मुख्य मार्ग की है घटना. 
    आक्रोशित परिजनों ने किया चक्काजाम. 

  • Singrauli News
    सिंगरौली जिले के चितरंगी थाना क्षेत्र में एक अधेड़ की बलि देने का मामला आया सामने .
    झाड़ फूंक के बहाने ओझा हरिनारायण पनीका ने अधेड़ समधी की दी बली.
    बलुआ से प्रहार कर सिर को धड़ से किया अलग.
    पुलिस ने बलि देने वाले आरोपी 35 वर्षीय हरिनारायण पनीका को किया गिरफ्तार.

  • Chhattisgarh Budget Session
     छत्तीसगढ़ विधानसभा की कार्यवाही कल 11 बजे तक स्थगित 

     

  • Chhattisgarh Budget Session
    सदन की कार्यवाही शुरू. 
    राज्यपाल के अभिभाषण पर कृतज्ञता ज्ञापन प्रस्ताव भाजपा विधायक अजय चंद्राकर ने प्रस्तुत किया. 
    7 और 8 फरवरी को राज्यपाल के अभिभाषण पर कृतज्ञता ज्ञापन प्रस्ताव पर चर्चा होगी.

  • Chhattisgarh Budget Session 2024: राज्यपाल ने कहा-
    - नक्सलियों के खिलाफ लगातार हमारी सरकार कार्रवाई कर रही है
    - नक्सल प्रभावित क्षेत्र में लोगों का विश्वास मेरी सरकार जीत रही है
    - हमारी सरकार विभिन्न सांस्कृतियों को संरक्षित कर रही है, पर्यटन को बढ़ावा दे रही है
    - शक्तिपीठों को हमारी सरकार संस्कृति के साथ पर्यटन का केंद्र बना रही है
    - पर्यटन के विकास के साथ हमारी सरकार कार्य कर रही है
    - सामाजिक सद्भाव को बनाने सरकार हर मोर्चे पर कार्य कर रही है
    - राजिम कुम्भ का नाम राष्ट्रीय के साथ ही वैश्विक स्तर पर हो रहा है
    - मेरी सरकार नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति लागू करने के लिए प्रतिबद्ध है

  • CG Budget Session 2024: राज्यपाल के अभिभाषण में पीएम आवास, महतारी वंदन जैसी अन्य योजनाओं का उल्लेख
    राज्यपाल ने कहा-नक्सलियों के विरुद्ध लगातार कार्रवाई हमारी सरकार कर रही है
    - रामलला दर्शन योजना के जरिए हमारी सरकार लोगों को अयोध्या रामलला के दर्शन कराने भेज रही है

  • CG Budget Session 2024: राज्यपाल का सदन में अभिभाषण
    अंग्रेजी में अभिभाषण पर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा- बहुत सदस्यों को अंग्रेजी नहीं आती 
    - इसे पढ़ा हुआ मान लिया जाए
    - भूपेश बघेल ने कहा कि ओपी चौधरी मेज थपथपाते हैं तो सत्ता पक्ष के सभी मेज थपथपाने लगते हैं
    - इस बीच राज्यपाल का अभिभाषण जारी
    - भूपेश बघेल ने आगे कहा- राज्यपाल महोदय से सरकार असत्य कथन कहवा रही है
     

     

  • राज्यपाल कर रहे छत्तीसगढ़ विधानसभा को संबोधित
    उन्होंने कहा- हमारी सरकार किसानों की हितैषी सरकार है
    - किसानों के कल्याण कारी कदम उठाए जा रहे हैं
    - सरकार बनने के बाद बकाया बोनस की राशि किसानों के खाते में पहुचाई गई
    - मोदी गारंटी पर काम किया जा रहा है

  • CG Budget Session 2024: राज्यपाल दे रहे अभिभाषण
    - राज्यपाल के अभिभाषण से शुरू हुई छत्तीसगढ़ विधानसभा बजट सत्र की कार्यवाही
    -  राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन कर रहे सदन को संबोधित

  • CM मोहन यादव पहुंचे संसद भवन
    - आज दिल्ली दौरे पर CM डॉ. मोहन यादव
    - संसद भवन में BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा और PM मोदी से करेंगे मुलाकात

  • Maihar News
    मैहर में कुकर फटने से हुआ हादसा.
    मैहर के ककरा गांव का मामला 
    कुकर फटने से एक युवक बुरी तरह झुलसा. 

     

  • छत्तीसगढ़ विधानसभा का बजट सत्र शुरू
    - विधानसभा के बजट सत्र के पहले दिन की कार्यवाही शुरू

  • 8 फरवरी को छत्तीसगढ़ में भारत जोड़ो न्याय यात्रा
    - कांग्रेस नेता राहुल गांधी के नेतृत्व में भारत जोड़ो न्याय यात्रा का रायगढ़ आगमन 8 फरवरी को सुबह 10 बजे छत्तीसगढ़ के रेंगालपाली पाली में होगा
    - राहुल गांधी की दिल्ली में आवश्यक बैठक होने के कारण  भारत जोड़ो न्याय यात्रा का 2 दिन के लिए रायगढ़ में  रहेगा विराम
    - 11 फरवरी को 9:00 बजे विश्राम स्थल से बस के द्वारा राहुल गांधी  की यात्रा शुरू होकर गांधी प्रतिमा तक आएगी
    - 11 फरवरी को सुबह 10:00 बजे गांधी प्रतिमा श्याम टाकीज चौक से शहर में पद  यात्रा करेंगे
    - यात्रा बस के द्वारा ढिमरापुर गोरखा भगवानपुर जिंदल प्लांट  होते हुए खरसिया मार्ग में आगे बढ़ेगी

  • Jashpur Breaking News
    - जशपुर जिला पंचायत अध्यक्ष का चुनाव आज
    - पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष रायमुनी भगत के जशपुर विधायक बनने के बाद रिक्त है जिला पंचायत अध्यक्ष का पद
    - 11 बजे से जिला पंचायत में शुरू होगी मतदान की प्रक्रिया
    - जिला पंचायत में 9 भाजपा 3 कांग्रेस और 1 आम आदमी पार्टी के हैं सदस्य
    - महिला के लिए आरक्षित है जिला पंचायत अध्यक्ष का पद
    - भाजपा ने बंद लिफाफे में भेजा जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए नाम

  • Chhattisgarh Budget Session 2024
    - बजट सत्र का पहला दिन आज
    - सत्र से पहले कार्यमंत्रणा समिति की बैठक शुरू
    - बैठक में विधानसभा अध्यक्ष डॉक्टर रमन सिंह, सीएम विष्णु देव साय मौजूद
    - समिति के अन्य सदस्य भी बैठक में मौजूद
    - बैठक में सत्र के कार्यों की रूपरेखा और सुचारू संचालन चर्चा
    - सुबह 11 बजे राज्यपाल के अभिभाषण से सत्र की होगी शुरुआत
    - वित्तीय वर्ष 2023-24 के तीसरे अनुपूरक बजट को वित्त मंत्री सदन की पटल पर रखेंगे
    - मंत्रियों का परिचय भी सदन को कराया जाएगा
    - विपक्ष राज्यपाल के अभिभाषण से ही सरकार को घेरते नजर आ सकती है

  • MP Board 2024: CM मोहन यादव ने छात्रों को दी बधाई
    - बोर्ड की परीक्षाओं के लिए स्टूडेंट्स को मुख्यमंत्री ने दी शुभकामनाएं
    - ट्विटर पर लिखा- तनाव रहित होकर एकाग्रता एवं आनंद के साथ परीक्षा में भाग लीजिए. आप परीक्षा में अपना सर्वश्रेष्ठ दें. निश्चय ही आपके परिश्रम का सुखद फल मिलेगा. मेरी शुभकामनाएं एवं आशीर्वाद आप सभी के साथ हैं.

     

  • मंदसौर न्यूज। Mandsaur News
    - 53 करोड़ की शासकीय जमीन मुक्त
    - मंदसौर में पुलिस प्रशासन की टीम ने संयुक्त रूप से की बड़ी कार्रवाई 
    - सुवासरा में बस स्टैंड के पास 53 करोड़ रुपए की बेश कीमती जमीन को अतिक्रमण से मुक्त कराया
    - इस जमीन को अतिक्रमणकर्ताओं ने अतिक्रमण कर प्लाट बनाकर कॉलोनी काट दी थी

     

  • पेंड्रा न्यूज। Pendra News
    - कोयले से भरा ट्रेलर वाहन अनियंत्रित होकर बीच सड़क पर पलटा
    - कोटमी से मरवाही मनेंद्रगढ़ मार्ग पूरी तरफ बाधित
    - कोटमी के पवार हाउस के पास बीच सड़क पर पलटा कोयले से भरा ट्रेलर

  • Khargone News
    खरगोन में पुलिस की बड़ी कार्रवाई
    - तीन ट्रक से 54 भैंस भर कर महाराष्ट्र ले जाने के दौरान पुलिस की दबिश
    - सात आरोपी गिरफ्तार
    - चित्तौड़गढ़ -भुसावल मार्ग पर बिस्टान पुलिस की कार्रवाई

  • आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को जल्द मिलेगी खुशखबरी
    - तीन महीने के लंबित मानदेय भुगतान के लिए मोहन सरकार ने निकाला रास्ता
    - अनुसूचित जनजाति उप योजना से लिए जायेंगे बचे हुए 207 करोड़ रुपए
    - महिला बाल विकास विभाग ने जारी किया आदेश
    - फंड्स की कमी के चलते अटके थे आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के मानदेय
    - करीब 4 महीना से आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को नहीं मिला वेतन
     

     

  • MP News: MP में बीजेपी का मेगा ज्वाइनिंग अभियान
    - फरवरी अंत तक BJP चलाएगी ज्वाइनिंग अभियान
    - लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी की बड़ी तैयारी
    - न्यू ज्वाइंग के साथ नेताओं की घर वापसी भी होगी
    - पार्टी के खिलाफ चुनाव लड़ने वालों की वापसी पर फिलहाल संशय
    - KEY वोटर्स की भी पार्टी में कराई जाएगी एंट्री, विशेष प्रभाव रखने वाले व्यक्तियों को जोड़ा जाएगा
    - हर जिले में बनाई गई ज्वाइनिंग टोली
    - कांग्रेस के नाराज नेताओं पर भी बीजेपी की नजर
    - पूर्व गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा हैं न्यू ज्वाईनिंग टोली के प्रदेश प्रभारी

     

  • Mahtari Vandana Yojana Registration
    - छत्तीसगढ़ में आज से भरे जाएंगे महतारी वंदन योजना का फॉर्म
    - 20 फरवरी तक ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि
    - 1 मार्च से लागू होगी महतारी वंदन योजना
    - 8 मार्च को महिलाओं के खाते में आएंगे पैसे
    - मोबाइल नम्बर नहीं होने पर राशन कार्ड की छायाप्रति कर सकते हैं जमा
    - विवाह पंजीयन नहीं होने पर स्वघोषणा शपथ पत्र किया जा सकता है प्रस्तुत

  • Damoh Road Accident News। Damoh News
    - दमोह में देर रात दर्दनाक सड़क हादसा
    - सड़क हादसे में दो युवकों की मौत
    - बटियागढ़ में  बायपास के पास हुआ हादसा

  • छत्तीसगढ़ मौसम समाचार
    - छग में आज बारिश के आसार
    - पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से नमी की मात्रा बढ़ने की संभावना
    - बंगाल की खाड़ी से नमी युक्त हवाओं का आगमन भी जारी
    - आज मध्य छत्तीसगढ़ में बादल रहने और हल्की वर्षा की संभावना
    - न्यूनतम तापमान में होगी वृद्धि
    - 6 और 7 फरवरी को प्रदेश के उत्तर भाग में वर्षा होने की संभावना

  • Raipur News। Loksabha Election 2024
    - लोकसभा चुनाव के लिए पर्यवेक्षकों की हुई नियुक्ति
    - भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव ने की नियुक्ति
    - कोरबा में पुन्नुलाल मोहले, भूपेन्द्र सवनी और सौरभ सिंह को बनाया गया पर्यवेक्षक
    - बस्तर में मधुसूदन यादव, रजनीश सिंह, और निरंजन सिन्हा बनाये गए
    - सरगुजा में धरमलाल कौशिक, भैयलाल राजवाड़े और चंपादेवी पावले बनाये गए पर्यवेक्षक,
    - बिलासपुर में शिवरतन शर्मा, कृष्ण राव, लक्ष्मी वर्मा बनाये गए
    - रायगढ़ से गौरीशंकर अग्रवाल, धर्मजीत सिंह और सरला कोसरिया बनाए गए

  • छत्तीसगढ़ में बड़ी प्रशासनिक बड़ी सर्जरी
    - आईपीएस ट्रांसफर की लिस्ट जारी
    - गृह विभाग ने देर रात जारी की लिस्ट
    - 46 भारतीय पुलिस सेवा के अफसरों को नई पदस्थापना
    - IPS संतोष सिंह बने रायपुर के एसपी
    - रायपुर एसएसपी प्रशांत अग्रवाल को भेजा गया बस्तर

  • छत्तीसगढ़ में आज से महतारी वंदन योजना के लिए ऑनलाइन भरे जाएंगे फॉर्म
    - महतारी वंदन योजना 1 मार्च से होगी लागू
    - रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख 20 फरवरी

     

  • PM Modi। Loksabha Proceeding 
    - PM मोदी संसद में आज राष्ट्रपति के अभिभाषण का देंगे जवाब
    - BJP ने अपने सांसदों को जारी किया व्हिप
     

  • Raipur News। Chhattisgarh Budget Session 2024
    रायपुर में कांग्रेस विधायक दल की बैठक आज
    - शाम 7 बजे से होगी बैठक
    - नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर चरणदास महंत के निवास पर होगी बैठक
    - बजट सत्र के दौरान सत्ता पक्ष को घेरने की बनेगी रणनीति
     

  • MP News। CM Mohan Yadav Delhi Visit
    - मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का दिल्ली दौरा
    - आज दिन भर दिल्ली में रहेंगे मुख्यमंत्री
    - दोपहर 3 बजे बुधनी पहुचेंगे
    - बुधनी बगवाड़ा में सम्राट विक्रमादित्य सैनिक स्कूल का भूमिपूजन करेंगे
    - शाम 4.40 बजे बगवाड़ा से रवाना होकर स्टेट हैंगर भोपाल आएंगे

     

  • MP Board Exam:बोर्ड परीक्षा को लेकर पुख्ता इंतजाम
    - पेपर लीक और नकल को लेकर इस बार ज्यादा सख्ती
    - इस बार परीक्षा केंद्राध्यक्ष भी नहीं रख सकेंगे अपने पास मोबाइल
    - प्रश्नपत्र का पैकेट परीक्षा केंद्र में ही खोला जाएगा
    - परीक्षा कंट्रोल रूम में लोक शिक्षण संचालनालय के अधिकारी भी रहेंगे
    - पेपर डिस्ट्रीब्यूशन सिस्टम में भी बदलाव
    - परीक्षा कक्षों तक पेपर पहुंचने की पूरी प्रक्रिया की रियल टाइम मॉनिटरिंग होगी
    - प्रश्न पत्र को थाने से परीक्षा केन्द्र तक पहुँचाने की जिम्मेदारी कलेक्टर प्रतिनिधि की होगी
     

  • MP 10th Board Exam: आज पहले दिन हिंदी की परीक्षा
    - आज से एमपी में 10वीं बोर्ड की परीक्षाएं
    - पहले दिन 10वीं के हिंदी विषय की परीक्षा
    - सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक परीक्षा होगी
    - प्रदेश भर के 9.92 लाख अभ्यर्थी देंगे 10वीं की परीक्षा
    - 10वीं की परीक्षा के लिए 3868 केंद्र बनाए गए,इनमें 302 संवेदनशील केंद्र

  • Bhopal News। Loksabha Chunav 2024
    - लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी कांग्रेस
    - प्रदेश प्रभारी,प्रदेश अध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष आज उज्जैन दौरे पर
    - उज्जैन,मंदसौर,रतालम,धार,इंदौर और खरगोन जिले की लोकसभा समन्वय समिति की लेंगे बैठक
    - शाम को मंडल,सेक्टर,बीएलए,ब्लॉक अध्यक्ष और कार्यकर्ताओं की होगी बैठक
    - लोकसभा चुनाव की लेंगें जमीनी रिपोर्ट
    - राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा को लेकर होगी चर्चा

     

  • आज से छत्तीगढ़ विधानसभा का बजट सत्र
    - आज पहले दिन राज्यपाल का होगा अभिभाषण.
    - 1 मार्च तक चलने वाले बजट सत्र में होगी 20 बैठकें
    - वित्त मंत्री ओपी चौधरी तृतीय अनुपूरक बजट भी सदन की पटल पर रखेंगे
    - 9 फरवरी को पेश होगा छत्तीसगढ़ का बजट
    - सत्र के दौरान कई मसलों को लेकर सरकार को घेरने की है विपक्ष की तैयारी

     

  • MP News: आज से 10वीं बोर्ड परीक्षा
    -मध्य प्रदेश में आज से शुरू हो रही 10वीं बोर्ड परीक्षा 
    - परीक्षा सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक होगी
    - पेपर लीक और नकल रोकने के लिये बोर्ड ने किये बदलाव
    - परीक्षा केंद्राध्यक्ष भी नहीं रख सकेंगे अपने पास मोबाइल

     

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link