भिंड: सड़क हादसे होना आम बात है लेकिन कई बार नेता मंत्रियों के काफिले भी इन हादसों का शिकार हो जाते हैं. कुछ इसी तरह का मामला मेहगांव से विधायक और प्रदेश के नगरीय प्रशासन एवं आवास राज्यमंत्री ओपीएस भदौरिया के काफिले के साथ हुआ. काफिले की एक गाड़ी अचानक पलट गयी, जिसमें सवार चार में से तीन लोग घायल हो गए, हादसा गुरुवार देर रात हुआ.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस तारीख को होंगे छत्तीसगढ़ में पंचायत चुनाव, निर्वाचन आयोग ने दी ये जानकारी


दरअसल मंत्री ओपीएस भदौरिया ने बताया कि वे गढ़पारा गांव में एक भागवत कथा कार्यक्रम में शामिल होने गए थे. जहां से भारौली में एक तेरहवीं में शामिल होने के लिए रवाना हुए थे, कि उनके क़ाफ़िले में पीछे चल रही लग्ज़री जीप देहात थाना इलाक़े के बबेड़ी मोड़ पर अचानक पलट गयी. मंत्री ने बताया की गाड़ी में सवार गढ़पारा निवासी विश्वनाथ भदौरिया, लल्ला चौहान और अरविंद भदौरिया को मामूली चोटें आयी हैं. जबकि उनकी गाड़ी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुई है.


कांग्रेस विधायक के बेटे की मुश्किलें बढ़ी, रेप पीड़िता ने कहा FIR नहीं हुई तो सुसाइड करूंगी


 


आनन फानन में सीएमएचओ-सिविल सर्जन अस्पताल पहुंचे
घटना के बाद मंत्री ने घायलों को अपने वाहन में बैठाया और सीधा जिला अस्पताल पहुंचे. वहीं सूचना मिलते ही सीएमएचओ, सिविल सर्जन भी पहले ही ज़िला अस्पताल पहुंच गए थे. मंत्री के आते ही घायलों का तुरंत इलाज शुरू कर दिया गया. ग़नीमत रही किसी को गम्भीर चोट नही थी. जिसके चलते प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें डिस्चार्ज दे दिया गया.


WATCH LIVE TV