MP News Highlights: प्रधानमंत्री का झाबुआ दौरा रद्द, मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ में हुई बीजेपी की बड़ी बैठक; पढ़ें दिनभर की खबरें

रुचि तिवारी Feb 09, 2024, 00:00 AM IST

MP News Highlights 8 February 2024: मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ के साथ देश और दुनिया की हर छोटी-बड़ी हलचल जानने के लिए पढ़िए Zee MPCG www.zeempcg.com का लाइव ब्लॉग-

MP News Highlights 8 February 2024: 8 फरवरी 2024 को  मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh News) और छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh News) के साथ देश-दुनिया की हर छोटी-बड़ी खबर से अपडेट रहने के लिए लिए पढ़ते रहिए Zee MPCG का लाइव ब्लॉग. लाइव ब्लॉग पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें www.zeempcg.com

नवीनतम अद्यतन

  • पीएम का झाबुआ दौरा रद्द
    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का झाबुआ दौरा रद्द हो गया है. पीएम मोदी 11 फरवरी को झाबुआ के जनजाति सम्मेलन को संबोधित करने वाले थे. 

  • MP विधायक दल की बैठक में क्या हुआ
    विधानसभा के सत्र के साथ-साथ लोकसभा चुनाव को लेकर भी हुई चर्चा
    सीएम ने बैठक में कहा विधानसभा के हर बूथ को सशक्त बनाए
    विकसित भारत का संकल्प लेकर प्रत्येक बूथ तक पहुंचने के लिए विधायकों से कहा गया
    लोकसभा प्रभारी डॉ महेंद्र सिंह, बीजेपी के संगठन महामंत्री हितानन्द शर्मा भी रहे मौजूद

  • भाजपा का 11 सीटों की दावा
    छत्तीसगढ़ चुनाव समिति की बैठक के बाद प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंहदेव ने कहा कि भाजपा सभी 11 सीटें जीतकर आएगी.

  • व्यापारी को लूटने की कोशिश
    निवाड़ी जिले के पृथ्वीपुर में अज्ञात चार बदमाशों ने कट्टे से हवाई फायर कर सोने चांदी के एक व्यापारी का गहनों से भरा बैग लूटने की कोशिश की है, हालांकि व्यापारी ने बदमाशों से डट कर मुकाबला किया, जिससे बदमाशों का लूट का इरादा नाकाम हो गया

  • तेल की लूट में उमड़े ग्रामीण
    धार जिले के राजगढ़ थाना अंतर्गत एक कच्चे तेल भरा टैंकर पलट जाने के बाद टैंकर से बहते तेल को बर्तनों में भरकर लूट कर ले जाने की होड़ मच गई और देखते ही देखते सैकड़ों की संख्या में ग्रामीणों की भीड़ तेल को अपने बर्तनों में भरकर ले जाने लगी.

  • Raipur News| Chhattisgarh News
    -छत्तीसगढ़ सरकार ने आईपीएस अफसरों का किया तबादला
    -6 आईपीएस अफसरों का तबादला
    -5 आईपीएस अफसरों का प्रोबेशन पीरियड के बाद मिली एएसपी की फ्रेश पोस्टिंग
    -नारायणपुर एएसपी निखिल अशोक कुमार रखेचा(2019 बैच) को भेजा गया सुकमा
    -IPS रॉबिनसन गुरिया (दर्री सीएसपी) को नारायणपुर का बनाया गया एएसपी
    -अम्बिकापुर में सीएसपी के रूप में पदस्थ IPS राजनाला स्मृतिक को दंतेवाड़ा का बनाया गया एएसपी

     

  • मध्यप्रदेश में 3 IAS अफसरों के तबादले
    -मध्यप्रदेश में 3 IAS अफसरों के तबादले
    -हरदा जिले के कलेक्टर बनाये गए आदित्य सिंह
    -हरदा हादसे के बाद हटाए गए थे तत्कालीन कलेक्टर
    -छिंदवाड़ा कलेक्टर को हटाया गया
    -शीलेन्द्र सिंह बने छिंदवाड़ा के नए कलेक्टर
    -छिंदवाड़ा कलेक्टर मनोज पुष्प को सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन शसक्तीकरण विभाग भेजा गया

     

  • Chhattisgarh News
    -भाजपा चुनाव समिति की बैठक कुछ देर में होगी शुरू
    -प्रदेश मुख्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में होगी बैठक
    -भाजपा प्रदेश प्रभारी ओम माथुर की अध्यक्षता में होगी बैठक
    -बैठक में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, प्रदेश सह प्रभारी नितिन नबीन, प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंहदेव समेत चुनाव समिति के सदस्य रहेंगे मौजूद
    -आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर होगी बैठक

     

  • Bhopal News| MP Budget
    -सरकार ने पेश किया दूसरा अनु पूरक बजट, 2023- 24 के लिए 30 हजार करोड रुपए से अधिक का प्रावधान
    -रिवेन्यू में 10 हजार करोड़ का लक्ष्य, कैपिटल एक्सपेंडिचर में 20 हजार करोड़ का प्रावधान किया
    -द्वितीय अनुपूरक बजट 2023-24 के लिये कुल 30,265.15 करोड़ का प्रावधान
    -मद में ₹ 10,173,06 करोड़ तथा पूंजीगत मद में ₹20,092.09 करोड़ का प्रावधान
    -खनिज साधन विभाग अंतर्गत जिला माइनिंग फण्ड योजना हेतु हैं 100 करोड़ का प्रावधान

  • Damoh News
    -एमपी के दमोह से बड़ी खबर है यहां एक आंगनबाड़ी के 11 बच्चे बीमार हुए हैं
     -बच्चों को जिला अस्पताल में इलाज के लिए लाया गया है
    -जिले के मुंडारी गावँ की आंगनबाड़ी में रोज की तरह बच्चे आज भी गए हुए थे
    -सुबह बच्चो को इस आंगनबाड़ी केंद्र में खिचड़ी दी गई और दोपहर में मेन्यू के आधार पर कड़ी चावल खिलाया गया 

     

  • Raipur News| Chhattisgarh News
    -महादेव एप को लेकर उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा का बयान
    -उस पर जांच कर रही है
    -जांच के बाद जो भी सामने आएंगे जो भी दोषी होंगे वह दंडित होगा
    -कार्रवाई की अपनी गति है,एफआईआर हुए हैं कम से कम 600- 700 अकाउंट सीज हुए और इस पर कार्रवाई चल रही है
    -परंतु इनफॉरमेशन डायरेक्टर की जो करवाई है वह एडवांस स्टेट पर है

     

  • Ambikapur News
    -अंबिकापुर में महतारी वंदन योजना का फार्म भरवाने के दौरान भाजपा कार्यकर्ता के साथ मारपीट करने का मामला 
    -जहां बताया जा रहा है कि कांग्रेस पार्षद पति के द्वारा भाजपा महिला कार्यकर्ता के साथ मारपीट की गई

     

  • Bhopal News|Madhya Pradesh News In Hindi
    -भोपाल मध्यप्रदेश विधानसभा की कार्यवाही दोबारा शुरू स्थगन प्रस्ताव के बाद अब राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा शुरू -राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा से पहले अनुपूरक बजट और CAG की रिपोर्ट सदन पर पटल रखा गया 
    -दूसरे अनुपूरक बजट पर चर्चा के लिए कल 2 घण्टे चर्चा के लिए समय नियत

  • Bhopal News| MP News
    -कांग्रेस विधायक के बम की माला पहनकर विधानसभा में आने पर बवाल
    -विधायक यशपाल सिसोदिया ने विधानसभा अध्यक्ष से की जांच की मांग
    -विस्फोटक सामग्री लेकर विधानसभा परिसर में आने को लेकर जांच कर कार्रवाई की मांग

     

  • Jagdalpur News
    जगदलपुर में इंडिगो एयरलाइंस 31 मार्च से शुरू करेगा नियमित फ्लाइट.
    रायपुर और हैदराबाद  जाएगी फ्लाइट.

  • मध्यप्रदेश विधानसभा की कार्यवाही दोपहर 3:30 तक स्थगित. 

  • Gwalior News
    ग्वालियर में बिजनेस मैन के साथ बदमाशों ने मारपीट 
    बीच सड़क पर की मारपीट
    बिजनेस मैन से बदमाशों ने लूटे पैसे 

  • Korba News
    कोरबा जिले के कुसमुंडा खदान में ट्रक में लगी आग. 
    ड्राइवर ने कूदकर बचाई जान.  

     

  • रायगढ़ पहुंची राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा. 

     

  • Vidisha News
    विदिशा के ग्यारसपुर में मिली महिला की लाश. 
    रस्सी से बंधे हुए थे महिला के दोनों हाथ. 

     

  • MP News
    कांग्रेस को एक और बड़ा झटका.
    कांग्रेस लीगल सेल के अध्यक्ष ने छोड़ी पार्टी. 
    पार्टी छोड़कर जॉइन की बीजेपी. 

     

  • Bhind News
    बोर्ड परीक्षाओं को लेकर भिंड शिक्षा विभाग का फरमान
    कोचिंग टीचरों को सर्किट हाउस में किया नजर बंद 

     

  • MP Assembly Budget Session 2024
    - हरदा हादसे पर सदन में स्थगन प्रस्ताव पर चर्चा शुरू
    - स्पीकर ने कहा - हरदा विस्फोट के स्थगन की सूचना प्राप्त हुई है. मालिक के द्वारा 20 सालों से फैक्ट्री चलाई जा रही है. फैक्ट्री के आसपास आवासीय क्षेत्र भी है.
    -  घटना के बारे में नरेंद्र सिंह तोमर ने विस्तार से सदन में जानकारी पेश की. अभी फैक्ट्री के अंदर मौजूद मजदूर जानकारी नहीं लग पाई है. उसकी खोजबीन के लिए कोशिश की जा रही है.
    - स्पीकर नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि घटना गंभीर है

  • Harda News। Harda Blast Update
    - प्रशासन ने एक बार फिर मलबे में दबे लोगों को ढूंढने के लिए ऑपरेशन शुरू किया
    - गुरुवार सुबह एक डेड बॉडी मिलने के बाद फिर से रेस्क्यू अभियान शुरू 
    - पुलिस की टीम खेत में पहुंचकर लोगों की तलाशी में जुट गई है 
    - नर्मदापुरम कमिश्नर पवन कुमार शर्मा एक बार घटना स्थल पर फिर से पहुंचे हैं

  • Chhindwara News। छिंदावड़ा न्यूज
    -छिंदवाड़ा में भीषण आग
    - रिहायशी इलाके में बने विधुत विभाग के भंडारण केंद्र में लगी आग
    - लोगों में दहशत का माहौल
    - चंदनगांव स्थित कार्यपालन अभियंता विद्युत विभाग के भंडारण में लगी भीषण आग
    - गुरुवार सुबह 5 बजे की घटना 

  • Harda News। harda blast update
    -हरदा में पटाखा फैक्ट्री में ब्लास्ट होने के बाद जिला प्रशासन सख्त
    - आरोपी राजेश सोमेश अग्रवाल के घर पर दस्तावेजों की जांच-पड़ताल जारी
    - पुलिस टीम ने आरोपी सोमेश अग्रवाल को हटा के घंटाघर बाजार स्थित घर पर दस्तावेजों की जांच पड़ताल की
    - साथ पुलिस ने घंटाघर बाजार में स्थित मकान को भी पुलिस ने सील कर दिया

  • MP Assembly Budget Session 2024
    सुतली बम पहनकर विधानसभा पहुंचे हरदा विधायक
    - हरदा हादसे को लेकर सदन में हंगामा के आसार
    - हरदा विधायक रामकिशोर दोगने ने हादसे की कमेटी बनाकर जांच की मांग
    - पटाखा फैक्ट्री के मलबे में और लोगों के फंसे होने की जताई आशंका
    - जांच टीम में विधायकों प्रशासनिक अधिकारी और पत्रकारों को शामिल करने की मांग
    - सुतली बम पहनकर विधानसभा में जा रहे थे हरदा विधायक
    - विधानसभा सिक्योरिटी गार्डों ने रोका
     

  • Ambikapur Suicide Case। Chhattisgarh News
    - अंबिकापुर शहर में 12वीं की छात्रा ने किया था सुसाइड
    - छात्रा की आत्महत्या के मामले में पुलिस की बड़ी सफलता 
    - अंबिकापुर की मणिपुर पुलिस ने धारा 305 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर सिस्टर मर्सी को किया गिरफ्तार 
    - सिस्टर मर्सी को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा

  • Harda News। Harda Blast Updates।
    - हरदा में 12 पटाखा फैक्ट्रियां सील
    - हरदा जिले में संचालित 12 पटाखा फैक्ट्रियों के शासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के पालन एवं मापदंडों के अनुरूप न होने पर तत्काल प्रभाव से सील कर दिया गया
    - इनमें ग्राम पीपलपानी, तहसील सिराली की दो, ग्राम कुंजरगावं, तहसील हंडिया की तीन, ग्राम हंडिया की एक, ग्राम बैरागढ़, तहसील हरदा की चार, ग्राम रहटाखुर्द, तहसील हरदा की तीन और ग्राम दूधकच्छ, तहसील हरदा की पटाखा फैक्ट्रियां शामिल

     

  • नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत का बड़ा बयान
    - नेता प्रतिपक्ष चरण दास महंत का छत्तीसगढ़ राज्य सरकार पर कटाक्ष
    - राज्य सरकार के पास बोलने के लिए कुछ नहीं है. हमेशा दिल्ली के आदेश का इंतजार रहता है.

     

  • Rewa News। Rewa Collector Action। MP News
    - रीवा में बड़ी कार्रवाई
    - तीन अवैध पटाखा दुकान संचालकों पर FIR दर्ज
    - सील की गई दुकान
    - बिना लाइसेंस और परमिशन के अब नही बिकेंगे पटाखे

  • Barwani News। Barwani Accident News। MP News
    - बड़वानी में पिकअप वाहन पलटा,  12 से 15 लोग घायल
    - सिलावद से अतरसंभा जा रही पिकअप अनियंत्रित होकर पलटी 
    - 12 से 15 लोग घायल 
    - किसी को गंभीर चोट नहीं 
    - ड्राइवर की लापरवाही से हुआ हादसा

  • Raipur News। BJP meeting in raipur today
    - भाजपा चुनाव समिति की बैठक आज
    - प्रदेश कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में होगी बैठक
    - प्रदेश प्रभारी ओम माथुर, सह प्रभारी नितिन नबीन, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, प्रदेश अध्यक्ष किरण देव समेत सदस्य रहेंगे मौजूद
    - आगामी लोकसभा चुनाव पर होगी चर्चा

  • Alirajpur News। MP News
    - अवैध रूप से पटाखे का भंडारण करने के मामले में अलीराजपुर के चार व्यापारियों के खिलाफ मामला दर्ज
    - हरदा हादसे के बाद अब अलीराजपुर जिला प्रशासन भी एक्शन मोड में 
    - कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक की संयुक्त टीम ने जिला मुख्यालय पर अवैध रूप से पटाखे का भंडारण करने वाले चार व्यापारियों के खिलाफ मामला दर्ज किया
    - जिले में किसी भी व्यापारी के पास स्थाई पटाखे बेचने का लाइसेंस नहीं है
    - भारतीय दंड संहिता 1860 की विस्फोटक अधिनियम के तहत मामला दर्ज
    - इन चारों व्यापारियों के गोदाम मैं पटाखों का अवैध रूप से भंडारण किया गया था

  • Bhopal News। MP News। 
    - प्रदेश में जापानी इंसेफेलाइटिस यानी जापानी बुखार के बचाव के लिए 1 मार्च से 4 जिलों में 15 साल तक के बच्चों को लगेगा टीका
    - जापानी बुखार से बचाव के लिए सरकार चलाएगी टिका अभियान
    - 1 मार्च से प्रदेश के चार जिलों में चलाया जाएगा टीका अभियान
    - भोपाल, इंदौर, नर्मदापुरम (होशंगाबाद) और सागर में लगाया जाएगा निशुल्क टीका 
    - 1 से 15 साल तक के बच्चों को लगाया जाएगा टीका
    - प्रदेश के चारों जिलों में 2.5 लाख बच्चों को सरकार लगाएगी टीका
    - राज्य सरकार ने केंद्र सरकार से के के 25 लाख डोज की डिमांड की थी
    - 2015 से 2022 तक एमपी में जापानी बुखार के 186 मामले सामने आए हैं, जिसमें 70 मरिज 2022 में मिले 2019 में आठ लोगों की मौत हुई थी

  • MP News। Loksabha Election 2024
    - लोकसभा चुनाव के लिए आज फाइनल वोटर लिस्ट का होगा प्रकाशन
    - लोकसभा चुनाव के लिए आज फाइनल वोटर लिस्ट का प्रकाशन
    - 24 जनवरी तक नाम जुड़वाने और अपडेट के लिए आ चुके थे 54 हजार आवेदन
    - मतदाता वोटर लिस्ट में नाम जुड़वाने और अपडेट का काम उम्मीदवारों के नामांकन भरने तक रहेगा जारी
    - नामांकन भरे जाने से 10 दिन पहले तक कर सकेंगे अपडेट

  • Damoh News। MP News
    - हरदा घटना के बाद सख्त हुई सरकार, दमोह में रात भर जारी रही जांच 
    - दमोह में रात भर पुलिस अधिकारियों ने की पटाखा गोदामों की चेकिंग
    -  ASP ने बांदकपुर टोल नाके के आगे बनी मैगजीन को चेक किया

  • MP News: गांव चलो अभियान की शुरुआत 
    - दिग्विजय के क्षेत्र राघौगढ़ में आज गांव चलो अभियान की शुरुआत करेंगे बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा
    - दिग्गी के गढ़ में आज भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा करेंगे गांव चलो अभियान की शुरुआत
    - राघौगढ़ में आज गांव चलो अभियान की होगी शुरुआत
    - राघौगढ़ के ग्राम आवन से बूथ क्रमांक 94,95 ,96 से अभियान की करेंगे शुरुआत 
    - रात्रि विश्राम भी गांव में ही करेंगे वीडी शर्मा
    - बीजेपी गांव चलो अभियान के तहत 24 घंटे तक संपर्क और संवाद कर पार्टी को करेगी मजबूत

  • CM डॉ मोहन यादव के आज के कार्यक्रम
    - सुबह 10:20 बजे जाएंगे विधानसभा
    - 11 बजे से विधानसभा सदन में
    - दोपहर 12:15 बजे विधानसभा में विधायकों और जनप्रतिनिधियों से करेंगे मुलाकात
    - 3 बजे विधानसभा सदन में
    - शाम 7 बजे भोपाल से नई दिल्ली रवाना होंगे

  • CM विष्णुदेव साय ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से की मुलाकात
    - छत्तीसगढ़ के CM विष्णुदेव साय ने गृह मंत्री अमित शाह से उनके निवास पर की मुलाकात
    - नई दिल्ली स्थित आवास पर सौजन्य मुलाकात
    - इस दौरान भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जेपी नड्डा भी रहे मौजूद

  • Bharat Jodo Nyay Yatra in Chhattisgarh
    - आज छग में प्रवेश करेगी भारत जोड़ो न्याय यात्रा
    - दोपहर 12 बजे रायगढ़ के रेंगारपाली पहुंचेगी यात्रा
    - झंडा आदान-प्रदान कर आमसभा का होगा आयोजन
    - दो दिनों तक यात्रा को दिया जाएगा आराम
    - 11 फरवरी को सक्ति रवाना होगी यात्रा
    - कोरबा होते हुए सरगुजा फिर बलरामपुर जाएगी न्याय यात्रा
    - PCC चीफ दीपक बैज समेत पूर्व सीएम भूपेश बघेल भी यात्रा में होंगे शामिल
    - अन्य वरिष्ठ नेताओं की भी दिखेगी उपस्थिति

  • Chhattisgarh Vidhansabha Budget Session 2024
    - छत्तीसगढ़ विधानसभा बजट सत्र का चौथा दिन आज
    - प्रश्नकाल में डिप्टी सीएम (गृह) विजय शर्मा, वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री लखनलाल देवांगन अपने विभाग से जुड़े प्रश्नों का देंगे उत्तर
    - पत्रों को रखा जाएगा पटल पर
    - वित्त मंत्री ओपी चौधरी छत्तीसगढ़ राज्य का आर्थिक सर्वेक्षण वर्ष 2023-24 रखेंगे पटल पर
    - उच्च शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल, पंडित सुंदरलाल शर्मा मुक्त विश्वविद्यालय और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंपर्क विश्वविद्यालय का वार्षिक प्रतिवेदन पटल पर रखेंगे
    - उच्च शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल छत्तीसगढ़ विश्वविद्यालय अधिनियम के तहत वार्षिक प्रतिवेदन पटल पर रखेंगे
    - ध्यानाकर्षण के अंतर्गत वरिष्ठ विधायक अजय चंद्राकर, विधायक अनुज शर्मा, विधायक भावना बोहरा प्रदेश के शासकीय आत्मानंद स्कूलों के पुनर्निर्माण करने के नाम पर अनियमितता किये जाने पर स्कूल शिक्षा मंत्री का ध्यान आकर्षित करेंगे
    - विधायक द्वारकाधीश यादव टेलकलगुडम में नक्सल मुदभेड़ में 3 जवानों के शहीद होने पर CM का ध्यान करेंगे आकर्षित
    - विधायक अजय चंद्राकर धमतरी जिला अंतर्गत याचिकाओं की प्रस्तुति
    - लोक लेखा समिति, प्राक्कलन समिति, सरकारी उमक्रमो संबंधित समिति, स्थानीय निकाय और पंचायत लेखा समिति के लिए नौ-नौ समिति के निर्वाचन
    - अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति और पिछड़े वर्ग के कल्याण संबंधित समिति के लिए नौ सदस्यों का निर्वाचन
    - राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन के अभिभाषण पर अजय चंद्राकर के प्रस्ताव पर चर्चा

  • Bhopal News। MP News
    - बीजेपी के लाभार्थी संपर्क अभियान की कार्यशाला आज
    - प्रदेश अध्यक्ष,राष्ट्रीय मंत्री, प्रदेश संगठन महामंत्री लाभार्थी संपर्क अभियान की कार्यशाला को करेंगे संबोधित 
    - भारतीय जनता पार्टी द्वारा देश भर में चलाए जा रहे लाभार्थी संपर्क अभियान की प्रदेश स्तरीय कार्यशाला आज
    - दोपहर 12 बजे कार्यशाला का किया बीजेपी दफ्तर में की गई है आयोजित
    - प्रदेश अध्यक्ष व सांसद विष्णुदत्त शर्मा, प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद जी, पार्टी की राष्ट्रीय मंत्री व लाभार्थी संपर्क अभियान की प्रदेश प्रभारी डॉ. अलका गुर्जर करेंगी संबोधित

  • MP Assembly Budget Session 2024
    -MP विधानसभा बजट सत्र का दूसरा दिन आज 
    - सत्र के हंगामेदार होने के आसार 
    - राज्यपाल के अभिभाषण पर होगी चर्चा
    - सदन में गूजेंगा हरदा पटाखा विस्फोटक मुद्दा
    - सत्र के हंगामेदार होने के आसार 
    - राज्यपाल के अभिभाषण पर होगी चर्चा
    - सदन में गूजेंगा हरदा पटाखा विस्फोटक मुद्दा
    - ध्यानाकर्षण में गूजेंगा किसानों की पाला और तुषार से नष्ट फसल का मुद्दा
    - जल गुणवत्ता निगरानी प्रयोगशालाओं में अनियमितता 
    - विधायक महेश परमार प्रदेश में स्थापित जल गुणवत्ता और निगरानी प्रयोगशाला में अनीता होने पर PHE मंत्री का ध्यान आकर्षण करेंगे
    - विधानसभा में कल वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा पेश करेंगे 2023-2024 का अनुपूरक अनुमान बजट
    - सीएम डॉक्टर मोहन यादव सुबह 10.30 बजे विधानसभा पहुंचेंगे सत्र में शामिल होंगे

  • bhopal news
    - भोपाल के 20 इलाकों में आज होगी बिजली कटौती
    - बरखेड़ा पठानी, शिवनगर, अमराई, आरिफ नगर, निशातपुरा जैसे बड़े रहवासी इलाके बिजली गुल रहेगी 
    - इन इलाकों में पड़ेगा असर-
    - सुबह 10 से दोपहर 3 बजे तक आकृति ग्रीन नीव, आईबीडी रॉयल एवं आसपास
    - सुबह 10 से शाम 4 बजे तक जेके टाउन एवं आसपास
    - सुबह 10 से शाम 6 बजे तक सुरेश विहार, सीआई विला, बालाजी स्ट्रारिंग हिल्स एवं आसपास के इलाके
    - सुबह 11 से शाम 5 बजे तक दीप नगर, वर्धमान ग्रीन वैली, राजीव पैलेस एवं आसपास
    - दोपहर 12 से शाम 5 बजे तक शिव नगर, दाल मील, नवाब कॉलोनी, टिंबर मार्केट, छोला मंदिर एवं आसपास के इलाके
    - दोपहर 1 से शाम 4 बजे तक आरिफ नगर, निशातपुरा एवं आसपास के इलाके
    - दोपहर 1 से शाम 5 बजे तक बरखेड़ा पठानी, अमराई परिसर, कृष्णा कॉलोनी एवं आसपास के क्षेत्र

  • MP News: महिला सशक्तिकरण के लिए मोहन सरकार का बड़ा फैसला 
    - महिला सशक्तिकरण के लिए मोहन सरकार चलाएगी पिंक बस
    - नगरीय विकास एवम आवास विभाग ने तैयार किया मसौदा
    - 16 नगर निगम और 4 नगर पालिकाओं में चलाई जाएंगी पिंक बस
    - पिंक बस को महिला ड्राइवर और कंडक्टर चलाएगी
     

  • MP Assembly Budget Session 2024
    - मध्य प्रदेश विधानसभा बजट सत्र का दसूरा दिन आज 
    - सदन में जोरदार हंगामा होने के आसार

     

  • Skydiving Festival 2024:
    उज्जैन में आज से शुरू हो रहा स्काई डाइविंग फेस्टिवल
    - उज्जैन में दताना एयरस्ट्रिप पर 17 फरवरी तक होगा आयोजित
    - सुबह 8 से शाम 5 बजे तक उठा सकते हैं लुत्फ
     

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link