Budh Rashi Parivartan: बुध का सिंह राशि में गोचर, मिथुन तुला सहित ये पांच राशि वाले होंगे मालामाल
Budh Rashi Parivartan August 2022: कन्या व मिथुन राशि के स्वामी ग्रह बुध 01 अगस्त को कर्क राशि से सिंह राशि में गोचर कर रहे हैं. जिसका प्रभाव कुछ राशियों के लिए बेहद शुभ रहने वाला है. आइए जानते हैं बुध के राशि परिवर्तन से कौन- कौन सी राशियों की किस्तम चमकने वाली है.
Budh Rashi Parivartan August 2022: अगस्त महीने की शुरुआत हो गई है. इस महीने कई प्रमुख ग्रह अपनी राशि परिवर्तन कर रहे हैं. वहीं अगस्त के शुरुआत में ही यानी 01 अगस्त को बुद्धि, विवेक, ज्ञान, साहित्य, लेखन के कारक ग्रह बुध कर्क राशि से सिंह राशि में प्रवेश कर गए हैं. बुध ग्रह सिंह राशि में 20 अगस्त तक गोचर करेंगे. बुध का राशि परिवर्नत कई राशि वालों के लिए बेहद शुभ रहने वाला है. आइए जानते हैं कौन सी है वो राशि जिस पर बुध के राशि परिवर्तन बहुत लाभदायक रहने वाला है.
वृषः बुध के सिंह राशि में प्रवेश करने से अगस्त माह में वृष राशि के जातकों के धन और कारोबार में वृद्धि होगी. इस समय आपके संतान के तरफ से कोई ऐसी खबर मिल सकती है, जिससे समाजिक पद-प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी. इस समय आपके नौकरी में प्रमोशन के प्रबल योग हैं.
मिथुनः बुध ग्रह मिथुन राशि के स्वामी हैं. इस समय बुध ग्रह मिथुन राशि के पराक्रम भाव में स्थित है. बुध का सिंह राशि में परिवर्तन आपके भग्योदय में वृद्धि करेगा. इस समय आपको भूमि या भवन सुख में वृद्धि हो सकती है. रोजगार से संबंधित कोई शुभ समाचार मिल सकता है.
सिंहः बुध सिंह राशि में ही विचरण कर रहे हैं और आपके लग्न भाव में स्थित हैं. इस समय आपको उत्तम धन लाभ हो सकता है. परिवार में धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन हो सकता है. इस समय प्रेम प्रसंग में प्रगाढ़ता आएगी. व्यवसाय से जुड़े लोगों को बड़ा लाभ मिल सकता है.
तुलाः बुध ग्रह इस समय तुला राशि के लाभ भाव में स्थित हैं. इस समय आपका भाग्य पूरा साथ देगा. व्यापार में विस्तार हो सकता है. इस समय शिक्षा प्रतियोगिता क्षेत्र से जुड़े लोगों को कोई गुड न्यूज मिल सकती है. पारिवारिक जिम्मेदारियों का निर्वहन करना पड़ सकता है.
धनुः बुध ग्रह धनु राशि के भाग्य भाव में बैठे हैं. ऐसे में इस समय आप जिस भी कार्य को शुरू करेंगे उसमें अवश्य सफलता मिलेगी. प्यार के रिश्तों मिठास बढ़ेगी. इस समय धनु राशि के बेरोजगार युवाओं को रोजगार संबंधित कोई गुड न्यूज मिल सकती है.
ये भी पढ़ेंः Naglok in Chhattisgarh: ये है छत्तीसगढ़ का नागलोक, यहां की गुफा से पाताल लोक जाने का है रास्ता, जानिए क्या है मान्यता
(disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और विभिन्न जानकारियों पर आधारित है. zee media इसकी पुष्टि नहीं करता है.)