Medical Board in MP:मध्य प्रदेश में जल्द ही मेडिकल बोर्ड की एंट्री होने वाली है. मेडिकल फिल्ड में नौकरी पाने का सपना देख रहें इच्छुक अभ्यार्थी का सपना पूरा होने वाला है. एमपी में बहुत जल्द तेलंगाना और असम के तर्ज पर मेडिकल बोर्ड की स्थापना की जाएगी. डॉक्टर्स की कमी और पुरानी भर्ती प्रक्रिया में लगने वाले लंबे वक्त को देखते हुए यह फैसला लिया गया है. मेडिकल बोर्ड की स्थापना से प्रदेश में डॉक्टरों से लेकर पैरामेडिकल स्टाफ और अन्य स्वास्थ्य कर्मियों की भर्ती आसानी से की जा सकेगी और भर्ती की प्रक्रिया भी सरल हो जाएगी. प्रदेश में मेडिकल बोर्ड होने से यहां की चिकित्सा प्रक्रिया व्यवस्थित तरीके से चलेगी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

भरे जाएंगे हजारों पद
मध्य प्रदेश में मेडिकल फिल्ड में नौकरी पाने वालों के लिए यह सुनहरा अवसर होगा क्योंकि मध्यप्रदेश में डॉक्टरों की भर्ती MPPSC के माध्यम से की जाती है, जिसमें काफी समय लगता है. मेडिकल बोर्ड के गठन होने से इन प्रक्रियाओं में तेजी आएगी. प्रदेश में अब डॉक्टर, नर्स या अन्य स्वस्थ्य कर्मियों की नियुक्ति मेडिकल बोर्ड के सदस्यों द्वारा की जाएगी . बताया जा रहा कि, नियुक्ति की पूरी प्रक्रिया में लगभग अब बस15 दिन लगेंगे.


सीएम के फैसले का इंतजार
वर्तमान में डॉक्टरों की 39 हजार पद खाली है जहां इन पदों के भरने की बात चल रही है. मिली जानकारी के अनुसार प्रदेश में 1460 लोगों के इलाज के लिए सिर्फ एक डॉक्टर ही मौजूद है जो बहुत अच्छे स्थिति की ओर इशारा नहीं करती है. इसलिए प्रदेश में असम और तेलंगाना राज्यों की तर्ज पर मेडिकल बोर्ड को गठित किया जाएगा. बोर्ड के स्थापना के लिए बस सीएम माहन यादव के फैसले का इंतजार है. उनके आदेश के बाद मेडिकल बोर्ड की स्थापना प्रक्रिया को शुरू किया जाएगा.