Funny Jokes In Hindi: आज के समय में हर कोई कार्यों में इतना व्यस्त हो गया है कि उसे हंसने तक का फुर्सत नहीं मिल रहा है. लेकिन विशेषज्ञों की मानें तो मनुष्य को सेहत के लिए हंसना बहुत जरूरी है, हंसने से मानसिक तनाव खत्म होता है. ऐसे में हम आपका मानसिक तनावू दूर करने के लिए कुछ ऐसे मजेदार जोक्स लेकर आए हैं, जिसे पढ़ने का बाद आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे. आइए शुरू करते हैं हंसने हंसाने का सिलसिला...


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

. दो दोस्त आपस में बाते कर रहे थे
पिंटू- इंसान का दिमाग 24 घंटे काम करता है, लेकिन 2 जगह बंद होता है.
टिंटू- कब-कब? 
पिंटू- पहला एग्जाम के समय और दूसरा बीवी पसंद करते समय...


. पति- शादी के समय सात फेरे लेते वक्त तुमने वचन दिया था और स्वीकार किया था कि
मेरी इज्जत करोगी, मेरी सब बात मानोगी.
पत्नी- तो क्या इतने लोगों के सामने तुमसे बहस करती.


. भिखारी- भगवान के नाम पे कुछ दे दे बाबा.
स्टूडेंट- ये ले. मेरी B.com की डिग्री रख ले.
भिखारी- अब रुलाएगा क्या पगले..
तुझे चाहिये तो मेरी Engineering की रख ले. 


. बीवी- सुनो जी, जब हमारी नई-नई शादी हुई थी. 
जब मैं खाना बना कर लाती थी तो तुम खुद कम खाते थे, मुझे ज्यादा खिलाते थे. 
पति- तो? 
बीवी- तो अब ऐसा क्यों नहीं करते हो? 
पति- क्योंकि अब तुम अच्छा खाना बनाना सीख गई हो...
बीवी बेहोश है.


. भिखारी- साहब 10 रुपये दे दो कुछ खा लूंगा।
साहब- शर्म नहीं आती तुम्हें, सड़क पर खड़े होकर भीख मांगते हो.
भिखारी- तो क्या दफ्तर खोल लूं?


(disclaimer: यहां दिए गए चुटकुले सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर वायरल हो रहे कंटेट से लिए गए हैं. मेरा मकसद सिर्फ लोगों का मनोरंजन कराना है. किसी जाति, धर्म,नाम या नस्ल के आधार पर किसी को नीचा दिखाना या उपहास उड़ाना मेरा मकसद बिलकुल नहीं है.)