MP News: मध्य प्रदेश के प्रशासन में फिर बड़ा फेरबदल, इन IAS अधिकारियों का हुआ तबादला
Madhya Pradesh 3 IAS officers Transferred: मध्य प्रदेश में 3 IAS ऑफिसर आईएएस अधिकारी रघुराज एमआर, आईएएस अधिकारी विवेक कुमार पोरवाल और आईएएस अधिकारी केसी गुप्ता का तबादला कर दिया गया है.
प्रमोद शर्मा/भोपाल: मध्य प्रदेश में पिछले दिनों उच्च पदों पर आसीन अधिकारियों के तबादले हुए हैं. अब एक बार मध्यप्रदेश में 3 आईएएस अधिकारियों का तबादला कर दिया गया है.सहकारिता विभाग के प्रमुख सचिव केसी गुप्ता को उच्च शिक्षा विभाग का प्रमुख सचिव बनाया गया है. जबकि विवेक कुमार पोरवाल को सहकारिता विभाग का सचिव बनाया गया है. साथ ही रघुराज एमआर को प्रबंध संचालक के तौर पर मध्यप्रदेश पावर मैनेजमेंट कंपनी लिमिटेड का दायित्व सौंपा गया है.
कौन हैं केसी गुप्ता?
वर्तमान में सहकारिता विभाग के प्रधान सचिव केसी गुप्ता (KC Gupta 1992 batch IAS Officer) वरिष्ठ आईएएस ऑफिसर हैं. वह 1992 बैच के आईएएस अधिकारी हैं.इसी साल फरवरी माह में उन्हें सहकारिता विभाग की जिम्मेदारी मिली थी. अब वे उच्च शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव के रूप में कार्य करेंगे.
MP News: जैन समाज को मिला नकुलनाथ का साथ, सम्मेद शिखर को पर्यटन स्थल बनाए जाने का विरोध जारी
कौन हैं विवेक कुमार पोरवाल?
आपको बता दें कि सहकारिता विभाग के सचिव बने 2000 बैच के आईएएस अधिकारी विवेक कुमार पोरवाल (Vivek Kumar Porwal 2000 batch IAS Officer) वर्तमान में पावर मैनेजमेंट कम्पनी के प्रबंध संचालक और ऊर्जा विभाग के साथ नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा विभाग के भी पदेन सचिव थे और अब उनको नई जिम्मेदारी मिली है.
कौन हैं रघुराज एम.आर?
रघुराज एमआर (Raghuraj MR 2004 batch IAS Officer) की बात करें तो वह 2004 बैच के आईएएस अधिकारी हैं. वो पोस्टिंग के लिए प्रतीक्षारत थे.अब उनको प्रबंध संचालक मध्य प्रदेश पावर मैनेजमेंट कंपनी लिमिटेड, जबलपुर एवं पदेन सचिव मध्य प्रदेश शासन ऊर्जा विभाग तथा प्रधान सचिव मध्य प्रदेश शासन नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा विभाग के पद पर पदस्थापित किया गया है. गौरतलब है कि राज्य में 2023 में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले राज्य सरकार ने इससे पहले भी बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया था. राज्य की शिवराज सिंह चौहान सरकार ने इंदौर और जबलपुर जिलों सहित राज्य के 14 जिलाधिकारियों का तबादला किया था.