Madhya Pradesh Assembly Elections: मध्य प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव का ऐलान निर्वाचन आयोग ने कर दिया है. इस बार भी चुनाव एक चरण में ही संपन्न होगा. पांच साल पहले 2018 में हुए चुनाव का नतीजा बेहद दिलचसप रहा था, जिसमें कोई भी पार्टी पूर्ण बहुमत तक नहीं पहुंची थी. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

2018 का नतीजा 


  • कांग्रेस-114 सीटें 

  • बीजेपी-109 सीटें 

  • बसपा-2 सीटें

  • सपा-1 सीट 

  • निर्दलीय-4 सीटें 


वर्तमान में विधानसभा की स्थिति 


  • बीजेपी-127 विधायक 

  • कांग्रेस-96 विधायक 

  • बसपा-2 विधायक (1 बीजेपी में शामिल) 

  • सपा-1 विधायक (अब बीजेपी में शामिल) 

  • निर्दलीय-4 विधायक 


कांग्रेस सबसे बड़ी पार्टी बनी थी 


2018 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस मध्य प्रदेश में 114 सीटों के साथ सबसे बड़ी पार्टी बनी थी. जबकि बीजेपी 109 सीटों के साथ दूसरी सबसे बड़ी पार्टी बनी थी. लेकिन कोई भी दल पूर्ण बहुमत का आंकड़ा पार नहीं कर पाया था. ऐसे में दूसरे दल और निर्दलीय विधायकों ने सरकार बनाने में अहम भूमिका निभाई थी. प्रदेश में पहले 15 महीने कांग्रेस की सरकार चली थी, इसके बाद कांग्रेस की सरकार गिरने के बाद सूबे में बीजेपी की सरकार बनी थी. 


पांच साल में दो सरकारें 


मध्य प्रदेश में 2018 के विधानसभा चुनाव के नतीजों के बाद प्रदेश में दो सरकारें बनी थी. पहले 15 महीने कमलनाथ के नेतृत्व में कांग्रेस की सरकार चली थी. इसके बाद 2019 में शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में बीजेपी सरकार की वापसी हुई थी. 


सबसे ज्यादा उपचुनाव 


मध्य प्रदेश में 2018 के बाद सबसे ज्यादा 31 विधानसभा उपचुनाव हुए थे, जिसमें 28 चुनाव 2020 में और 3 विधानसभा चुनाव 2021 में हुए थे. फिलहाल प्रदेश में दिसंबर तक नई विधानसभा चुनाव का गठन होना है. 2018 में 84 नए विधायक चुनकर आए थे.