मध्य प्रदेश के मऊगंज जिले से एक स्कूल शिक्षक का ऐसा कारनामा सामने आया है, जिसे सुनकर हर कोई हैरान रह गया. बताया जा रहा है कि शिक्षक ने छुट्टी लेने के लिए स्कूल के ही एक जिंदा छात्र को मृत बता दिया और रजिस्टर में दर्ज कर दिया. मास्टर साहब टीचर ने यह खबर व्हाट्सएप ग्रुप में भी डाल दी, ऐसे में पूरे जिले के स्कूल शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया. वहीं जब यह खबर गलत निकली तो कलेक्टर ने टीचर को निलंबित किया. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

टीचर ने छुट्टी लेने के लिए बनाया बहाना 


दरअसल, मामला मऊगंज जिले की नईगढी विकास खंड में आने वाले चिकिरका टोला गांव के स्कूल का है, जहां हीरालाल पटेल प्राथमिक शिक्षक हैं, उनको स्कूल से छुट्टी चाहिए थी, जहां छुट्टी के लिए उन्होंने ऐसा बहाना खोजा जो इनके ऊपर भारी पड़ गया और शिक्षक हीरालाल पटेल को इस वजह से निलंबित होना पड़ा, दरअसल, मामला 27 नवंबर का है, जब हीरालाल पटेल को कहीं पर जाना था. खुद छुट्टी लेने की जगह उन्होंने पूरे स्कूल की ही छुट्टी कर डाली. स्कूल के रजिस्टर में उन्होंने अपने ही स्कूल के कक्षा तीन के छात्र को रिकॉर्ड में मार डाला. 


ये भी पढ़ेंः MP में चीता प्रोजेक्ट सफलता की ओर, आज कूनो में छोड़े जाएंगे अग्नि और वायु


अंतिम संस्कार में जाने का लिखा बहाना 


टीचर ने स्कूल के रजिस्टर में लिख दिया कि हमारे कक्षा तीन के छात्र जितेंद्र कोरी पिता राम सरोज कोरी की मृत्यु हो गई है, 2:00 बजे उनका अंतिम संस्कार होना है इसलिए मैं स्कूल बंद करके उसके अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए जा रहा हूं. हीरालाल पटेल यहीं पर नहीं रुके, उन्होंने अपने द्वारा लिखी गई जितेंद्र कोरी की मौत की झूठी खबर को स्कूल के व्हाट्सएप  ग्रुप में भी वायरल कर दिया. ऐसे में जब इस बात की जानकारी एक टीचर को हुई तो उन्होंने जितेंद्र कोरी के पिता राम सरोज कोरी को फोन लगाया और उनसे पूछा आपका बेटा क्या बीमार था, आखिर उसको हुआ और उसकी मौत कैसे हो गई. 


बच्चे के पिता ने जब अपने बेटे के मौत की झूठी खबर सुनी तो वह घबरा गए और उन्होंने कहा उनका बेटा पूरी तरह से सलामत है. वह घर में उसको अच्छा खासा खेलता हुआ छोड़कर आए थे, लेकिन मामले की गंभीरत को समझते हुए वह तत्काल ही अपने घर की ओर भागे और जब उन्होंने बेटे को ठीक-ठाक देखा तो राहत की सांस ली. 


पिता ने की पुलिस में शिकायत 


इस बात की शिकायत उन्होंने बीते 1 दिसंबर को नईगढी पुलिस थाने में शिकायत कर दी है, पुलिस भी इस मामले की जांच करेगी. वहीं दूसरी ओर यह मामला कलेक्टर मऊगंज और जिला शिक्षा अधिकारी रीवा मऊगंज सुदामा लाल गुप्ता तक पहुंच गया, कलेक्टर मऊगंज अजय श्रीवास्तव ने मामले को संज्ञान में लेते हुए हीरालाल पटेल को निलंबित कर दिया है. लेकिन इस तरह से छुट्टी के लिए बहाना बनाने से यह मामला चर्चा में बना हुआ है.


ये भी पढ़ेंः एक चूहा पूरी ट्रेन पर पड़ा भारी, बिना स्टॉपेज डेढ़ घंटे रुकी रही जोधपुर एक्सप्रेस


मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!