Mahakal Lok Lokarpan: पीएम मोदी के उज्जैन दौरे का मिनट टू मिनट प्लान, सीएम शिवराज करेंगे गाइड
Mahakal Lok Lokarpan: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी महाकोल लोक के लोकार्पण के लिए उज्जैन पहुंच रहे हैं. वो पहले दिल्ली से इंदौर और इंदौर से उज्जैन पहुंचेंगे. उज्जैन में उन्हें सीएम शिवराज गाइड करेंगे. जानिये कैसा रहेगा पीएम को मिनट टू मिनट कार्यक्रम...
Mahakal Lok Lokarpan: राहुल सिंह राठौड़/उज्जैन। तय कार्यक्रम अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी महाकाल लोक के लोकार्पण के लिए उज्जैन पहुंच रहे हैं. इसके लिए उनके दौरे का मिनट टू मिनट प्लान बन गया है. पीएम उज्जैन में करीब 3 घंटे रहेंगे. इस दौरान वो महाकाल की पूजा, महाकाल लोक के लोकार्पण के साथ मां शिप्रा पूजन और जनसभा को संबोधित करेंगे. इस दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान उन्हें गाइड करेंगे. यहां देखिये कैसा रहेगा पीएम का मिनट-टू-मिनट दौरा
PM MODI के दौरा का मिनट टू मिनट फ्लान
- शाम 4:30 बजे पीएम इंदौर एयरपोर्ट पहुचेंगे, यहां उनकी अगवानी गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा करेंगे
- शाम 5 बजे पीएम इंदौर से उज्जैन हेलीपैड पहुचेंगे पीएम, यहां उनकी अगवानी नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह करेंगे
- शाम 5:25 बजे महाकाल मंदिर पहुचेंगे पीएम मोदी
- शाम 5:50 बजे से 6:20 तक बाबा महाकाल के दर्शन और पूजा करेंगे. यहां उनकी अगवानी संस्कृति मंत्री उषा ठाकुर अगवानी करेंगी
- शाम 6:25 बजे पीएम मोदी श्री महाकाल लोक पहुचेंगे. कॉरिडोर लोकार्पण कार्यक्रम शाम 6:25 बजे से 7:25 बजे तक चलेगा
- शाम 7:25 बजे पीएम मोदी कार्तिक मेला ग्राउंड पहुचेंगे. यहां उनकी अगवानी उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव करेंगे
- शाम 7:15 बजे से 8 बजे तक कार्तिक मेला ग्राउंड प्रोग्राम में रहेंगे पीएम
- शाम 8:30 बजे पीएम उज्जैन से इंदौर के लिए रवाना होंगे
- इंदौर एयरपोर्ट से रात को 9 बजे पीएम मोदी दिल्ली के लिए रवाना होंगे
Mahakal Lok Utsav: महाकाल के आंगन में महोत्सव, मनमोहक तस्वीरें देख उत्सव में हों शामिल
शाम 5:30 बजे से शुरू होगा इंदौर दौरा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शाम 5:30 बजे देवास रोड स्त्तिथ पुलिस लाइन हेलीपेड पहुचेंगे जहां से सीधा अपनी बुलेट प्रूफ काफिले में SPG की हाई सिक्योरिटी के बीच बाबा महाकाल मंदिर के लिए रवाना होंगे. पीएम पुलिस लाइन हेलीपेड से सीधा पाइप फैक्ट्री चौराहा जहां से इंजीनियरिंग कॉलेज रोड होते हुए सांवेर उज्जैन हाईवे पहुंचेगे और हरिफाटक ब्रीज चढ़ेंगे जहां से त्रिवेणी संग्रहालय होते हुए चारधाम मंदिर से टर्न लेकर हरिसिद्धि माता मंदिर चौराहा पहुचेंगे. इसके बाद यहां से टर्न लेकर बड़ा गणेश मंदिर और उसके ठीक सामने वाले मार्ग से श्री महाकालेश्वर मंदिर के मुख्य शंख द्वार तक पहुचेंगे. यहीं से वे रिटर्न त्रिवेणी संग्राहलय पहुंचकर 'श्री महाकाल लोक' के पहले चरण के कार्यों का भव्य लोकार्पण करेंगे.
सीएम शिवराज करेंगे पीएम को गाइड
पीएम नंदी द्वारा से एंट्री करते ही संभवतः ई रिक्शा व पैदल ही पूरे लोक का निरीक्षण करेंगे, जहां सबसे पहले वे कमल सरोवर, 108 स्तंभ, 950 मीटर का नंदी द्वार से बड़ा गणेश तक का महाकाल पथ, दीवारों पर उकेरी गई शिव गाथाएं देखेंगे जिसके बाद वे सप्त ऋषि मंडपम पहुंचेंगे. बीच में वो 54 फुट ऊंचे शिव स्तंभ व सप्त ऋषियों के बीच प्रस्तुत हो रहे भारतिय लोक नृत्य को देखेंगे. इसके बाद त्रिवेणी मंडपम पहुंचेगे जहां, आदिवासी कलाकार प्रस्तुति देते नजर आएंगे. इसके बाद पीएम यहां बनाई गई अन्य कालकृतियों के साथ सुविधाओं का जायजा लेंगे.
Mahakal Lok Stuti: सुनिये महाकाल लोक स्तुति का टीजर, कैलाश खेर ने बांधा समा
रुद्र सागर होगा आकर्षण का केंद्र
पीएम मोदी तमाम स्थलों के निरिक्षण के बाद सीधा रुद्र सागर पहुंचेगे. यहां वो पक्षियों के लिए बनाए गए टीलों के साथ ही रुद्र सागर की स्वच्छता और भव्यता को निहारेंगे. पीएम रुद्र सागर तट किनारे महाकाल लोक की दीवार पर उकेरी गई शिव की वो कहानी जानेंगे.
नाईट गार्डन भी देखेंगे पीएम
पीएम मोदी रुद्र सागर के साथ ही शिव से संबंधित 190 प्रतिमाओं को देखते हुए विजिटर फैसिलिटी सेंटर पहुचेंगे. यह ऐसा गार्डन है जहां दिन में रात का एहसास होगा. उसके बाद पीएम गजीबों प्लाजा त्रिपथ व भैरव मंडपम होते हुए दोबारा 950 मीटर लंबे महाकाल पथ पर ई रिक्शा से नंदी द्वार लौटेंगे, जहां से वे सीधा अगले कार्यक्रम के लिए रवाना होंगे.
Mahakal Lok: उज्जैन में हुई उत्सव की शुरुआत, PM मोदी के सामने रिलीज होगा ये खास गाना
मां शिप्रा पूजन व जनसभा
पीएम लोकार्पण कार्यक्रम व महाकाल लोक के निरीक्षण के बाद सीधा चार धाम मंदिर होते हुए हरसिद्धि माता मंदिर से शिप्रा नदी के राम घाट पर पहुंचेंगे. यहां वो दीप प्रज्वलित कर मां शिप्रा का पूजन करेंगे और वहां से कार्तिक मेला ग्राउंड की जनसभा में पहुंचेगे. यहां पीएम मोदी के संबोधन के बाद महाकाल लोग स्तुति गान की लॉन्चिंग होगी. संभवतः वैदिक घड़ी और वैदिक ऐप की भी लॉन्चिंग हो सकती है. करीब 4 घंटे के कार्यक्रम के बाद पीएम दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे.