सुशील कुमार बक्सर/सरगुजा: सरगुजा जिले के अंबिकापुर न्यायालय परिसर के सामने उस वक्त हंगामा मच गया. जब कोंडागांव से आई दो युवतियों के साथ एक मुस्लिम युवक नोटरी से शादी सर्टिफिकेट बनवाने पहुंचा. जब हिंदू संगठनों को इस बात का पता चला तो वो कोर्ट पहुंच गए. उसके बाद युवक की पिटाई की बात भी सामने आई है. बताया जा रहा है कि ये पूरा लव जिहाद से जुड़ा हुआ है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दरअसल अंबिकापुर न्यायालय परिसर के बाहर आज दोपहर उस वक्त अफरातफरी की स्थिति निर्मित हो गई. जब कुछ युवकों के द्वारा एक युवक की जमकर पिटाई कर दी गई. मार खाने वाला युवक दो युवतियों के साथ था. 


युवतियों से जब पूछताछ की गई तो यह बात सामने आई कि वो दोनों बस्तर जिला के कोंडागांव क्षेत्र की हैं. उनमें से एक युवती गुजरात में काम भी करती थी. किसी तरह से उनकी पहचान रामानुजगंज के व्यक्ति से हुई. उक्त व्यक्ति ने अपना नाम राहुल बताया. नौकरी का झांसा देकर युवक ने दोनों युवती को अंबिकापुर बुलाया. दोनों को गुजरात भेजने की तैयारी थी. इसके लिए युवक न्यायालय में शादी के लिए नौकरी के पास कागजात बनवा रहा था. उस दौरान पता चला कि युवक एक विशेष समुदाय का है. इसकी जानकारी लगने पर शहर के कई युवक वहां पहुंच गए और युवक की जमकर पिटाई कर दी. 


MP News: बागेश्वरधाम पहुंचने से पहले बीमार हुई शिवरंजनी तिवारी! पहुंची जिला अस्पताल


पहले से शादीशुदा युवक
कोर्ट परिसर में मौजूद वकील धनंजय मिश्रा ने बताया कि युवक का नाम आलम है, जो राहुल बता कर लड़कियों से शादी करने पहुंचा था. दोनों ही लड़कियों को गुजरात भेजा जा रहा था. उसके मोबाइल से ये भी पता चला है कि वो पहले से शादीशुदा है और उसके 4 बच्चे भी हैं.  वकील धनंजय मिश्रा ने बताया कि ये पूरा मामला केरल स्टोरी से मिलता है. फिलहाल पुलिस मामले में जांच कर रही है. इधर सरगुजा पुलिस अधीक्षक सुनील शर्मा ने बताया कि मामला संवेदनशील है. न्यायालय परिसर के बाहर मारपीट के घटना की सूचना मिली थी. वहां से एक व्यक्ति वह दो युवती को लाया गया है. युवतियों के बयान के आधार पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी.