June 2024 New Rules: जून महीने की शुरुआत के साथ ही कई नए वित्तीय बदलाव होने जा रहे हैं. महीने की शुरुआत में कंपनियां रसोई गैस की कीमतें तय करती हैं. इसके साथ ही पेट्रोल और डीजल की कीमतों में भी बदलाव होता है. ऐसे में देश की तेल कंपनियों ने जून की शुरुआत में एलपीजी गैस की कीमतों में कटौती की है. 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत में 69.50 रुपये की कटौती की गई है. नई कीमत आज से लागू हो गई है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 


सस्ता हो गया LPG सिलेंडर
बता दें कि ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने 19 किलो वाले कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दाम में 69.50 रुपये की कटौती की है. हालांकि घरेलू सिलेंडर के दाम में कोई बदलाव नहीं किया गया है. इसके साथ ही एयरलाइन कंपनियों को भी बड़ी राहत मिली है. देश में हवाई ईंधन के दाम में कटौती की गई है. यहां 6673.87 रुपये/किलो लीटर की कमी आई है. नई दरें आज से लागू हो गई हैं.  वहीं, कच्चे पेट्रोलियम (crude petroleum) पर विंड फॉल टैक्स विशेष अतिरिक्त उत्पाद शुल्क (एसएईडी) को 5700 रुपये प्रति टन से घटाकर 5200 रुपये प्रति टन कर दिया गया है. नई दरें 1 जून से लागू हो गई हैं.


यह भी पढ़ें: Railway News: गर्मी की छुट्टियों के बीच रेलवे का तोहफा, भोपाल से गुजरने वाली स्पेशल ट्रेन में हुआ विस्तार


 


भोपाल में अब इतने रुपए का मिलेगा सिलेंडर
दिल्ली में कमर्शियल सिलेंडर के दाम में 69.50 रुपये की कटौती की गई है. दिल्ली में अब यह सिलेंडर 1676 रुपये में मिलेगा. कोलकाता में सिलेंडर के रेट में 72 रुपये की कमी आई है. अब यहां सिलेंडर 1787 रुपये में मिलेगा. मुंबई में 69.50 रुपये की कटौती हुई है. यहां सिलेंडर 1629 रुपये में मिलेगा. चेन्नई में सिलेंडर 1840.50 रुपये का हो गया है. चंडीगढ़ में 19 किलो का कमर्शियल सिलेंडर 1697 रुपये में मिलेगा. मध्य प्रदेश के भोपाल में कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत 1704 रुपये हो गई है.