Budget 2024 Live Updates: बजट पेश होने के बाद लोकसभा में पास हुआ वित्त बिल 2024, सदन की कार्यवाही 2 फरवरी तक के लिए स्थगित

रुचि तिवारी Thu, 01 Feb 2024-2:03 pm,

Union Budget 2024 Live Updates: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने 1 फरवरी 2024 को देश का अंतरिम बजट पेश किया. इस बजट में इनकम टैक्स स्लैब में कोई बदलाव नहीं किया गया है. जानिए इस बजट में जनता के लिए क्या-क्या रहा. बजट से जुड़ी हर अपडेट के लिए पढ़िए Zee MPCG का स्पेशल लाइव ब्लॉग www.zeempcg.com

Interim Union Budget 2024 Live: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने लगातार छठवीं बार देश का बजट पेश किया. ये उनका पहला अंतरिम बजट था. जी हां, आज अंतरिम बजट.  कुछ ही महीनों में देश में लोकसभा चुनाव होना है. ऐसे में ये अंतरिम बजट रहा. इस बजट से देश को काफी उम्मीद रहीं. जानिए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के पिटारे से जनता के लिए क्या-क्या निकला. बजट की हर अपडेट के लिए पढ़िए  Zee MPCG का लाइव ब्लॉग. हर अपडेट जानने के लिए यहां क्लिक करें www.zeempcg.com

नवीनतम अद्यतन

  • पूर्व CM कमलनाथ ने बजट को बताया झुनझुना
    - MP के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ की बजट पर तीखी प्रतिक्रिया
    - उन्होंने कहा- बड़ा हुआ तो क्या हुआ जैसे पेड़ खजूर. पंछी को छाया नहीं फल लागे अति दूर. मोदी सरकार के आज पेश किए गए अंतरिम बजट की स्थिति कुछ ऐसी ही है. हमें आशा थी कि चुनाव से पूर्व के इस बजट में वित्त मंत्री बताएंगी कि प्रधानमंत्री ने जो हर वर्ष 2 करोड़ रोजगार देने का वादा किया था उस हिसाब से 20 करोड़ रोजगार देने का टारगेट कहीं पहुंचा भी या नहीं? मध्यमवर्ग को आशा थी कि सरकार इनकम टैक्स स्लैब में कोई छूट देगी लेकिन एक बार फिर से अपना जन विरोधी चेहरा सामने लाते हुए मोदी सरकार ने आयकर में कोई छूट नहीं दी. मोदी सरकार ने वादा किया था कि 2022 में किसानों की आमदनी दोगुनी कर दी जाएगी लेकिन आज 2024 के बजट में भी किसानों के पक्ष में एक ढंग की बात भी सरकार नहीं बोल सकी. बजट में युवाओं, महिलाओं, बेरोजगारों, किसानों और जवानों के लिए कुछ भी नहीं है। सरकार ने देश के आर्थिक विकास का कोई खाका पेश नहीं किया है और जो बातें कही हैं, वह 15 और 20 साल दूर की बातें हैं। यह बजट नहीं है, सिर्फ एक झुनझुना है. 

  • CM विष्णु देव साय की बजट पर प्रतिक्रिया
    - छत्तीसगढ़ के CM विष्णु देव साय ने बजट पर दी प्रतिक्रिया
    - उन्होंने कहा, 'विकसित भारत के संकल्प को साकार करता "बजट 2024-25" भारत के करोड़ों जन आशाओं, अपेक्षाओं एवं आकांक्षाओं की पूर्ति करने का माध्यम है.'

     

  • केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने की बजट की तारीफ
    - केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने की अंतरिम बजट की तारीफ 
    - उन्होंने कहा, 'यह बजट सबका साथ-सबका विश्वास-सबका प्रयास पर केंद्रित है. आने वाले दिनों में हम विकसित भारत की तरफ बढ़ेंगे. सबसे बड़ी अनाउंसमेंट की बात करें तो पीएम मोदी ने जय अनुसंधान की बात कही थी, जो एक लाख करोड़ का कॉर्पस था. 50 साल तक इंट्रेस्ट फ्री लोन देने की व्यवस्था है.'

     

  • Budget 2024 LIVE:लोकसभा में वित्त बिल 2024 पास
    - बजट स्पीच खत्म करने के बाद वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने लोकसभा में वित्त बिल 2024 किया पेश 
    - लोकसभा में पास हुआ फाइनेंस बिल 2024 
    - इसके साथ ही सदन की कार्यवाही स्थगित 
    - अब 2 फरवरी को 11 बजे से शुरू होगी सदन की कार्यवाही

  • MP के वित्त मंत्री की बजट पर प्रतक्रिया
    - मध्य प्रदेश के वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा की बजट पर प्रतक्रिया
    - कहा: यह विकसित भारत का बजट है. विकसित भारत की झलक अंतरिम बजट में है. 5 ट्रिलियन का लक्ष्य पूरा होगा. बजट में गांव, गरीब, महिला और युवा के साथ सभी वर्गों के ध्यान रखा गया है. 

  • Budget 2024 Live Speech
    अंतरिम बजट में किसी तरह की घोषणाएं नहीं की जाती हैं. इसी कारण सरकार ने किसी तरह की घोषणाएं नहीं की

  • Budget 2024 Live Speech
    राजकोषीय घाटा 5.1 फीसदी रहने का अनुमान है
    44.90 करोड़ रुपए का खर्च और 30 लाख करोड़ का रेवन्यू आने का अनुमान है. 
    10 साल में इनकम टैक्स कलेक्शन 3 गुना बढ़ा
    टैक्स रेट में कटौती की है. 7 लाख की आय वालों को कोई कर देय नहीं है.
    कॉर्पोरेट टैक्स घटाकर 22% किया

  • Budget 2024 Live Speech
    छोटे शहरों को जोड़ने के लिए 517 नए रूट पर UDAN स्कीम लाएंगे
    40000 रेल डब्बों को वंदे भारत स्टैंडर्ड डब्बों में बदलेंगे
    एनर्जी, मिनरल, सीमेंट के 3 नए कोरिडोर बनेंगे
    FY25 के लिए 11.11 लाख करोड़ कैपेक्स का ऐलान
    FY25 में इंफ्रा पर 11.1% ज्यादा खर्च किया जाएगा

  • Budget 2024 Live Speech

    स्किल इंडिया में 1.47 करोड़ युवाओं को ट्रेंड किया
    पीएम मत्स्य संपदा योजना को बढ़ाया जाएगा
    मत्स्य उत्पादन दोगुना हुआ
    पीएम मोदी ने जय अनुसंधान का नारा दिया है. इसे साकार करने की दिशा में कदम उठाए जाएंगे
    4 साल में आर्थिक विकास में तेजी आई है
    युवा शक्ति प्रौद्योगिकी योजना बनाएंगे
    तीन रेल कॉरिडोर शुरू किए जाएंगे
    यात्री ट्रेनों के परिचालन में सुधार किया जाएगा
    पीएम गति शक्ति योजना पर तेजी से काम होगा
    माल-भाड़ा परियोजना को भी विकसित करेंगे
    40 हजार नॉर्मल रेल डिब्बों को वंदे भारत में बदलेंगे
    हवाई अड्डों की संख्या बढ़ी है, विमानन कंपनियों ने 1000 विमानों का ऑर्डर दिया है

  • Budget 2024 live
    लखपति दीदी को बढ़ावा दिया जाएगा
    2 करोड़ से बढ़ाकर 3 करोड़ का निर्णय लिया है
    9 करोड़ महिलाओं के जीवन में बदलाव आया
    लखपति दीदी से आत्मनिर्भरता आई
    आंगनबाड़ी कार्यक्रमों में तेजी लाई जाएगी
    1 करोड़ महिलाओं को लखपति दीदी बनाया

  • Budget 2024 Live Update: 
    सर्वाइकल कैंसर रोकने के लिए टीकाकरण करेंगे. 
    किसानों की आय बढ़ाने की कोशिश होगी. 
    मिशन इंद्रधनुष में टीकाकरण बढ़ाया जाएगा.  
    नए मेडिकल कॉलेज खोले जाएंगे. 
    9 से 14 साल की लड़कियों को मुफ्त टीका लगाया जाएगा. 
    फसलों पर NANO डैप का इस्तेमाल होगा.
    डेयरी विकास के क्षेत्र में अच्छा काम होगा. दुग्ध किसानों को बढ़ावा दिया जाएगा. 
    1361 मंडियों को eName से जोड़ा जाएगा. 
    आशा बहनों को भी आयुष्मान योजना का लाभ दिया जाएगा. 
    हर महीने 300 यूनिट बिजली फ्री दी जाएगी.

  • Budget 2024 Live: 
    PM आवास के तहत 70% मकान महिलाओं को दिए
    ग्रामीण इलाकों में 70% मकान महिलाओं को मिले
    10 साल में उच्च शिक्षा में महिलाओं की भागीदारी 28% बढ़ी
    वर्कफोर्स में महिलाओं की भागीदारी बढ़ी

  • Budget 2024 Live: 
    अगले 5 साल में गरीबों के लिए 2 करोड़ घर बनाए जाएंगे. 
    सरकार नेक्स्ट जेनरेशन रिफॉर्म लाएगी. 
    रिफॉर्म, परफॉर्म, ट्रांसफॉर्म पर रहेगा फोकस. 
    टैक्स रिफॉर्म से टैक्सपेयर्स का दायरा बढ़ा

  • Budget 2024 Live: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपने अंतरिम बजट भाषण में कहा, "हमारी सरकार ने नागरिक प्रथम और न्यूनतम सरकार अधिकतम शासन दृष्टिकोण के साथ जवाबदेह, जन केंद्रित और विश्वास आधारित प्रशासन प्रदान किया है"

  • PM MUDRA योजना के तहत 43 करोड़ का लोन दिया. स्किल इंडिया मिशन के तहत 1.4 करोड़ युवाओं को ट्रेनिंग दी. 1.8 करोड़ किसानों को PM किसान योजना का लाभ मिला- वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 

  • Budget 2024 Live Update: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण केंद्रीय अंतरिम बजट 2024-25 कर रही हैं पेश 

  • Budget 2024 Income Tax- हर घर में जल, बिजली, गैस, वित्तीय सेवाएं और बैंक अकाउंट खोलने के लिए काम किया. खाद्यान्न की परेशानी दूर की. 80 करोड़ लोगों को निशुल्क खाद्यान्न उपलब्ध कराया. मूलभूत आवश्यकताओं को पूरा किया. ग्रामीण क्षेत्रों में आय बढ़ी- वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 

  • Union Budget 2024 Live: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने 6वीं बार केंद्रीय बजट (Union Budget 2024) पेश किया. वो 5 पूर्ण बजट पेश कर चुकी हैं और अब ये एक अंतरिम बजट पेश कर रही हैं. इस समय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण अपना बजट भाषण पढ़ रही हैं. 

  • Budget 2024 live: देश का बजट कौन बनाता है ?

    देश का बजट तैयार करने की प्रक्रिया में केंद्रीय वित्त मंत्रालय, नीति आयोग और सरकार के कुछ अन्य मंत्रालय शामिल होते हैं. जनता की सहभागिता के लिए नागरिकों से भी सुझाव मांगे जाते हैं. वित्त मंत्रालय के बजट डिवीजन पर फायनल बजट तैयार करने की जिम्मेदारी होती है. ये डिवीजन नोडल एजेंसी होती है. हालांकि चुनाव के चलते इस बार इंतरिम बजट आएगा. 

  • Budget 2024 Income Tax: आम जनता खासतौर पर मिडिल क्लास इनकम टैक्स स्लैब्स में राहत की उम्मीद कर रही है. बताया जा रहा है कि इनकम टैक्स एग्जेम्प्शन लिमिट को 2.5 लाख रुपये से बढ़ाकर 5 लाख रुपये किया जा सकता है

  •  राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कराया वित्त मंत्री का मुंह मीठा
    - केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, राज्य मंत्री डॉ. भागवत किशनराव कराड और पंकज चौधरी और वित्त मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों ने केंद्रीय बजट से पहले राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की
    -  राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कराया वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का मुंह मीठा

  • अंतरिम बजट पेश होने से पहले संसद में केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक
    - थोड़ी देर में पेश होगा बजट
    - वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पेश करेंगी बजट

     

  • राष्ट्रपति भवन पहुंचीं निर्मला सीतारमण
    संसद में बजट पेश करने से पहले वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण राष्ट्रपति भवन पहुंची
    - वे राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु से लेंगी बजट की मंजूरी 
    - इसके बाद कैबिनेट बैठक के लिए संसद भवन जाएंगी वित्त मंत्री
     

  • अंतरिम बजट की प्रतियां संसद पहुंचीं
    - वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज लगातार छठवीं बार पेश करेंगी बजट

     

     

  • थोड़ी देर में बजट पेश करेंगी वित्त मंत्री

  • टीम के साथ वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण
    - देश का अंतरिम बजट पेश होने से पहले वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण अपनी टीम के साथ

  • वित्त मंत्रालय पहुंचीं मंत्री निर्मला 
    - वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पहुंची वित्त मंत्रालय 
    - सबसे पहले बजट बनाने वाली टीम से मिलेंगी वित्त मंत्री
    - इसके बाद टीम के साथ होगा फोटो सेशन
    - वित्त मंत्रालय के अधिकारियों से मुलाकात करेंगी वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 

     

  • क्या अंतरिम बजट में हो सकते हैं बड़े ऐलान?
    - इस अंतरिम बजट में बड़ी घोषणाओं की उम्मीद
    - साल 2019 के अंतरिम बजट में भी हुई थी 5 बड़ी घोषणाएं
     

  • सुबह 11 बजे पेश होगा बजट
    - वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण सुबह 11 बजे पेश करेंगी बजट
    - किसान, महिला और रोजगार पर हो सकता है फोकस

     

  • वित्त मंत्रालय में हलचल तेज
    - निर्मला सीतारमण अपने आवास से 8.15 के करीब निकलेंगी.
    - वित्त मंत्रालय पहुंचकर अपनी बजट टीम के साथ मिलेंगी वित्त मंत्री 
    - सुबह 8.50 बजे के करीब वित्त मंत्रालय के गेट नंबर-2 पर फोटो ऑप होगा
    - वहां से राष्ट्रपति भवन जाएंगी 
    - संसद भवन पहुंचेगी वित्त मंत्री 
    - 9.30 बजे नए संसद भवन में अंतरिम बजट को कैबिनेट की मिलेगी मंजूरी 
    - अंतरिम बजट के अलावा  कैबिनेट में और भी एजेंडे पर होगी मीटिंग

  • लोगों को बजट से बहुत उम्मीद
    - आम जनता को इस बजट से काफी उम्मीद
    - टैक्स पेयर की निगाहें बजट पर टिकीं
    - युवाओं और महिलाओं को भी उम्मीदें

     

  • आज पेश होगा अंतरिम बजट
    - जानें क्या होता है अंतरिम बजट?
    - अंतरिम बजट एक अस्थायी वित्तीय योजना है, जो चुनावी साल में पेश किया जाता है. 
    - चुनाव के बाद नवगठित सरकार पूर्ण बजट पेश करती है. 
    - ऐसे में अंतरिम बजट नई सरकार बनने और नया पूर्ण बजट बनाने से पहले तक के समय में सरकार के खर्चों को पूरा करने के लिए होता है.
     

     

  • खुलेगा जनता के लिए पिटारा
    - वित्त मंत्री निर्मला सीतरमण आज खोलेंगी जनता के लिए पिटारा
    - पहली बार निर्मला सीतारमण पेश करेंगी अंतरिम बजट
    - लोकसभा चुनाव के मद्देनजर इस बार पेश होगा अंतरिम बजट

     

  • आज पेश होगा अंतरिम बजट
    - वित्त मंत्री निर्मला सीतरमण आज पेश करेंगी बजट
    - लगातार छठवीं बार बजट पेश करेंगी वित्त मंत्री निर्मला सीतरमण 
    - निर्मला सीतरमण पेश करेंगी अंतरिम बजट

     

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link