देश में फिर दिखा मध्य प्रदेश का दम, एक साथ जीते 8 अवॉर्ड
मध्य प्रदेश को पर्यटन के क्षेत्र में बड़ी उपलब्धि हासिल हुई है. मध्य प्रदेश को अलग-अलग कैटेगरी में आठ अवॉर्ड मिले हैं. प्रदेश को मिली इस उपलब्धि पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी खुशी जताई है. बता दें कि इंदौर उज्जैन सहित कई जिलों के पर्यटन स्थलों को अवॉर्ड मिला है.
भोपाल। मध्य प्रदेश को एक बार फिर बड़ी खुशी मिली है. राष्ट्रीय पर्यटन पुरस्कार (National Tourism Award) में एक बार फिर मध्यप्रदेश का परचम लहराया है. क्योंकि पर्यटन के क्षेत्र में मध्य प्रदेश को आठ राष्ट्रीय पर्यटन पुरस्कार मिले हैं. यह सभी अवॉर्ड प्रदेश को अलग-अलग कैटेगरी में मिले हैं. प्रदेस को मिली इस उपलब्धि पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी खुशी जताई है.
मध्य प्रदेश को मिले 8 अवॉर्ड
सिविक मैनेजमेंट ऑफ ए टूरिस्ट डेस्टिनेशन इन इंडिया (कैटेगरी ए) के लिए देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर को पुरस्कार मिला
बेस्ट मेन्टेंड एंड डिसेबल्ड फ्रेंडली मॉन्यूमेंट के लिए शिव मंदिर, भोजपुर को अवॉर्ड मिला
स्वच्छ पर्यटन स्थान-वेस्टर्न रीजन की श्रेणी में पहली बार पुरुस्कार नगर निगम उज्जैन को मिला
बेस्ट एयरपोर्ट-रेस्ट ऑफ इंडिया के लिए देवी अहिल्या बाई एयरपोर्ट इंदौर को अवॉर्ड मिला
एक्सलेंस इन पब्लिशिंग-हिंदी कैटेगरी के लिए मालवा के भित्ति चित्र को अवॉर्ड मिला है
बेस्ट टूरिज्म प्रमोशन पब्लिसिटी मटेरियल के लिए भोपाल ब्रोशर को यह अवॉर्ड मिला है, इसके अलावा भी दो अन्य कैटिगरी में एमपी को अवॉर्ड मिला है.
दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ और केंद्रीय पर्यटन मंत्री जीकिशन रेड्डी ने विश्व पर्यटन दिवस पर आयोजित समारोह में यह अवॉर्ड दिए, प्रदेश की पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री उषा ठाकुर ने यह अवॉर्ड लिए.
सीएम शिवराज ने जताई खुशी
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस उपलब्धि पर खुशी जताते हुए कहा कि मध्यप्रदेश के लिए गर्व का क्षण है, #MPTourism राज्य में पर्यटन को बढ़ावा देने और सामाजिक-आर्थिक विकास को सक्षम करने में हमेशा अग्रणी रहा है, 8 प्रतिष्ठित राष्ट्रीय पर्यटन पुरस्कार टीम के अभिनव और निरंतर प्रयासों का फल हैं, यह खुशी और प्रशंसा का मौका है. वहीं मध्य प्रदेश पर्यटन की तरफ से लिखा गया कि इस #WorldTourismDay पर, हम 8 प्रतिष्ठित राष्ट्रीय पर्यटन पुरस्कार प्राप्त करके सम्मानित महसूस कर रहे हैं. यह मध्य प्रदेश को सबसे पसंदीदा पर्यटन स्थलों में से एक बनाने के लिए हमारे अधिकारियों और हितधारकों के दृढ़ संकल्प और कड़ी मेहनत का परिणाम है.
बता दें कि मध्य प्रदेश पर्यटन के क्षेत्र में तेजी से आगे बढ़ रहा है. प्रदेश के पर्यटन स्थल देश विदेश के पर्यटकों को खूब भाते हैं, यही वजह है कि कोरोना काल के प्रतिबंध हटने के बाद प्रदेश में पर्यटकों की संख्या तेजी से बढ़ी.