मजेदार जोक्स-


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

1. लड़की- क्या तुम मुझसे प्यार करते हो? 


लड़का- हां..


लड़की- लेकिन तुम्हें तो मेरी कोई परवाह ही नहीं रहती 


लड़का- प्यार करने वाले किसी की परवाह नहीं करते..


2. संता एक लड़की के साथ चिप्स खा रहा था.
लड़की ने उसकी आंखों में आंखे डालकर पूछा,
कुछ फील कर रहे हो,
संता- हां, कमीनी तू मुझसे ज्यादा चिप्स खा 
रही हो..


3. संता उदास बैठा था... 
बंता- क्या हुआ, उदास क्यों बैठा है...? 
संता- क्या बताऊं यार, किसी ने कहा कि पेड़ से हमें
'शीतल छाया' मिलती है 
मैं यहां पेड़ के नीचे तीन दिन से बैठा हूं, 
लेकिन न तो शीतल आयी और न छाया..


4. संता- अगर मुझे दूसरा दिमाग लगवाने की जरूरत पड़ी तो
मैं तुम्हारा दिमाग लगवाना चाहूंगा
बंता- मतलब तुम मानते हो कि मेरे पास जीनियस का दिमाग है? 
संता- नहीं, मुझे ऐसा दिमाग चाहिए जो पहले कभी यूज न हुआ हो.


5. पिंटू बड़ा परेशान था, बेचारे की शादी नहीं हो रही थी.
हर बार शादी होते होते टूट जाती थी.
उसने सबसे पूछ लिया लेकिन कोई समाधान नहीं मिला.
बेचारा एक दिन एक पंडित जी के पास पहुंच गया और पूछा
पंडित जी कोई उपाय बताएं मेरी शादी नहीं हो रही हमेशा टूट जाती है.
पंडित जी ने कहा- शादी हो जाएगी, लेकिन सबसे पहले तुम लोगों 
से सदा सुखी होने का आशीर्वाद लेना बंद करो.


(disclaimer: यहां दिए गए चुटकुले सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर वायरल हो रहे कंटेट से लिए गए हैं. मेरा मकसद सिर्फ लोगों का मनोरंजन कराना है. किसी जाति, धर्म,नाम या नस्ल के आधार पर किसी को नीचा दिखाना या उपहास उड़ाना मेरा मकसद बिलकुल नहीं है.) 


LIVE TV