भोपाल: मध्य प्रदेश बीजेपी संगठन में बड़ा बदलाव हुआ है. बीजेपी के प्रदेश संगठन महामंत्री सुहास भगत को वापस आरएसएस में भेज दिया गया है. सुहास भगत को आरएसएस में बौद्धिक प्रमुख बनाया गया है. हालांकि अभी उनकी जगह किसी और को प्रदेश संगठन महामंत्री की जिम्मेदारी नहीं सौंपी गई है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

हितानंद शर्मा को सौंपी जा सकती है जिम्मेदारी 
सुहास भगत को वापस आरएसएस में भेजे जाने के बाद प्रदेश के नए संगठन महामंत्री के नाम के लिए हितानंद शर्मा का नाम सबसे आगे चल रहा है. हितानंद शर्मा फिलहाल प्रदेश सह-संगठन महामंत्री का दायित्व निभा रहे है. लेकिन बताया जा रह है कि उन्हें संगठन महामंत्री का दायित्व सौंपा जा सकता है. हालांकि इसको लेकर अभी तक किसी प्रकार का आधिकारिक ऐलान नहीं किया गया है. 


6 साल तक रहे संगठन महामंत्री 
बता दें कि सुहास भगत पिछले 6 साल से मध्य प्रदेश में बीजेपी संगठन महामंत्री की जिम्मेदारी संभाल रहे थे. अब उन्हें वापस आरएसएस में भेजकर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ का बौद्धिक प्रमुख बनाया गया है. 
इससे पहले भी वह संघ में थे और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के मध्यभारत प्रांत प्रचारक की जिम्मेदारी निभा रहे थे. 


बताया जा रहा है कि बीजेपी ने और संघ ने 2023 के विधानसभा चुनाव की तैयारियां तेज कर दी है. ऐसे में सुहास भगत की विदाई भी 2023 के चुनाव से जोड़कर देखी जा रही है. सुहास भगत की जगह अब अब किसे यह जिम्मेदारी मिलेगी यह देखने वाली बात होगी. क्योंकि पार्टी संगठन को मजबूत करने में जुट गई है. 


ये भी पढ़ेंः सिंधिया की सौगात पर खुश हो गए CM शिवराज, मुस्कुराते हुए बोले-''मी गोंदिया चा जवाई आहे''


WATCH LIVE TV