MP News Highlight: खजुराहो में कांग्रेस को बड़ा झटका, अशोकनगर में महिला ने अपने पांच बच्चों के साथ पिया कीटनाशक

रुचि तिवारी Feb 03, 2024, 23:49 PM IST

MP News Today 3 February 2024 Live Updates: मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की हर छोटी-बड़ी खबर से अपडेट रहने के लिए पढ़िए Zee MPCG ( www.zeempcg.com) का लाइव ब्लॉग-

MP News LIVE Update 3 February 2024: आज 3 फरवरी को मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh News) और छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh News) में दिन भर रहेगी क्या हलचल? कौन सा मुद्दा पकड़ेगा सियासी जोर और कहां घट रही क्या घटना. प्रदेश, देश और दुनिया की हर छोटी-बड़ी खबर जानने के लिए पढ़िए Zee MPCG का लाइव ब्लॉग. हर खबर से रूबरू होने के लिए क्लिक करें www.zeempcg.com

नवीनतम अद्यतन

  • Ashoknagar News| MP News
    -अशोकनगर में महिला ने अपने पांच बच्चों के साथ पिया कीटनाशक
    -परिजन लेकर पहुंचे सिविल अस्पताल चंदेरी
    - चंदेरी थाना क्षेत्र के शंकरपुर गांव के रहने वाले बताए जा रहे हैं
    - मामले की जांच में जुटी पुलिस पति का बताया जा रहा मानसिक संतुलन खराब
    - कीटनाशक दवाई पीने और पिलाने का कारण नहीं है फिलहाल स्पष्ट

     

  • Bhopal News
    -मोहन कैबिनेट के मंत्रियों की ट्रेनिंग खत्म
    -मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ट्रेनिंग निकले बाहर
    -ट्रेनिंग से अन्य मंत्रियों के निकलने का भी सिलसिला भी शुरू

     

  • Bilaspur News
    -मानव तस्करी के मामले में गिरफ्तार आरोपियों को NIA कोर्ट में किया गया पेश
    -सभी 6 महिला पुरुष आरोपियों को 14 दिन के लिए भेजा गया पुलिस रिमांड में

     

  • Ashoknagar News
    - अशोक नगर जिले के चंदेरी में मां सहित अपने पांच बच्चों को पिलाई कीटनाशक दवा
    - परिजन लेकर पहुंचे सिविल अस्पताल चंदेरी
    - चंदेरी थाना क्षेत्र के शंकरपुर गांव के बताय जा रहे रहवासी
    - मामले की जांच में जुटी पुलिस पति का बताया जा रहा मानसिक संतुलन खराब
    - कीटनाशक दवाई पीने और पिलाने का कारण नहीं है फिलहाल स्पष्ट

  • पुलिस और नक्सली के बीच मुठभेड़
    -अबूझमाड़ के गोमागल के जंगलों में मुठभेड़ 
    -मुठभेड़ में दो नक्सलियों को पुलिस ने मार गिराया 
    -घटना स्थल से नक्सलियों के शव और दो भरमार बंदूक बरामद 
    -एसपी पुष्कर शर्मा ने की पुष्टि

     

  • 1 मार्च से लागू होगी महतारी वंदन योजना
    -1 मार्च से लागू होगी महतारी वंदन योजना
    -5 से 20 फ़रवरी तक महतारी वंदन योजना के लिए आवेदन
    -5 से 20 फ़रवरी तक महतारी वंदन योजना के लिए आवेदन
    -8 मार्च को महिलाओं के खाते में आएगी राशि

     

  • Dhamtari News
    -धमतरी जिले के सिहावा में तेंदुए का शव मिलने से सनसनी
    -जांच में जुटा वन विभाग
    -वन विभाग की टीम ने तेंदुए के शव को पीएम के लिए भेजा 

     

  • Harda News
    -हरदा जिला न्यायालय में आज निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया 
    -जिसमें जिला अस्पताल के डॉक्टर एवं निजी अस्पताल के डॉक्टर आज शामिल हुए 

     

  • Bhopal News| MP News
    -कांग्रेस के बड़े नेताओं के चुनाव लड़ने से इनकार के बीच बड़ी खबर
    -बड़े नेताओं को चुनाव लड़ाने की फिर उठी मांग
    -स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक में उठी मांग
    -कांग्रेस की बैठक में बड़े नेताओं को चुनाव लड़ाने का उठा मुद्दा
    -स्क्रीनिंग कमेटी के कई सदस्यों ने बैठक में दिग्गजों को चुनाव लड़ाने की वकालत की
    -बड़े नेताओं को लोकसभा के चुनावी मैदान में उतारने की मांग

     

  • BJP में शामिल होने के सवाल पर बोले कमलनाथ!

    मप्र के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने भाजपा में शामिल होने की अटकलों पर विराम लगाते हुए कहा कि अफहवाहों पर ध्यान नहीं दें. इमलीखेड़ा हवाई पट्टी पर मीडिया ने कमलनाथ से सवाल किया कि कांग्रेस के दिग्गज नेता प्रमोद कृष्णन के भाजपा में शामिल होने की चर्चाएं है. जवाब में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा स्वतंत्र है कोई भी कहीं भी जा सकता है किसी पार्टी से कोई बंधा हुआ नहीं है. लोकसभा चुनाव लड़ने को लेकर उन्होंने कहा कि पार्टी तय करेगी टिकट किसे दिया जाएगा. जीतने वाले प्रत्याशी को ही उम्मीदवार घोषित किया जाएगा.

  • लाल कृष्ण आडवाणी को भारत रत्न मिलने पर मुख्यमंत्री ने जताया आभार

    - CM मोहन यादव ने कहा- प्रधानमंत्री मोदी का आभार.
    - बोले- साफ सुथरा और लंबा जीवन व्यक्ति जीने वाले व्यक्तियों को प्रेरणा मिलेगी.
    - आपातकाल के दौरान उनकी अहम भूमिका रही, लोकतंत्र के सेनानी रहे हैं.
    - भगवान राम के बड़े अभियान को लेकर भी लालकृष्ण आडवाणी ने हमारी जनता भावनाओं का नेतृत्व किया.
    - आडवाणी जी का ही मार्गदर्शन में पूरा देश उनके पीछे चला...
    - उनका मार्गदर्शन हमें मिलता रहेगा...

  • Bhopal News
    - बीजेपी के लोकसभा विस्तारकों की बैठक शुरू
    - बैठक में सीएम मोहन यादव मौजूद
    - लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी की अहम बैठक
    - सभी 7 क्लस्टर के प्रभारी भी बैठक में मौजूद
    - 29 लोकसभा क्षेत्रों के विस्तारक बैठक में शामिल

  • लालकृष्ण अडवाणी को भारत रत्न पर पूर्व CM ने जताई खुशी
    - MP की पूर्व CM उमा भारती ने जताई खुशी
    - कहा- आदरणीय लालकृष्ण आडवाणी जी को भारत रत्न की घोषणा, आज बेहद खुशी एवं गर्व का दिन है

  • Seoni News
    मवेशियों से भरा ट्रक पुलिस ने पकड़ा
    सिवनी जिले की कुरई पुलिस ने क्रूरतापूर्वक ट्रक में भरकर ले जाए जा रहे 49 गोवंशों से भरे ट्रक को जप्त कर मवेशियों को गौशाला भेजा
    -मुखबीर से मिली सूचना पर कार्रवाई 

     

  • bhopal news। loksabha election 2024
    - लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर पीसीसी में प्रदेश स्तरीय चुनाव समिति की बैठक शुरू
    - मध्य प्रदेश के लिए लोकसभा चुनाव स्क्रीनिंग कमेटी की अध्यक्षा रजनी पाटिल और कमेंटी के सदस्य परगत सिंह, कृष्णाअलीवरु हुए शामिल
    - प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी की अध्यक्षता में होगी बैठक शुरू
    - बैठक में अजय सिंह राहुल, कांतिलाल भूरिया, सज्जन सिंह वर्मा, गोविंद सिंह भी मौजूद
    - स्क्रीनिंग कमेटी की अध्यक्ष और सदस्य बैठकों के बाद प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में ही कांग्रेसियों से करेंगे मुलाकात
    - लोकसभा चुनाव के सभी संभावित आवेदक भी तीनों नेताओं से कर सकेंगे मुलाकात

  • जिंदा है एक्ट्रेस पूनम पांडे
    - एक्ट्रेस पूनम पांडे ने खुद दी जानकारी
    - इंस्टाग्राम पर शेयर किया वीडियो

  • लालकृष्ण आडवाणी को किया जाएगा भारत रत्न से सम्मानित
    - PM नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर दी जानकारी

  • MP BIG NEWS: MP में 12 IPS के तबादले 
    - मध्य प्रदेश में 12 IPS और 11 राज्य पुलिस सेवा के अधिकारियों की तबादले
    - ASP, CSP, SDOP रैंक के अधिकारियों के एक जिले से दूसरे जिले भेजा गया
    - नर्मदापुरम रेंज के DIG जगत सिंह राजपूत को PHQ में पदस्थ किया गया
    - गृह विभाग ने जारी किए आदेश

  • Bhopal News। Bhopal Road Accident News
    - भोपाल में तेज रफ्तार का कहर
    - तेज रफ्तार दो कारों में टक्कर
    - व्यापम चौराहे पर तेज रफ्तार कार आपस में भिड़ी
    - कार के एयरबैग खुलने से कार चालक सुरक्षित
    - हादसे में दोनों कार्य हुई पूरी तरह से डैमेज
    - कार चालक को अस्पताल में कराया गया भर्ती

  • जबलपुर में नथ पहनने पर महिलाओं से मारपीट करने वाले तीन आरोपियों पर FIR
    - पनागर पुलिस ने कालीचरण बरमैय्या, संतोष बैन, अनिल बैन के खिलाफ किया मामला दर्ज
    - जबलपुर में सामाजिक कार्यक्रम में महिलाओं की पिटाई का वीडियो आया था सामने
    - महिलाओं के नथ पहने को लेकर की गई थी पटाई
    - वंशकार समाज की रूढ़िवादी परंपराओं का नामांकने को लेकर समाज के लोगों ने की थी मारपीट
    - आपको बता दें कि समाज में नथ पहनना या नाक छिदवाना सख्त मना है
    - महिलाओं ने एसपी को शिकायत देकर की थी कार्रवाई की मांग
    - जांच के बाद पनागर पुलिस ने किया मामला दर्ज
    - पनागर थाना क्षेत्र का मामला

  • लोकसभा चुनाव को लेकर BJP की बड़ी बैठक शुरू
    - 29 लोकससभा के लिए 7 कलस्टर प्रभारियों की बैठक
    - क्लस्टर प्रभारी नरोत्तम मिश्रा , कैलाश विजयवर्गीय, प्रहलाद सिंह पटेल,उप मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा, भूपेंद्र सिंह, डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल, विश्वास सारंग बैठक में मौजूद
    - लोकसभा MP चुनाव प्रदेश प्रभारी महेंद्र सिंह और प्रदेश सह प्रभारी सतीश उपाध्याय,वीडी शर्मा बैठक में पहुंचे
    - मिशन 29 पर फोकस,सत्ता और संगठन के नेता मंथन करेंगे लोकसभा चुनाव की रणनीति पर
    - इसके बाद लोकसभा विस्तारक,प्रभारी, संयोजकों की होगी बैठक
    - 12.00 बजे न्यू ज्वाइनिंग टोली की बैठक
    - 2.00 बजे विभिन्न अभियान टोलियों की संयुक्त बैठक
    - आज दिन भर चलेंगी बैठकें

  • Jhabua Accident News। झाबुआ में अलग-अलग 4 सड़क हादसे
    - झाबुआ में शनिवार को चार हादसे
    - अलग-अलग जगहों पर हुए सड़क हादसे
    - इन हादसों में 3 लोगों की मौत, 3 घायल

  • कटनी न्यूज। katni big news
    - अरंडी के बीज खाने से 2 बच्चे अस्पताल में भर्ती
    - कटनी के सलीमनाबाद थाने के ग्राम भेड़ा में रात में खेलते समय 5 से 6 बच्चों ने खाया अरंडी का बीज
    - बच्चों की बिगड़ी तबीयत
    - जिला अस्पताल में इलाज जारी

  • 11 फरवरी को PM मोदी का मध्य प्रदेश दौरा
    - झाबुआ से PM करेंगे एमपी में लोकसभा चुनाव का शंखनाद
    - आदिवासी बहुल सीट है झाबुआ
    - विधानसभा चुनाव की तरह लोकसभा चुनाव में भी BJP आदिवासी सीटों पर बढ़त की कर रही कोशिश

  • Bhopal Big News। जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव की तारीखों का ऐलान
    - अशोकनगर,खंडवा,जबलपुर और सीहोर जिला पंचायत अध्यक्ष का निर्वाचन 12 फरवरी को होगा
    - राज्य निर्वाचन आयोग ने जारी की अधिसूचना
    - जिला पंचायत अशेाकनगर,खंडवा,जबलपुर एवं सीहोर के रिक्त अध्यक्ष पद के लिए होगा चुनाव
    - संबंधित कलेक्टर एवं जिला पंचायत अधिकारियों को राज्य निर्वाचन आयोग ने दिए निर्देश
    - निर्वाचन नियम के प्रावधान अनुसार अध्यक्ष पद के निर्वाचन की कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश

  • Chhatarpur News। Massive Fire in Chhatarpur
    - छतरपुर की विश्वनाथ कॉलोनी में बड़ा हादसा
    - बारदाने के गोदाम में लगी भीषण आग
    - ऊंची-ऊंची आग की लपटें देख मची अफरा-तफरी 
    - फायर ब्रिगेड ने 1 घंटे मशक्कत कर आग पर पाया काबू
    - आग के कारण अज्ञात

  • Bhopal News: हाई टेंशन लाइन टॉवर पर चढ़ा युवक
    - नशे की हालत में हाई टेंशन लाइन टॉवर पर चढ़ा युवक
    - निशातपुरा थाने के रतन कॉलोनी का मामला
    - पुलिस एवं नगर निगम की फायर ब्रिगेड टीम ने किया रेस्क्यू
    - घटनास्थल पर हाईटेंशन लाइन बंद नहीं होने के कारण रेस्क्यू ऑपरेशन में आ रही थी दिक्कत
    - हाइड्रोलिक प्लेटफार्म के माध्यम से पहुंची रेस्क्यू टीम
    - पुलिस और फायर ब्रिगेड टीम की समझाइश के बाद युवक को सकुशल उतारा गया

  • जांजगीर-चांपा न्यूज: वित्त मंत्री ओपी चौधरी बने जांजगीर चांपा प्रभारी मंत्री
    - क्षेत्र में खुशी का माहौल
    - जांजगीर-चांपा में जिला पंचायत CEO और कलेक्टर के पद संभाल चुके हैं चौधरी
    - जांजगीर-चांपा के लोगों ने की आतिशबाजी 
    - एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर किया खुशी का इजहार
    - जिला के विकास में निभाएंगे महत्वपूर्ण भूमिका
    - कलेक्टर रहते लाइवली वुड कॉलेज का कराया था निर्माण,,
    - अब तक हजारों लोगों को आत्मनिर्भर बनाने में कॉलेज हुआ सहायक

  • Raipur News: लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुटा निर्वाचन आयोग
    - 5 फरवरी से 14 फरवरी तक होगी EVM मशीनों की प्रथम स्तर की जांच
    - निर्वाचन आयोग ने जिला निर्वाचन अधिकारियों और उप जिला निर्वाचन अधिकारियों के लिए ऑन लाइन प्रशिक्षण का भी किया आयोजन
    - प्रत्येक जिला मुख्यालयों में बैलेट युनिट, कंट्रोल युनिट और वीवीपेट की प्रथम स्तर की जांच भी होगी
    - इस दौरान राजनीतिक दल के लोग रहेंगे मौजूद 

  • Chhattisgarh News: CM साय के आज के कार्यक्रम
    - मुख्यमंत्री विष्णु देव साय का आज नारायणपुर और महासमुंद जिले का दौरा
    - रायपुर से करीब 11 बजे नारायणपुर होंगे रवाना
    - वहां आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे सीएम विष्णुदेव साय
    - नारायणपुर में 'किसान मेला-2024' में होंगे शामिल
    - महासमुंद के झलप में गुरु रविदास महासभा-राज्य स्तरीय महासम्मेलन में होंगे शामिल
    - दोपहर करीब 2:55 बजे वापस लौटेंगे रायपुर

  • MP News: CM मोहन यादव के आज के कार्यक्रम
    - मुख्यमंत्री आज दिन में 12 बजे मुख्यमंत्री निवास में "मुख्यमंत्री बैनर" कार्यक्रम में सम्मलित होंगे
    - दोपहर 3 बजे से रात 8.30 बजे तक अटल बिहारी वाजपेई सुशासन एवं नीति विश्लेषण संस्थान में मंत्रिमण्डल के सदस्यगण के प्रशिक्षण कार्यशाला में शामिल होंगे
    - रात्रि 8.45 बजे गैमेन इंडिया, नानके पेट्रोल पंप के सामने भोपाल लोकसभा चुनाव कार्यालय का शुभारंभ करेंगे

  • Bhopal News: आज होगा BJP भोपाल लोकसभा चुनाव कार्यालय का उद्घाटन
    - लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी बीजेपी
    - आज होगा BJP भोपाल लोकसभा चुनाव कार्यालय का उद्घाटन
    - मुख्यमंत्री और प्रदेश अध्यक्ष करेंगे उद्घाटन
    - न्यू मार्केट स्थित मॉल में  खोला जा रहा BJP का भोपाल लोकसभा कार्यालय

     

  • Bhopal News: CM मोहन के मंत्रियों की होगी ट्रेनिंग
    - मध्य प्रदेश में मंत्रियों को विभाग चलाने का दिया जाएगा प्रशिक्षण
    - विभाग चलाने के साथ विभाग को मिलने वाले बजट को लेकर दी जाएगी जानकारी
    - आज और कल भोपाल में मंत्रियों को दिया जाएगा प्रशिक्षण
    - मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव दोपहर 3 बजे से रात 8.30 बजे तक मंत्रियों के प्रशिक्षण कार्यशाला में होंगे शामिल
    - अटल बिहारी वाजपेई सुशासन एवं नीति विश्लेषण संस्थान में होगा प्रशिक्षण कार्यशाला
     

  • Loksabha Election 2024: MP Congress Meeting Today
    - लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी कांग्रेस 
    - मध्य प्रदेश कांग्रेस की आज दो बड़ी बैठक
    - सुबह 11 बजे कांग्रेस की प्रदेश स्तरीय चुनाव समिति की बैठक
    - दोपहर 2 बजे एमपी कांग्रेस लोकसभा प्रभारियों की होगी बैठक
    - मध्य प्रदेश के लिए लोकसभा चुनाव स्क्रीनिंग कमेटी की अध्यक्षा रजनी पाटिल और कमेंटी के सदस्य परगत सिंह, कृष्णाअलीवरु होंगे शामिल
    - प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी की अध्यक्षता में होगी बैठक
    - प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में होंगी दोनों बैठकें
    - स्क्रीनिंग कमेटी की अध्यक्ष और सदस्य बैठकों के बाद प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में ही कांग्रेसियों से करेंगे मुलाकात
    - लोकसभा चुनाव के सभी संभावित आवेदक भी तीनों नेताओं से कर सकेंगे मुलाकात
     

     

  • Bhopal News। Loksabha Election 2024
    - लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी की बैठक आज
    - लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी बनाएगी रणनीती
    - लोकसभा चुनाव के लिहाज से संगठन में भी बदलाव कर सकती है बीजेपी
    - परफॉर्मेंस और शिकायत के आधार पर बदले जा सकते हैं जिलाध्यक्ष
    - बैठक में प्रदेश चुनाव प्रभारी डॉ. महेंद्र सिंह और सह प्रभारी सतीश उपाध्याय रहेंगे मौजूद
    - राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष भी हो सकते है शामिल
     

     

  • MP मौसम समाचार 
    - मध्य प्रदेश के कई जिलों में आज बारिश का अलर्ट
    - आज ग्वालियर, शिवपुरी और दतिया में गरज-चमक के साथ हल्की बूंदाबांदी होने की संभावना
    - रीवा, मऊगंज, सतना, पन्ना, नीमच, अशोकनगर और श्योपुर जिले में छाया रहेगा हल्का कोहरा 

  • छत्तीसगढ़ में रिकॉर्ड ब्रेक धान खरीदी
    - छत्तीसगढ़ में इस बार धान की रिकॉर्ड खरीदी 
    - अबतक करीब 144 लाख मैट्रिक टन धान की हो चुकी है खरीदी
    - कल तक होगी समर्थन मूल्य पर धान खरीदी
    - आज शनिवार और कल रविवार को भी खुले रहेंगे केंद्र 
    - धान उपार्जन के एवज में किसानों को 30 हजार 68 करोड़ रुपए से अधिक की राशि का भुगतान 
    - करीब 24 लाख 68 हजार किसानों ने धान बेची

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link