MBBS स्टूडेंट की GYM में वर्कआउट करते समय मौत, ट्रेनर जिम बंद करके फरार
एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहे स्टूडेंट की जिम में वर्कआउट करते समय अचानक धड़कन रुक जाने से मौत हो गई. छात्र ओम गोयल रीवा की कर्वे 2.0 जिम में वर्कआउट कर रहा था.
अजय मिश्रा/रीवा: रीवा के अमहिया थाना क्षेत्र अंतर्गत एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां श्याम शाह चिकित्सा महाविद्यालय में एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहे स्टूडेंट की जिम में वर्कआउट करते समय अचानक धड़कन रुक जाने से मौत हो गई. मृतक छात्र मुरैना जिले का रहने वाला था. अब इस मौत की वजह पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पाएगी.
दरअसल मध्य प्रदेश जूनियर डॉक्टर एसोसिएशन के ने बताया कि मेडिकल छात्र मंगलवार की रात जिम में वर्कआउट कर रहा था. उसी समय उसकी धड़कन रुक गई है. जिसके चलते उसकी मौत हो गई.
मौत के बाद भी झेलनी पड़ रही प्रशासन की लापरवाही! तिरपाल लगाकर हो रहा अंतिम संस्कार
पीएम के बाद ही रिपोर्ट का पता चलेगा
हैरान कर देने वाली घटना शहर के अमहिया थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है. जहां मुरैना से आए रीवा एमबीबीएस की पढ़ाई पढ़ने छात्र की जिम में वर्कआउट करते समय अचानक धड़कन रुक जाने से उसकी मौत हो जाती है. मामले पर मेडिकल प्रबंधन का कहना है कि पीएम रिपोर्ट आने के बाद असली वजह सामने आ पाएगी. जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.
डॉक्टरों ने किया मृत घोषित
जानकारी के मुताबिक मंगलवार की रात 8 से 9 बजे के बीच रीवा मेडिकल कॉलेज का छात्र ओम गोयल था. जो कर्वे 2.0 जिम में वर्कआउट कर रहा था. इसी बीच उसके सीने में अचानक दर्द उठा. घटना देख फिटनेस सेंटर के अन्य साथी संजय गांधी अस्पताल लेकर पहुंचे. जहां चिकित्सकों ने नब्ज टटोलते ही मृत घोषित कर दिया है. आशंका है कि मेडिकल छात्र को दिल का दौरा पड़ा होगा.
जिम ट्रेनर हुआ फरार
साथियों ने बताया कि ओम गोयल मुरैना जिले का रहने वाला है. वह एमबीबीएस 2020 बैच का है. ओम अपनी फिटनेस पर ध्यान देता था. ऐेसे में फिटनेस करते करते ही उसकी मौत हो गई है. हालांकि घटना के बाद से जिम ट्रेनर फरार है. जूनियर डॉक्टरों ने फोन लगाया है तो जिम संचालक फोन नहीं रिसीव कर रहा है. ऐसे में श्याम शाह मेडिकल कॉलेज के छात्रों ने जिम संचालक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.