राहुल सिंह राठौड़/उज्जैन: महाकाल कॉरिडॉर (Mahakal Corridor Ujjain) या महाकाल मंदिर विस्तार योजना के पहले चरण के कार्यों और पीएम मोदी के दौरे कार्यक्रम से पूर्व की तैयारियों को लेकर संस्कृति मंत्री उषा ठाकुर व कलेक्टर आशीष सिंह ने मार्गदर्शन में शहर के कालीदास अकादमी परिसर में एक बैठक सम्पन्न हुई. बैठक के बाद मंत्री उषा ठाकुर और कलेक्टर आशीष सिंह ने मीडिया को जानकारी दी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

15 दिन में फिनिशिंग
मंत्री उषा ठाकुर ने कहा कि पीएम के नगरी में आने की संभावना अक्टूम्बर माह में शरद पूर्णिमा के अवसर पर बन रही है. हालांकि अभी आधिकारिक दौर कार्यक्रम नहीं आया है. वहीं कलेक्टर आशीष सिंह ने कहा पीएम द्वारा महाकाल महाराज मंदिर परिसर के विस्तारीकरण कार्यो को लेकर लोकार्पण से पूर्व हमारी तैयारियां लगभग पूरी हैं. 15 दिन में जो फिनिशिंग के काम है पूरे कर दिए जाएंगे.


ये भी पढ़ें: इस साल और भी खास होगा बस्तर दशहरा, तस्वीरों में देखें प्लान और तैयारी


लोकार्पण के बाद आम जन के लिए खुलेगा कॉरिडॉर
752 करोड़ की लागत से बनकर तैयार हो रहे महाकाल मंदिर विस्तरिकरण प्लान के पहले चरण का काम लगभग पूरा हो चुका है. प्रधानमंत्री पहले चरण के करीब 300 करोड़ से हुए निर्माण कार्यों का लोकार्पण करेंगे. पीएम इस दौरे में विश्व की पहली विक्रमादित्य वैदिक घड़ी और वैदिक एप्प की लॉन्चिंग भी कर सकते है. पीएम मोदी द्वारा महाकाल महाराज मंदिर के पहले चरण के कार्यों के लोकार्पण के बाद सभी जगहें जो पहले चरण में पूरी हुई आम जन के लिए खोल दी जाएंगी.


पहले चरण हुए हैं ये काम
पहले चरण में महाकाल प्लाजा, महाकाल कॉरिडोर, मिडवे झोन, महाकाल थीम पार्क, घाट एवं डेक एरिया, नूतन स्कूल कॉम्पलेक्स, गणेश स्कूल कॉम्पलेक्स का कार्य पूर्ण हो चुका है. महाकाल कॉरिडोर के तहत प्रथम घटक में पैदल चलने हेतु उपयुक्त 200 मीटर लंबा मार्ग बना दिया गया है. इसमें 25 फीट ऊंची एवं 500 मीटर लम्बी म्युरल वाल बनाई गई है.


Gadhe ka video: गधे का दोस्त बना पाकिस्तानी शख्स, दोनों की चर्चा सुन हिल जाएगा दिमाग


इसके अलावा 108 शिवस्तंभ शिव की विभिन्न मुद्राओं सहित निर्मित हो चुके हैं, जो अलग ही छटा बिखेर रहे हैं. लोटस पोंड, ओपन एयर थिएटर तथा लेकफ्रंट एरिया और ई-रिक्शा व आकस्मिक वाहनों हेतु मार्ग भी लगभग पूर्ण हो चुका है. बड़े रूद्र सागर की झील में स्वच्छ पानी भरा गया है और यह सुनिश्चित किया गया है कि इस झील में गंदा पानी बिल्कुल न मिलने पाये. उक्त सभी कार्यों का लोकार्पण पीएम मोदी द्वारा किया जाना प्रस्तावित है.


इन अन्य कार्यों का हुआ निर्माण
महाकाल थीम पार्क के अंतर्गत महाकालेश्वर की कथाओं से युक्त म्युरल वाल, सप्त सागर हेतु डेक एरिया तथा डेक के नीचे शापिंग क्षेत्र, बैठक क्षेत्र सुविधाएं विकसित की गई है. इसी तरह त्रिवेणी संग्रहालय के समीप कार, बस व दोपहिया वाहन की मल्टीलेवल पार्किंग बन चुकी है. इस क्षेत्र में धर्मशाला व अन्नक्षेत्र भी बनाये जा रहे हैं जो लगभग पूर्ण हो चुके हैं. कोबल्ड स्टोन की रोड क्रॉसिंग के जरिये पदयात्रियों की कनेक्टिविटी विकसित की गई हैं.