Majedar Jokes in Hindi: हर इंसान के लिए हंसना बहुत जरूरी होता है. विशेषज्ञों की मानें तो यदि आप हमेशा हंसते-मुस्कुराते रहते हैं, तो हम गंभीर से गंभीर बीमारियों से बच सकते हैं. ऐसे में हम आपको हंसाने के लिए सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे कुछ ऐसे मजेदार जोक्स लेकर आए हैं, जिसे पढ़ने के बाद आप अपनी हंसी नहीं कंट्रोल कर पाएंगे. आइए शुरू करते हैं हंसने हंसाने का सिलसिला...


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

1. बापू- रात घर क्यों नहीं आया
पप्पू- वो दोस्त के घर पढाई कर रहा था
बापू- तेरी रात की दारु उतरी नहीं क्या अभी ?
पप्पू- क्यों बापू ?
बापू- कमीने तेरी पढाई खत्म हुए 4 साल हो गए अब तो तू नौकरी करता है.


2. आधी रात को पप्पू शराब पीकर सड़क पर जा रहा था,
एक पुलिस वाले ने रोक कर पूछा कहां जा रहे हो?
पप्पू- दारू पीने से होने वाले नुकसान पर प्रवचन सुनने.
पुलिस वाला- इतनी रात को क्या तुम्हारे पिताजी प्रवचन देंगे?
पप्पू- नहीं, साहब बीवी देगी।


3. पप्पू जैसे ही कॉलेज में पहुंचा, खुशी के मारे उछलने लगा
दोस्त- क्या हुआ इतना खुश कैसे है ?
लड़का- आज पहली बार मुझसे किसी लड़की ने मेट्रो में बात की
दोस्त - वाह भाई क्या बात हुई ?
लड़का- मैं बैठा था..लड़की बोली उठो ये लेडीज़ सीट है


4. सेठ (नौकर से)- जरा देखना तो कितना टाइम हो रहा है?
नौकर- मुझे टाइम देखना नहीं आता
सेठ- अच्छा कोई बात नहीं,यह देखकर बताओ कि बड़ी सूई कहां है और छोटी सूई कहां है?
नौकर- दोनों सूइयां घड़ी में हैं


5. एक दर्जी बस में चढ़ा, उसके पास फोन आया, उसने फोन उठाया और बोला... 
तू हाथ काटकर रख, गला मैं आकर काटूंगा, 
इतना सुनकर पूरी बस खाली हो गई


6. लड़की वाले लड़का देखने गये...
लड़की वाले: हमें ऐसा लड़का चाहिए जो,
कुछ खाता पीता ना हो और कुछ गलत काम ना करता हो..
पंडित जी- फिर तो आपको ऐसा लड़का,अस्पताल के ICU में मिलेंगा 
वहां जाकर खोजो...


(disclaimer: यहां दिए गए चुटकुले सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर वायरल हो रहे कंटेट से लिए गए हैं. मेरा मकसद सिर्फ लोगों का मनोरंजन कराना है. किसी जाति, धर्म,नाम या नस्ल के आधार पर किसी को नीचा दिखाना या उपहास उड़ाना मेरा मकसद बिलकुल नहीं है.)