Sikkim Army Accident: नार्थ सिक्किम में एक बड़ा सड़क हादसा हो गया.  यहां भारत-चीन सीमा के पास उत्तरी सिक्किम में जवानों की गाड़ी के सड़क से फिसलकर खाई में गिर गई. जिससे सेना के 16 जवानों की मौत हो गई और चार अन्य घायल हो गए.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक घायल जवावों को उत्तरी बंगाल के एक सैन्य अस्पताल में हवाई मार्ग से ले जाया गया है. बताया जा रहा है कि ये बड़ा दुखद हादसा सुबह करीब 8 बजे हुआ है.



चौकियों पर जा रहा था वाहन
बता दें कि सेना का दुर्घटनाग्रस्त वाहन 20 जवानों को लेकर सीमा की चौकियों पर ले जा रहा था. वहां जेमा क्षेत्र के एक मोड पर अचानक वाहन का संतुलन बिगड़ता है औ वहा सैकड़ों फीट नीचे गिर जाता है.



सभी शवों बरामद 
सेना के सभी 16 जवानों के शव को बरामद कर लिया गया है. घटनास्थल पर सभी 4 सैन्य जवानों को अस्पताल में इलाज के लिए भेजा गया है. वहीं मृत जवानों को  पोस्टमार्टम के लिए गंगटोक के सरकारी एसटीएनएम अस्पताल ले जाया जा रहा है और बाद में सेना को सौंप दिया जाएगा. 

खबर पर अपडेट जारी है...