मध्य प्रदेश निकाय चुनाव का पहला नतीजा, मंदसौर में बीजेपी को मिली जीत, आप का भी खुला खाता
MP Nikay Chunav Result 2022 मध्य प्रदेश नगरीय निकाय चुनाव में पहला नतीजा आ गया है, मंदसौर के वार्ड नंबर 20 से बीजेपी ने पहली जीत दर्ज की है.
मंदसौर में नगरी निकाय चुनाव के परिणाम आने शुरू हो गए हैं. मंदसौर में अब तक आए चुनान परिणाम में एक सीट पर निर्दलीय चार सीट पर बीजेपी और एक सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी की जीत हो गई है. वहीं 4 पर बीजेपी और 2 पर कांग्रेस बढ़त बनाई हुई है. वहीं मध्य प्रदेश में आप का भी खाता खुल गया है. ओरछा में आम आदमी पार्टी के एक पार्षद प्रत्याशी ने जीत दर्ज की है.
इन प्रत्याशियों की हुई जीत
मंदसौर नगरी निकाय चुनाव में वार्ड नंबर 20 से निर्दलीय प्रत्याशी दिव्या माहेश्वरी, वार्ड नंबर 16 से पिंकी दुबेला बीजेपी से, वार्ड नंबर 9 से निलेश जैन बीजेपी,वार्ड नम्बर 13 प्रमिला गोयल बीजेपी, वार्ड नम्बर 12 से सुनीता भावसार बीजेपी ,वार्ड 25 से रफत पयामी कांग्रेस से जीती हैं.
मंदसौर में ये प्रत्याशी चल रहे आगे
मंदसौर में नगरी निकाय चुनाव में वार्ड नंबर 9 से बीजेपी के निलेश जैन ने 190 वोटों की निर्णायक बढ़त बनाई है,वार्ड 15 से कांग्रेस आगे वार्ड 8 से कांग्रेस बड़त बनाई है. वार्ड नंबर 1 से नम्रता चावला बीजेपी से आगे, वार्ड नम्बर 3 से रमादेवी गुर्जर बीजेपी से आगे वार्ड 11 से राम कोटवानी बीजेपी की निर्णायक बड़त बनी हुई है.
मंदसौर नगर पालिका में भाजपा ने 29, कांग्रेस ने 8 और 3 निर्दलीय पार्षद चुनाव जीत चुके हैं.
WATCH LIVE TV