MP News Highlight: छत्तीसगढ़ के जागेश्वर यादव और हेमचंद मांझी को मिलेगा पद्मश्री सम्मान, पढ़ें देश-दुनिया की सभी बड़ी खबरें
MP News Today 25 January 2024 Live Updates: मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में आज कई हलचल रहेंगी. इन सभी हलचलों के साथ देश-दुनिया की हर खबर से रूबरू रहने के लिए पढ़ें Zee MPCG ( www.zeempcg.com) का लाइव ब्लॉग-
MP News Highlight: आज 25 जनवरी को मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh News) और छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh News) में दिन भर रहेगी क्या हलचल? कौन सा मुद्दा पकड़ेगा सियासी जोर और कहां घट रही क्या घटना. प्रदेश, देश और दुनिया की हर छोटी-बड़ी खबर जानने के लिए पढ़िए Zee MPCG का लाइव ब्लॉग. हर खबर से रूबरू होने के लिए क्लिक करें- www.zeempcg.com-
नवीनतम अद्यतन
Jagdalpur News| Chhattisgarh News
-आदिवासियों को लेकर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने दिया बड़ा बयान
-आदिवासी भाजपा से खुश इसलिए भाजपा ने आदिवासी क्षेत्र की 17 सीटें जीती
-बीजापुर बच्ची की मौत मामले में होगी न्यायिक जांच दोषियों पर होगी कार्यवाहीPadma Vibhushan Award 2024
-छत्तीसगढ़ के जागेश्वर यादव और हेमचंद मांझी को मिलेगा पद्मश्री सम्मान
-मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने दी बधाईBilaspur News| Chhattisgarh News
-बिलासपुर जिले तखतपुर के नवमतदाता सम्मेलन में पीएम मोदी ने किया संबोधन
-वर्चुअल भाषण में कहा नव भारत के निर्माण के लिए आगे आये युवा
-भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा तखतपुर के सांस्कृतिक भवन में नव मतदाता सम्मेलन का आयोजन किया गयाBilaspur News| Chhattisgarh News
-बिलासपुर जिले तखतपुर के नवमतदाता सम्मेलन में पीएम मोदी ने किया संबोधन
-वर्चुअल भाषण में कहा नव भारत के निर्माण के लिए आगे आये युवा
-भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा तखतपुर के सांस्कृतिक भवन में नव मतदाता सम्मेलन का आयोजन किया गयाDindori News
-डिंडोरी के बजाग में स्वास्थ्य विभाग के बीएमओ का गाली देते वीडियो वायरल
-वायरल वीडियो मे बीएमओ साहब पत्रकारों से न सिर्फ अभद्रता करते दिखाई दे रहे हैं
-हालाकि zee मीडिया वायरल वीडियो की पुष्टि नही करता हैJanjgir Champa News
-जांजगीर चांपा में पुलिस को मिली बड़ी सफलता
-नशीली कोडिंग शिरप की बिक्री करने वाले दो आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
-9 कार्टून में कुल 1080 नग कोडिंग नशीली शिरप किए जप्त
-1 लाख 94 हज़ार 4 सौ रुपए के नशीली कोडिंग सिरप किए जप्तKorea News| Chhattisgarh News
स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जयसवाल पहुंचे चिरमिरी
मंत्री ने चिरमिरी के मंगल भवन में चल रहे वर्चुअल कार्यक्रम नमो नवमतदाता सम्मेलन में शामिल हुए
जहां भाजपा पदाधिकारी और कार्यकर्ता रहे मौजूदChhindwara News| MP News
-छिन्दवाड़ा की बेटी ने वर्ल्ड बुक ऑफ रिकार्ड में दर्ज किया नाम
-50 दिन की बेटी समृद्धि बन्देवार ने किया नाम रोशन
-सम्रद्धि की उम्र 50 दिन है, लेकिन उसके पास सम्पूर्ण दस्तावेज हैChhattisgarh News| Gariyaband
-गरियाबंद के दुर्गम क्षेत्र में पुलिस नक्सली के बीच हुआ मुठभेड़
-शिकासार जलाशय और छीनदौला के बीच जंगलों में हुआ पुलिस नक्सली मुठभेड़
-मुठभेड़ के दौरान एक नक्सली के घायल होने की खबर
-गरियाबंद एएसपी डी सी पटेल ने की पुष्टि
-फोर्स ने किया इलाके में सर्चिंग तेजChhattisgarh News| Raipur News Today
-मुख्यमंत्री विष्णू देव साय जगदलपुर एयरपोर्ट पंहुचे
-बाबूसेमरा कार्यक्रम स्थल के लिए सीएम हुए रवानाShahdol News| Madhya Pradesh News In Hindi
-शहडोल में तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने विधायक की स्कार्पियो वाहन को मारी ठोकर
-अनियंत्रित होकर पलटी विधायक की स्कार्पियो वाहन
-जैतपुर विधानसभा के भाजपा विधायक पूर्व मंत्री जयसिहमरावी के वाहन को अज्ञात वाहन ने मारी ठोकर
-बाल बाल बचे विधायक जयसिंह मरावीBilaspur News| Chhattisgarh News
-छत्तीसगढ़ राज्य लोक सेवा आयोग (CGPSC) का एक और मामला हाईकोर्ट पहुंचा है
-इस बार मामला राज्य वन सेवा (संयुक्त) भर्ती परीक्षा में गड़बड़ी को लेकर है
-हाईकोर्ट ने वन विभाग और CGPSC को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है
-अगली सुनवाई 30 जनवरी को होगीBhopal News| MP News
-मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव ने आज दिल्ली प्रवास के दौरान केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से उनके निवास पर की मुलाकात
-मुख्यमंत्री मोहन यादव ने की केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान से मुलाकातRaipur News| Chhattisgarh News
-रायपुर में 7 IAS अधिकारियों के तबादले
-संबित मिश्रा, मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत, जशपुर को कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत, कोरबा बनाया गया
-अमित कुमार,मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत, राजनांदगांव को आयुक्त, नगर पालिक निगम, बिलासपुर की जिम्मेदारी
-अभिषेक कुमार,आयुक्त, नगर पालिक निगम, अंबिकापुर को मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जशपुर बनाया गयाDindori News
डिंडौरी में शहपुरा तहसील के रैपुरा गांव में महिलाओं ने किया चक्काजाम.
पानी की समस्या को लेकर महिलाओं ने किया चक्काजाम.
नल जल योजना के तहत नहीं मिल पा रहा है पानी.Durg News
पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद हुआ बड़ा खुलासा.
पति ने पत्नी का गला दबाकर की थी हत्या.
खुदकुशी का रूप देने फांसी के फंदे पर था लटकाया.
14 जनवरी की थी घटना.Raipur News
लोकसभा चुनाव क़े लिए कांग्रेस की स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक.
26 जनवरी को 11.30 बजे राजीव भवन में होगी बैठक.
बैठक में लोकसभा वार होंगी चर्चा.
पार्टी के वरिष्ठ नेता होंगे शामिल.CM विष्णु देव साय आज 'श्रीमद भागवत कथा' में होंगे शामिल
- हनुमान मंदिर मैदान गुढ़ियारी पहुंचे CM विष्णु देव साय
- मुख्यमंत्री ने अनिरुद्धाचार्य महाराज से आशीर्वाद ग्रहण कियाMP Weather Update
पचमढ़ी में न्यूनतम तापमान तीन डिग्री सेल्सियस तक गिरा.
तापमान गिरने की वजह से जमी बर्फ.Jashpur News
दो पहाड़ी कोरवा युवकों के बीच आपसी विवाद.
एक ने दूसरे पर तीर धनुष से किया हमला.
एक व्यक्ति के हाथ में तीर हुआ आर- पार
सन्ना थाना क्षेत्र के हर्राडीपा खजरीकोना गांव का मामला.IND VS ENG
इंग्लैंड के खिलाफ जारी है पहला टेस्ट
दूसरे सेशन में अभी तक इंग्लैंड का स्कोर 118 रन
3 विकेट खो चुकी है इंग्लैंड की टीम.रायपुर में IT की रेड
- राजधानी में होलसेल कारोबारियों के ठिकानों पर आयकर विभाग की दबिश
- बंजारी रोड स्थित KT कॉम्प्लेक्स में पड़ी आईटी की रेड
- संतोष ज्वेलर्स में पड़ी आईटी की रेड
- राहुल ट्रेडर्स में भी पड़ी रेड
- कारोबारी के ठिकानों पर टीम ने खंगाले दस्तावेज
- टैक्स चोरी की शिकायत पर दी गई दबिशइंदौर में दिनदहाड़े लूट
- बदमाशों ने दिन-दहाड़े दिया लूट की वारदात को अंजाम
- बुजुर्ग से लाखों रुपए से भरा बैग ले उड़े बदमाश
- पुलिस आसपास लगे CCTV फुटेज तलाशने में जुटी
- चंदन नगर थाना क्षेत्र का मामला
- बैग लेकर धार रोड पर बस का इंतजार कर रहे थे, तभी एक अज्ञात ने की लूटCM डॉ. मोहन का संबोधन
- आपको अब बहुत सारी चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा
- लेकिन उनके आगे माथा नहीं टेकना
- समस्याओं का समाधान खोजने का प्रयास करना
- नई टेक्नोलॉजी के साथ नवाचार करते जाए
- नवाचार के लिए प्रधानमंत्री मोदी से सीख लेने की सलाह दीसीएम डॉ मोहन यादव का संबोधन
- MPPSC में चयनित अभ्यर्थियों को दी शुभकामनाएं
- CM ने कहा- वर्षों की मेहनत आशाओं आकांक्षाओं के बाद आज आप सभी यहां पहुंचे हैं
- अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का भी किया जिक्र
- प्राण प्रतिष्ठा को लोग अलग-अलग तरह से देखेंगे: सीएम
- लेकिन रामलला की प्राण प्रतिष्ठा देश में राम राज्य की प्राण प्रतिष्ठा की तरफ पहला कदम है
- आज आपको जो नियुक्ति पत्र मिल रहा है वो केवल नियुक्ति पत्र नहीं बल्कि आकांक्षाओं का पत्र हैCM मोहन यादव का एक्शन मोड
- पिटाई करवाने वाले SDM के बाद एक और SDM पर गिरी गाज
- मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने चितरंगी के SDM को तत्काल हटाने के दिए निर्देश
- सिंगरौली जिले के चितरंगी SDM ने महिला से बंधवाया जूते का फीता
- CM मोहन यादव ने कहा- ये अत्यंत निंदनीयटीकमगढ़ में दर्दनाक एक्सीडेंट
- बिजली के खंभे से टकराई तेज रफ्तार कार
- घटना में एक युवक गंभीर रूप से घायल
- घयाल को पुलिस ने एंबुलेंस से भेजा जिला अस्पताल
- दिगौड़ा थाना क्षेत्र के झांसी टीकमगढ़ हाईवे की घटनाCM विष्णुदेव साय की पत्नी कौशल्या साय राम भक्ति में लीन
- राम भजन गाते हुए Mrs. CM का वीडियो वायरल
- कौशल्या साय ने पत्थलगांव कॉलेज के वार्षिकोत्सव में गाया मधुर भजन
- सुरीली आवाज ने मोहा सबका मनबांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में एक और बाघिन की मौत
- साल भर में मारे गए 17 बाघ
- मानपुर रेंज की घटना
- बाघिन के मौत के कारणों की जांच शुरूजांजगीर-चांपा में पुलिस की बड़ी कार्रवाई
- 2 शोरूम में 103 प्रेशर हॉर्न मोडिफाइड साइलेंसर जब्त
- जिले में पहली बार हुई इतनी बड़ी कार्रवाई से क्षेत्र में मचा हड़कंप
- हाईकोर्ट के निर्देश पर भारी प्रेशर हॉर्न और मोडिफाई साइलेंसर किए जब्त
- 103 नग मोडिफाइड साइलेंसरों को अलग-अलग शो रूम से किया गया जब्त
- साइलेंसर विक्रेताओं के खिलाफ धारा 102 के तहत जब्ती की कार्रवाई
- धारा 133 पब्लिक न्यूसेंस के तहत विक्रेताओं को SDM कार्यालय में पेश किया जाएगाभोपाल में पटवारी पर गिरी गाज
- नामांतरण का मामला एक महीने तक लटकाने पर पटवारी पर गिरी गाज
- भोपाल के टीटी नगर पटवारी को किया गया निलंबित
- आवेदक को 1 महीने से परेशान कर रही थी पटवारी अनुराधा पटेल
- जांच के बाद शिकायत पाई गई सही
- नामांतरण प्रकरण का आदेश जारी होने के बावजूद लापरवाही
- शासकीय कार्य में लापरवाही के कारण तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गयाBJP विधायक की गाड़ी को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर
- शहडोल जिला की घटना
- जैतपुर विधानसभा से BJP विधायक जयसिंह मरावी की गाड़ी को ठोकर
- विधायक के गनमैन और ड्राइवर को आई हल्की चोट
- टक्कर के बाद मौके से फरार हुआ आरोपी
- बांधवगढ़ में उप मुख्यमंत्री से मुलाकात कर वापस लौट रहे थे विधायक
- CCTV फुटेज के आधार पर आरोपी की तलाश शुरूपूर्व सीएम भूपेश बघेल जाएंगे दूधाधारी मठ
- छेरछेरा मांगने जाएंगे दूधाधारी मठ
- हर साल पौष पूर्णिमा के दिन छत्तीसगढ़ में मनाया जाता है छेरछेरा पर्व
- छेरछेरा पुन्नी में अन्नदान का है विशेष महत्व
- पूर्व सीएम सुबह 11.00 बजे पहुचेंगे मठभोपाल गैस पीड़ित कैंसर रोगियों का अब AIIMS में भी होगा मुफ्त इलाज
- गैस पीड़ित कैंसर रोगियों के इलाज के लिए हुआ MOU
- MOU के जरिए AIIMS भोपाल में गैस पीड़ितों और उनके बच्चों को संभावित या कैंसर रोग की के साथ समुचित उपचार निःशुल्क होगा
- इलाज के लिए पीड़ितों को'रेफरल फार्म' तैयार कराकर AIIMS भोपाल में जमा कराना होगा
- ऐसी जांचें या उपचार,जो AIIMS भोपाल में निःशुल्क नहीं होते या आयुष्मान योजना में भी कवर नहीं होते उनका भुगतान भोपाल गैस त्रासदी विभाग करेगाछत्तीसगढ़ में आज से राज्य स्तरीय अभियान
- PDS से 77 लाख राशनकार्डों के नवीनीकरण के लिए राज्य स्तरीय अभियान
- 29 फरवरी तक जारी रहेगा राशन कार्ड नवीनीकरण का अभियान
- राशनकार्डधारी अपने मोबाइल में डाउनलोड कर नवीनीकरण के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं
- उचित मूल्य दुकान स्तर पर भी ऑनलाइन या ऑफलाइन प्रक्रिया से राशनकार्डधारी प्रस्तुत कर सकते हैं आवेदन
- अंत्योदय, निराश्रित और प्राथमिक श्रेणी वाले राशनकार्डधारी के लिए पूरी प्रक्रिया रहेगी निशुल्क
- सामान्य श्रेणी के राशन कार्ड धारी के लिए 10 रुपए की राशि निर्धारितआज से भारत की दो दिवसीय यात्रा पर फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन
- 26 जनवरी की परेड में मुख्य अतिथि रहेंगे मैक्रॉन
- सीधे जयपुर पहुंचेंगे राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन
- रक्षा-व्यापार से जुड़े समझौतों पर होगा फोकसछत्तीसगढ़ में टूटा धान खरीदी का रिकॉर्ड
- राज्य में अब तक 129.54 लाख मीट्रिक टन धान की खरीदी
- किसानों को 27,504 करोड़ रुपए का हुआ भुगतान
- कस्टम मीलिंग के लिए 85.54 लाख मीट्रिक टन धान का उठाव
- किसानों से 21 क्विंटल प्रति एकड़ में हो रही धान खरीदी
- 23 लाख 20 हजार 384 किसानों से हो चुकी है धान खरीदीआज दिल्ली जाएंगे CM मोहन यादव
- CM डॉ. मोहन यादव आज जाएंगे दिल्ली
- आज दोपहर 12 बजे पहुचेंगे दिल्ली
- केंद्रीय नेताओं से मुलाकात कर सकते हैं मुख्यमंत्री
- दिल्ली में स्थानीय कार्यक्रमों में होंगे शामिलभोपाल में BJP नेताओं की बैठक आज
- प्रदेश BJP कार्यालय में होगी बैठक
- गांव चलो अभियान को लेकर तैयार होगी रूपरेखा...
- ग्रामीण क्षेत्रों में अपनी पैठ और मजबूत करेगी बीजेपी
- लोकसभा चुनाव से पहले रूरल वोटर्स को साधने की कोशिश
- रूरल वोटर को साधने के लिए BJP का गांव चलो अभियान
- प्रदेश के गावों में पहुंचेगी BJP
- आज गांव चलो अभियान को लेकर बुलाई गई बैठकMP के 5 लाख नए वोटर्स सुनेंगे PM मोदी का संबोधन
- राष्ट्रीय मतदाता दिवस आज
- PM मोदी और BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष देश के 50 लाख नव मतदाताओं को करेंगे संबोधित
- मध्य प्रदेश में 5 लाख नए वोटर्स सुनेंगे प्रधानमंत्री और बजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का संबोधन
- प्रदेश अध्यक्ष भोपाल के हिंदी भवन में आयोजित नव मतदाता सम्मेलन में होंगे शामिल
- मध्य प्रदेश में 460 स्थानों पर होंगे नव मतदाता सम्मेलन
- मध्य प्रदेश के करीब 10 लाख नव मतदाताओं को पार्टी से जोड़ने का लक्ष्य
- एमपी में नव मतदाताओं को विकसित भारत एंबेसडर बना रहा युवा मोर्चा
- युवा मोर्चा प्रदेश में 1 जनवरी से नव मतदाताओं को विभिन्न आयोजनों के लिए विकसित भारत एंबेसडर बना रहा
- मोर्चा के कार्यक्रमों में शामिल होने वाले नव मतदाताओं को नमो एप डाउनलोड कराकर विकसित भारत एंबेसडर बनाया जा रहा हैCM विष्णुदेव साय के आज के कार्यक्रम
- रायपुर,बेमेतरा और जगदलपुर के दौरे पर रहेंगे सीएम
- सुबह 11 बजे रायपुर के समता कॉलोनी स्थित गोदावरी सेवा सदन में आयोजित नव मतदाता सम्मेलन में होंगे शामिल
- 12:15 बजे गुढ़ियारी में अनिरुद्धाचार्य महाराज के भागवत कथा में शामिल होंगे
- दोपहर 1:25 बजे बेमेतरा के ग्राम ढनढनी पहुंचकर श्रीमद् भागवत महापुराण ज्ञान यज्ञ और जूनी मेला में करेंगे शिरकत
- 3:40 बजे जगदलपुर पहुंचेंगे सीएम साय
- ग्राम बाबूसेमरा में विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण,भूमिपूजन और सामग्री वितरण करेंगे
- शाम 5 बजे जगदलपुर के ही धरमपुरा में विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण कार्यक्रम में शामिल होंगे मुख्यमंत्री
- जगदलपुर में करेंगे रात्रि विश्रामरायपुर न्यूज। Raipur News
- 13 IAS अधिकारियों के प्रभार में आंशिक फेरबदल
- अंकित आनंद को 20 सूत्रीय कार्यक्रम का अतरिक्त प्रभार
- नीलम एक्का को सचिव गृह और जेल का अतरिक्त प्रभारभोपाल न्यूज। Bhopal News
- विधानसभा चुनाव में BJP को नुकसान पहुंचाने वाले नेताओं पर चलेगा अनुशासन का डंडा
- आज BJP अनुशासन समिति को बैठक
- चुनाव में बगावत और भीतरघात की शिकायत पर बैठक में होगी चर्चा
- लोकसभा चुनाव से पहले विधानसभा में प्रत्याशियों के खिलाफ काम करने वालों पर कार्रवाई की तैयारी
- बैठक के बाद BJP लेगी एक्शन- MPPSC के चयनित अभ्यर्थियों को आज CM डॉ. मोहन यादव देंगे नियुक्ति पत्र
- 686 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र प्रदान कर नए अधिकारियों से सीधा संवाद करेंगे CM
- गुड गवर्नेंस और मध्य प्रदेश सरकार के विजन से कराया जाएगा अवगत
- भोपाल के रविंद्र भवन में आयोजित होगा कार्यक्रम
- अभ्यर्थी अपनी सफलता और लक्ष्य प्राप्ति में आई कठिनाईयों की जानकारी देंगेभोपाल न्यूज। Bhopal News
- राष्ट्रीय पर्व पर आम लोगों के लिए खोला जाएगा राजभवन
- आज से तीज दिन तक राजभवन में आम लोगों की एंट्री
- आज से 27 जनवरी तक आमजन के लिए खुला रहेगा राजभवन
- राज्यपाल मंगूभाई पटेल ने दिए निर्देश
- विकसित भारत संकल्प यात्रा पर आधारित,हमारा संकल्प विकसित भारत चित्र प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी
- सांस्कृतिक कार्यक्रम और कठपुतली के शो भी प्रदर्शित किए जाएंगे
- प्रदर्शनी स्थल पर देश की उपलब्धियों के थ्री-डी सेल्फी बूथ लगाए जाएंगेभारत और इंग्लैंड के बीच पहला टेस्ट मैच आज
- हैदराबाद में खेला जाएगा
- सुबह 9.30 बजे शुरू होगा मैच