Viral Jokes For Fun: आज के इस भागदौड़ वाली जिंदगी में हम खुद को इतना व्यस्त कर लिए हैं कि हंसना भूल ही गए हैं. विशेषज्ञों की मानें तो हमेशा हंसने से हमारा मानसिक तनाव दूर होता है. साथ हमारी इम्यूनिटी मजबूत होती है. इसलिए हम आपको हंसाने के लिलए सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे कुछ ऐसे मजेदार जोक्स लेकर आए हैं, जिसे पढ़ने के बाद आप अपनी हंसी नहीं कंट्रोल कर पाएंगे. आइए शुरू करते हैं हंसने हंसाने के सिलसिला...


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

1. पत्नी- पूरा घर संभालती हूं, किचन संभालती हूं, बच्चों को संभालती हूं.. तुम क्या करते हो?
पति- मैं खुद को संभालता हूं... तुम्हारी नशीली आंखें देखकर.. 
पत्नी- आप भी ना ….चलो बताओ आज क्या बनाऊं आपकी पसंद का.


2. टीचर- अच्छा बच्चों बताओ, ड्राइवर और कंडक्टर में क्या फर्क होता है? 
स्टूडेंट- गुरुजी, कंडक्टर सो गया तो किसी का टिकट नहीं कटेगा..लेकिन अगर ड्राइवर सो गया तो सब का टिकट कट जाएगा.


3. लड़की ने लड़के से पूछा- दुनिया में सबसे बड़ा व्यापारी कौन है?
लड़के ने तपाक से कहा- सबसे सख्त व्यापारी होता है पानी पूरी वाला.
लडकी- कैसे?
लड़का – कोई कितनी भी स्माइल दें, लेकिन बन्दा कभी गिनती नहीं भूलता…


4. डॉक्टर-आपके पति को बहुत ज्यादा आराम की जरूरत है. ये लो नींद की गोलियां.
पत्नी- उन्हें ये कब देनी है डॉक्टर? 
डॉक्टर- ये उनके लिए नहीं, आपके लिए है…


5. डिंपी- पहले मेरे पति भाग-भाग कर मेरी फरमाइशें पूरी करते थे. 
सिंपी-और अब?
 डिंपी- अब मेरी फरमाइश सुनते ही भाग जाते हैं.


6. लड़का- आई लव यू डियर.
लड़की- तुझे मेरी चप्पल का साइज तो पता है ना? 
लड़का- अरे...पहले से ही गिफ्ट मांगने शुरू कर दिए, मैं नहीं दे रहा कोई सैंडल-वैंडल.


(disclaimer: यहां दिए गए चुटकुले सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर वायरल हो रहे कंटेट से लिए गए हैं. मेरा मकसद सिर्फ लोगों का मनोरंजन कराना है. किसी जाति, धर्म,नाम या नस्ल के आधार पर किसी को नीचा दिखाना या उपहास उड़ाना मेरा मकसद बिलकुल नहीं है.)