MP की `सुपर मॉम` को याद कर भावुक हुए PM मोदी, बोले- कोई अपना छोड़ गया…
पीएम मोदी ने रविवार को मन की बात में मध्य प्रदेश की सुपर टाइग्रेस मॉम का जिक्र किया. इस दौरान वो भावुक हो गए. पीएम ने कहा बाघिन की मृत्यु ने लोगों को इतना भावुक कर दिया, जैसे उनका कोई अपना दुनिया छोड़ गया हो.
भोपाल: पीएम मोदी ने रविवार को मन की बात में मध्य प्रदेश की सुपर टाइग्रेस मॉम का जिक्र किया. इस दौरान वो भावुक हो गए. पीएम ने कहा बाघिन की मृत्यु ने लोगों को इतना भावुक कर दिया, जैसे उनका कोई अपना दुनिया छोड़ गया हो. इसी कारण दुनिया में प्रकृति और वन्यजीवों के प्रति प्यार के लिए भारतीयों के प्यार की तारीफ की जा रही है.
सबसे ज्यादा उम्र का रिकॉर्ड
पेंच टाइगर रिजर्व की इस ‘सुपर मॉम’ मादा बाघ की पिछले दिनों मौत हो गई थी. 16.5 वर्ष उम्र की यह बाघिन तीन-चार दिन से बीमार चल रही थी. T-15 कॉलर बाघिन को सम्मानपूर्वक विदाई दी गई. बाघ मुन्ना के बाद सबसे ज्यादा उम्र का रिकॉर्ड भी इसी बाघिन के नाम दर्ज था.
ये भी पढ़ें: हाईकोर्ट ने हिंदी में सुनी शिक्षक की याचिका, RTI को लेकर दिए ये निर्देश
क्यों कहलाती है 'सुपर टाइग्रेस मॉम'
मध्यप्रदेश को टाइगर स्टेट बनाने में कॉलर बाघिन की महत्वपूर्ण भूमिका रही है. इसके नाम सबसे अधिक प्रसव और शावकों के जन्म का रिकॉर्ड भी है. सितंबर 2005 में जन्मी बाघिन 8 बार में 29 शावकों की मां बन चुकी है. उसके नाम पर एक साथ पांच बच्चों को जन्म देने का भी रिकॉर्ड दर्ज है.
छा गई थी ट्वीटर में
27 जनवरी 2019 को पर्यटकों ने कॉलर बाघिन की एक फोटो क्लिक की थी. इसमें वो अपने बच्चे को जबड़े में दवाकर सुरक्षित स्थान में ले जाती हुई दिखाई दे रही है. ये फोटो दुनियाभर में काफी चर्चित रही. ट्वीटर में ये फोटा करीब 1 लाख बार रीट्वीट हुई थी.
WATCH LIVE TV