लूट के आरोपी को पकड़ने गई पुलिस, बदमाशों ने TI के पेट में घोंप दिया चाकू
2 लाख की लूट के आरोपी को पकड़ने गई पुलिस टीम पर बदमाशों ने हमला कर दिया. इस हमले में टीआई के पेट में चाकू मार दिया गया जिससे उनके पेट में गहरा घाव हो गया. ये सनसनीखेज घटना मध्य प्रदेश के मंदसौर जिले की है.
मनीष पुरोहित/मंदसौर: मध्य प्रदेश के मंदसौर के कोतवाली टीआई अमित सोनी पर लूट के आरोपी बदमाशों ने चाकू से हमला किया है. हमले में अमित सोनी के पेट में गहरा घाव हुआ है. उन्हें एक निजी अस्पताल में भर्ती किया गया है जहां पर उनकी प्राइमरी सर्जरी के बाद हालत स्टेबल बताई जा रही है. उन्हे इलाज के लिए हायर सेंटर पर रेफर किया गया है. घटनाक्रम के बाद डीआईजी सुशांत सक्सेना और आईजी संतोष कुमार सिंह भी मंदसौर पहुंचे हैं.
लूट के आरोपी को पकड़ने गई थी पुलिस
घटनाक्रम शनिवार-रविवार की दरमियानी रात 2:30 से 3:00 के बीच का है. गरोठ थाना क्षेत्र के बरखेड़ा गंगासा में दलोदा थाना क्षेत्र में 27 जून को एक हार्डवेयर व्यापारी से 2 लाख की लूट हुई थी. वारदात के आरोपियों को पकड़ने के लिए गए पुलिस दल गया था जिसमें कोतवाली टीआई अमित सोनी भी शामिल थे.
संदिग्ध आरोपियों को किया गया राउंडअप
सूत्रों के अनुसार, पुलिस ने कुछ संदिग्ध आरोपियों को भी राउंडअप किया है जबकि एक आरोपी वहां से भाग गया.
पीछे से टीआई पर कर दिया था हमला
मंदसौर पुलिस अधीक्षक अनुराग सुजानिया ने बताया कि दलौदा थाना क्षेत्र में 27 जून को हुई लूट के आरोपियों के गरोठ में होने की सूचना मिली थी. उसे पकड़ने के लिए एक टीम दबिश के लिए गई थी. टीआई अमित सोनी ने एक आरोपी को दबोच लिया था, तभी अन्य लोगों ने पीछे से हमला कर दिया जिसमें अमित सोनी को चोट लगी. उनका इलाज किया जा रहा है और उनकी हालत अभी स्टेबल है. कुछ आरोपियों को भी राउंड अप किया गया है. आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ेंः उज्जैन में सटोरियों पर बड़ी कार्रवाई, मौके से करोड़ों का सोना व 18 लाख नगदी बरामद
LIVE TV