MP Daily Current Affairs 15 July 2022: ये रहे 15 जुलाई के करंट अफेयर्स के इम्पोर्टेन्ट क्वेश्चन
Madhya Pradesh Daily Current Affairs 15 July 2022: देश दुनिया से कनेक्ट होने और कॉम्पिटेटिव एक्जाम में अच्छा स्कोर करने के लिए पढ़िए 15 जुलाई 2022 के इंपोर्टेंट करंट अफेयर्स के प्रश्न.
MP Daily Current Affairs 15 July 2022: आज के कंपटीशन वाले जमाने में सरकारी नौकरी पाना इतना आसान नहीं है. गवर्नमेंट जॉब्स उसी को मिलती है जो दिन रात पढ़ाई करता है. आजकल बहुत ज्यादा पढ़ाई करना जरूरी हो गया है क्योंकि अब जो एग्जाम का लेवल है वो पहले से बहुत ज्यादा टफ हो गया है और अब एक नंबर की भी बहुत ज्यादा वैल्यू है. आप डेली के करंट अफेयर्स तो बिल्कुल भी मिस नहीं कर सकते. इसलिए हम आपको डेली लेटेस्ट करंट अफेयर्स बताते हैं. जिससे आपका सरकारी नौकरी पाने का जो सपना है वह पूरा हो सके.
1.किस महाविद्यालय को नैक से सर्वोच्च ए प्लस ग्रेड मिला है?
उत्तर: माधव विज्ञान महाविद्यालय (उज्जैन)
2.बारिश में मध्यप्रदेश में वन्य प्राणियों की शिकार की घटनाएं होने से रोकने के लिए कौन सा मिशन लांच किया गया है?
उत्तर: ऑपरेशन मानसून
3.फार्म टू फोर्क मध्य प्रदेश के किस नीति का दृष्टिकोण है?
उत्तर: राज्य जैविक खेती
4.गांधी सागर बांध किस नदी पर है?
उत्तर: चंबल
MP Daily Current Affairs 14 July 2022: यहां पढ़ें 14 जुलाई के करंट अफेयर्स के इम्पोर्टेन्ट क्वेश्चन
5.नैक द्वारा माधव विज्ञान महाविद्यालय को मिली सर्वोच्च ए प्लस ग्रेड में महाविद्यालय ने कितने अंक प्राप्त किए हैं?
उत्तर: 3.58 सीजीपीए
6.बास्तील दिवस कब मनाया गया है
उत्तर: 14 जुलाई
7.हाल ही में जारी टाइम आउट 2022 इंडेक्स के अनुसार किस देश की राजधानी दुनिया का सर्वश्रेष्ठ शहर है?
उत्तर: स्कॉटलैंड
8.करूर वैश्य बैंक का कार्यवाहक चेयरमैन किसे नियुक्त किया गया है?
उत्तर: मीना हेमचंद्र
9.हाल ही में चीन और किस देश द्वारा सी गार्डियंस समुद्री अभ्यास आयोजित किया गया है?
उत्तर: पाकिस्तान
10.अतुल सिंह को किस समूह का कार्यकारी उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया है?
उत्तर: रेमंड समूह