शिव शर्मा/इंदौरः मध्य प्रदेश के इंदौर (indore) में एक युवक ने अपनी प्रेमिका को धोखा (cheating girlfriend) देकर और डरा-धमकाकर उसके साथ बलात्कार (rape) किया और दूसरी युवती से शादी करने ग्वालियर (gwalior) पहुंच गया. प्रेमिका की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर युवक को ग्वालियर से गिरफ्तार कर लिया है. बता दें कि युवक की तीन दिन बाद दूसरी युवती से शादी होने वाली थी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जानिए पूरा मामला
दरअसल पूरा मामला इंदौर के भंवरकुआं थाना क्षेत्र का है, जहां पर एक युवती की पहचान ग्वालियर के रहने वाले डोंगर सिंह कुशवाहा से हुई थी. जिसके बाद युवती को युवक ने शादी का झांसा देकर उसके साथ करीब ढाई साल तक दुष्कर्म किया और अपना मोबाइल बंद कर फरार हो गया. इसी बीच युवती को सूचना लगी कि युवक 21 मई 2023 को किसी दूसरी युवती से शादी करने जा रहा है.


क्या कहा पुलिस ने!
भंवरकुआं थाना प्रभारी शशिकांत चौरसिया के मुताबिक कुछ दिन पहले एक महिला ने डोंगरसिंह कुशवाह के खिलाफ बलात्कार का केस दर्ज कराया था. कुशवाह ने महिला की इच्छा के विरुद्ध उसके साथ गलत काम किया था. इसके अलावा उसे डराता-धमकाता भी था. कुशवाह की ग्वालियर में नौकरी लग गई थी, वह स्वयं सहायता समूह में लोन फाइनेंस कराने का काम करता है.


कैसे हुई गिरफ्तारी?
आरोपी डोंगरसिंह कुशवाह की 21 मई को शादी होने वाली थी. थाना प्रभारी ने उसे पकड़ने के लिए हवलदार अरुण, सतीश, संदीप और कपिल को भेजा था. टीम को कहा था कि कुशवाह की शादी है, रिश्तेदार भी होंगे. उसे इस तरह से पकड़ना कि किसी तरह का विवाद न हो. कल सुबह टीम रैकी करने गई थी. उसे कहां से पकड़ा जाए, इसकी प्लानिंग कर रही थी, तभी देखा कि कुशवाह अकेला दूध लेने आया है. टीम ने उसे यहीं से पकड़कर कार में बैठा लिया और लेकर इंदौर आ गए.


लड़की वालों को समझा रहे लड़के वाले
पुलिस टीम ने उससे फोन करवाकर घरवालों को सूचना कर दी थी कि उसे गिरफ्तार कर लिया है. वहीं बलात्कार के मामले में कुशवाह की गिरफ्तारी हुई तो उसके ससुराल तक खबर पहुंच गई. कुशवाह का परिवार लड़की वालों को समझाने में लगा है.


ये भी पढ़ेंः MP News: रेलवे में नौकरी की तलाश है तो सावधान! आपके साथ भी हो सकता है इस तरह का काम