MP News Today Highlights: राजेश गुप्ता बने इंदौर के नए पुलिस कमिश्नर, ज्ञानवापी मामले पर SC करेगा सुनवाई; पढ़ें दिनभर की खबरें

रुचि तिवारी Feb 04, 2024, 23:16 PM IST

MP News Today 4 February 2024 Live Updates: 4 फरवरी को मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ के साथ देश की हर छोटी-बड़ी खबर जानने के लिए पढ़िए Zee MPCG www.zeempcg.com का लाइव ब्लॉग-

MP News LIVE Update 4 February 2024: 4 फरवरी 2024 को  मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh News) और छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh News) के साथ-साथ देश-दुनिया की हर छोटी-बड़ी खबर से अपडेट रहने के लिए लिए  पढ़ते रहिए Zee MPCG का लाइव ब्लॉग. लाइव ब्लॉग पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें www.zeempcg.com

नवीनतम अद्यतन

  • ज्ञानवापी मामले पर SC करेगा सुनवाई
    परिसर में मिले 'शिवलिंग' की प्राचीनता का पता लगाने के लिए वैज्ञानिक सर्वे की मांग को लेकर दायर हिंदू पक्ष की याचिका पर SC सुनवाई करेगा. इसके अलावा कोर्ट हिंदू पक्ष की उस मांग पर भी सुनवाई करेगा जिसमे हिंदू पक्ष ने परिसर के सभी दस तहखानों को खोलकर वहां सर्वे की मांग की है.

  • मध्य प्रदेश में IPS ट्रांसफर
    - राजेश गुप्ता बने इंदौर के नए पुलिस कमिश्नर
    - मकरंद देउस्कर डेपुटेशन पर केंद्र गए, BSF में बने IG
    - पुलिस मुख्यालय इंटेलिजेंस में पदस्थ अनुराग को बनाया इंदौर रेंज का डीआईजी
    - DP गुप्ता लंबे समय के इलाज के बाद वापस लौटे

  • गुना में पकड़े गए बंटी-बबली
    - दुकानदारों को चकमा देकर गायब किए थे आभूषण
    - 63 ग्राम सोने के साथ पुलिस ने दबोचा
    - गिरोह में शामिल थे एक महिला सहित कुल 4 सदस्य

  • छतरपुर में बड़ा हादसा
    तेज रफ्तार बाईक ट्रेक से भिड़ी
    एक की मौत, एक की हालत गंभीर
    घायल को ग्वालियर मेडिकल काॉलेज किया रेफर
    बडामलेहरा थाने के राजा ढाबा के सामने की घटना

  • विधायकों की कार्यशाला पर बोले CM
    मंत्रियों की कार्यशाला पर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव का बयान
    आजादी के बाद पहली बार सभी मंत्रियों का रखा गया प्रशिक्षण
    बदलते दौर में नई तकनीक के साथ जनता के बीच गुड गवर्नेंस के अलग छाप दिखाई दे
    कार्यशाला में पर्सनैलिटी डेवलपमेंट के अलग-अलग रखे गए थे सत्र

  • मनेंद्रगढ़: थाने में जोरदार हंगामा
    पोड़ी थाना में हुआ हंगामा
    दो पक्ष में मारपीट को लेकर हुआ हंगामा
    पुलिस ने थाने का गेट किया बंद

  • Chhattisgarh News
    -पूर्व खाद्य मंत्री अमरजीत भगत के बंगले से लौटी आईटी की टीम
    -आयकर विभाग की कार्रवाई हुई खत्म
    -सूत्रों के मुताबिक आईटी की टीम बड़ी संख्या में दस्तावेज समेत कंप्यूटर, सीपीयू, पैनड्राइव लेकर वापस लौटी है

     

  • Chhatarpur News
    -छतरपुर में ट्रेक्टर पलटी दो की मौत
    -दो दर्जन से अधिक लोग घायल
    -किशनगढ़ थाना क्षेत्र की राईपूरा घाटी के पास की घटना
    -पन्ना जिले के सिमरिया से जटाशंकर जा रहे थे श्रद्धालु
    -घायलों को एम्बुलेंस की मदद से बिजावर अस्पताल मे कराया गया भर्ती

     

  • Kanker News
    -कांकेर में नक्सलियों ने किया आईईडी ब्लास्ट
    -परतापुर इलाके के वट्टेकाल क्षेत्र में नक्सल गस्त सर्चिंग पर निकले थे जवान
    -जवानों को नुकसान पहुंचाने किया ब्लास्ट हाड़ी जगलो का आड़ ले भाग निकले नक्सली
    -मौके से कुकर बम, 1 भरमार व नक्सल सामग्री बरामद
    -सभी जवान सुरक्षित

     

  • Raipur News| Chhattisgarh News
    -भाजपा विधायक दल का मुख्य सचेतक राजेश मूणत, सचेतक लता उसेंडी और सुशांत शुक्ला को बनाया गया
    -बृजमोहन अग्रवाल ने दी जानकारी
    -राहुल गांधी के न्याय यात्रा पर तंज कसते हुए बृजमोहन अग्रवाल ने कहा-राहुल गांधी राहू काल में आ रहे हैं और बजट अभिजीत काल में आ रहा है.

     

  • Alirajpur News
    -अलिराजपुर में नदी के किनारे 21 राष्ट्रीय पक्षी मोर मिले मृत अवस्था में
    -वहीं 2 मिले बीमार मृत मोरो की जानकारी के बाद मौके पर पहुंचे DFO
    -मृत मोरो का करवाया पोस्टमार्टम 
    -पेट में मिले अनाज के दाने 
    -मौत की वजह फोरेंसिक रिपोर्ट के बाद

     

  • Jabalpur News|MP News
    -जबलपुर के गोरा बाजार थाना क्षेत्र में एक युवक ने की आत्महत्या
    -21 वर्षी मृतक आकाश करता था प्राइवेट नौकरी
    -अपने ही घर में फांसी लगाकर आकाश ने की खुदकुशी
    -घर का दरवाजा नहीं खोलने पर पिता ने डायल 100 को दी सूचना.

     

  • Raipur News| Chhattisgarh News
    -भाजपा विधायक दल की बैठक शुरू
    -सीएम विष्णुदेव साय की मौजूदगी में हो रही बैठक
    -बैठक में राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिवप्रकाश और प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष किरण सिंह देव भी मौजूद
    -विधायक दल की बैठक में बजट सत्र को लेकर सत्ता पक्ष की तैयारी के मद्देनजर चर्चा

     

  • Ratlam News| MP News
    -नहीं थम रहा कंचन खेड़ी जाट विवाद
    -शनिवार को हुए हंगामे के बाद रविवार को फिर भड़के मृतक के परिजन
    -प्रशासन ने 8 मेसे 1 आरोपी के घर चलाया बुलडोज़र

     

  • Raipur Breaking News
    -सोमवार को कांग्रेस विधायक दल की बैठक
    - शाम 7 बजे से होगी बैठक
    - नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर चरणदास महंत के निवास पर होगी बैठक
    - बजट सत्र के दौरान सत्ता पक्ष को घेरने की बनेगी रणनीति

  • कांग्रेस के पूर्व मीडिया विभाग के उपाध्यक्ष अजय सिंह यादव ने थामा बीजेपी का हाथ
    - कमलनाथ के नजदीकी नेता अजय सिंह यादव ने बीजेपी प्रदेश कार्यालय में ली सदस्यता
    - विधानसभा चुनाव में टिकिट नहीं मिलने से थे नाराज
    - पार्टी से नाराज होकर खरगापुर विधानसभा से निर्दलीय चुनाव लड़े थे यादव
    - बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा की मौजूदगी में ली सदस्यता

  • RSS प्रमुख मोहन भागवत का MP दौरा
    - लोकसभा चुनाव से पहले RSS प्रमुख मोहन भागवत का MP दौरा
    - उज्जैन और मुरैना में संघ की बैठक
    - संघ की सक्रियता से गरमाई प्रदेश की सियासत
    - 6 फरवरी से एक सप्ताह एमपी दौरे पर रहेंगे संघ प्रमुख डॉ. मोहन भागवत

  • CM मोहन यादव को अचानक दिल्ली से बुलावा
    - मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव आज जाएंगे दिल्ली
    - अचानक बदला मुख्यमंत्री का कार्यक्रम
    - अब इंदौर से सीधे दिल्ली जाएंगे सीएम
    - आज रात दिल्ली में ही रुकेंगे मुख्यमंत्री
    - केंद्रीय नेतृत्व से सीएम कर सकते हैं मुलाकात
    - रात 8:30 बजे इंदौर एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए रवाना होंगे मुख्यमंत्री

  • Bhopal News। भोपाल न्यूज
    लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने बुलाई बड़ी बैठक
    - बीजेपी चुनाव समिति की अहम बैठक आज
    - प्रदेश कार्यालय में शाम 8 बजे होगी मीटिंग
    - लोकसभा चुनाव की तैयारी पर मंथन
    - चुनाव समिति के 18 सदस्य होंगे शामिल
    - प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, सीएम मोहन यादव,अजय जामवाल, हितानंद शर्मा, ज्योतिरादित्य सिंधिया, प्रहलाद पटेल, कैलाश विजयवर्गीय समेत समिति के अन्य सदस्य होंगे शामिल

  • Bhopal News। भोपाल न्यूज
    - मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव अटल बिहारी वाजपेयी सुशासन एवं नीति विश्लेषण संस्थान में मंत्रिपरिषद, मध्य प्रदेश शासन प्रशिक्षण वर्ग के सत्र में शामिल हुए

  • रायपुर ब्रेकिंग न्यूज। Raipur Big News
    - BJP लोकसभा क्लस्टर की बैठक शुरू
    - BJP मुख्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में बैठक शुरू
    - राष्ट्रीय संगठन महामंत्री शिवप्रकाश की उपस्थिति में हो रही बैठक
    - बैठक में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव, क्लस्टर राजेश मूणत, अजय चंद्राकर और अमर अग्रवाल सहित अन्य नेता मौजूद

  • Raipur Breaking News
    - अचार संहिता से पहले कांग्रेस प्रत्याशियों की आ सकती है सूची
    - पीसीसी चीफ दीपक बैज ने दी जानकारी
    - बैज ने कहा प्रत्याशियों को लोकसभा चुनाव में समय मिल सके
    - इसलिए अचार संहिता लगने से पहले प्रत्याशियों की आ सकती है सूची

  • Bhopal News। भोपाल न्यूज
    - लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने बनाए 29 प्रभारी, 11 सह संयोजक
    - लोकसभा की सभी 29 सीटों के लिए प्रभारी और संयोजक बनाये गए
    - 11 सीटों पर लोकसभा प्रभारी और संयोजक के बाद सह संयोजक बनाया गया
    - लोकसभा चुनाव के लिए नेताओं की जिम्मेदारी तय कर रही बीजेपी
    - बैठकों के बाद क्लस्टर प्रभारियों के क्षेत्र भी बदल चुकी है पार्टी

  • रायपुर न्यूज
    - भाजपा लोकसभा कलस्टर की बैठक आज
    - सुबह 11:30 बजे भाजपा मुख्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में होगी बैठक
    - राष्ट्रीय संगठन महामंत्री शिवप्रकाश की उपस्थिति में होगी बैठक
    - मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, प्रदेश अध्यक्ष किरण देव सहित अन्य नेता रहेंगे मौजूद

  • Raipur News। रायपुर न्यूज
    - ऑपरेशन मुस्कान में छग पुलिस को मिली बड़ी सफलता
    - पूरे अभियान में 50 बालक एवं 454 बालिकाओं समेत राज्यभर के कुल 504 गुमशुदा बच्चों को किया गया दस्तयाब
    - सबसे ज्यादा दुर्ग के 93, बलौदाबाजार 58, बिलासपुर के 41 एवं शेष अन्य जिलों द्वारा गुम बच्चों को तलाश कर परिजनों को किया गया सुपुर्द
    - महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश,ओडिशा, दिल्ली और कर्नाटक जैसे बड़े राज्यों से बच्चो को तलाश कर किया गया दस्तयाब
    - 01 जनवरी 2024 से 31 जनवरी, 2024 तक चलाया गया था ऑपरेशन मुस्कान

  • Bhopal News: लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारी में जुटी कांग्रेस
    - लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी कांग्रेस
    - आज से प्रदेश प्रभारी के साथ प्रदेश के दौरे पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष नेता प्रतिपक्ष
    - ग्वालियर,मुरैना,गुना और भिंड लोकसभा का दौरा

  • Rajim Kumbh। Chhattisgarh News
    - 24 फरवरी से 8 मार्च तक होगा राजिम कुंभ का आयोजन
    - देश भर के साधु-संत राजिम कुंभ में होंगे शामिल
    - राजिम कुंभ कल्प को रामोत्सव की रूप में मनाने की तैयारी
    - संस्कृति मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने 7 दिनों के भीतर अधिकारियों को राजिम कुंभ में कल्प की तैयारी एवं गतिविधियों के संबंध में कार्य योजना बनाने के दिए निर्देश

  • CM मोहन यादव के आज के कार्यक्रम
    - मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक मंत्रियों की ट्रेनिंग में रहेंगे मौजूद
    - अटल बिहारी वाजपेयी सुशासन एवं नीति विश्लेषण संस्थान में मंत्री परिषद के ओरिएंटेशन प्रोग्राम में सम्मिलित होंगे
    - शाम 7 बजे स्टेट हैंगर भोपाल से रवाना होकर इंदौर पहुंचेंगे CM
    - इंदौर में स्थानीय कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे
    - रात 9 बजे इंदौर से भोपाल वापस आएंगे मुख्यमंत्री

     

  • सीमेंट फैक्ट्री के गोदाम में भीषण आग
    - पश्चिम बंगाल के मालदा जिले की घटना
    - घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड
    - आग पर काबू पाने में जुटी फायर ब्रिगेड
    - आग लगने के कारण अज्ञात

  • Raipur Big News
    - केन्द्रीय गृह मंत्रालय ने छत्तीसगढ़ कैडर के IPS अधिकारी अमरेश मिश्र को वापसी की अनुमति दी
    - अमरेश मिश्र एनआइए में DIG के पद पर पदस्थ थे
    - छत्तीसगढ़ में मिल सकती है बड़ी जिम्मेदारी

  • MP News: CM मोहन के 'मंत्रियों की पाठशाला' का दूसरा दिन आज 
    - मंत्रियों की ट्रेनिंग का आज दूसरा दिन
    - सुबह 10 बजे से शाम 7:30 बजे तक कई सत्रों का आयोजन होगा
    - विधायी कार्य-प्रणाली,अवसर एवं चुनौतियां,आकांक्षाएं एवं संकल्प-भारत सरकार की अहम पहल औऱ प्रौद्योगिकी एवं सुशासन विषय पर सत्रों का आयोजन होगा
    - इन सत्रों को विधानसभा अध्यक्ष  नरेन्द्र सिंह तोमर, पंचायत एवं ग्रामीण विकास व श्रम मंत्री  प्रहलाद सिंह पटेल, डॉ. विनय सहस्रबुद्धे, नगरीय आवास एवं विकास मंत्री  कैलाश विजयवर्गीय संबोधित करेंगे
    - पहले दिन मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव,नीति आयोग के विशेषज्ञ और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष के साथ संगठन के बड़े नेता शिवप्रकाश और व्ही. सतीश ने किया था संबोधित

     

  • Raipur News। BJP विधायक दल की बैठक आज
    - दोपहर 3.30 बजे होगी विधायक दल की बैठक
    - BJP कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में होगी बैठक
    - मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की अध्यक्षता में होगी बैठक
    - बजट सत्र पर विधायक करेंगे मंथन
    - मिशन 2024 को लेकर भी हो सकती है चर्चा

  • Bhopal News। Loksabha Election 2024
    लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी कांग्रेस
    - आज से प्रदेश प्रभारी के साथ प्रदेश के दौरे पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष
    - प्रदेश प्रभारी भंवर जितेन्द्र सिंह, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी और नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ग्वालियर-चंबल दौरे पर
    - ग्वालियर,मुरैना,गुना और भिंड लोकसभा का दौरा
    - जिलों में समन्वय समिति की लेंगे बैठक
    - मंडल, सेक्टर,बीएलए,ब्लॉक अध्यक्ष और कार्यकर्तओं के साथ भी करेंगे बैठक
    - लोकसभा चुनाव कर साथ राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा को लेकर करेंगे चर्चा

     

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link