BJP MLA Missing Poster: भाजपा (MP BJP) आने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियों में पूरी तरह लग चुकी है. जिसके चलते एमपी (Madhya pradesh) में सरकार द्वारा विकास यात्रा (bjp vikas yattra) निकाली जा रही है. इस यात्रा का उद्देश्य राज्य सरकार (state government) के कामों को गांव - गांव जाकर पता करना है और आगामी चुनाव को लेकर गांवों का क्या माहौल है इसे जानना है. लेकिन इसी बीच बुरहानपुर जिले के नेपानगर विधानसभा क्षेत्र में बीजेपी विधायक सुमित्रा देवी कास्डेकर (Sumitra Devi Kasdekar) के लापता (missing poster) होने के पोस्टर लगे हैं. ये पोस्टर उनके विधानसभा क्षेत्र में विकास यात्रा के पहुंचने के पहले लगाए गए थे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

विकास यात्रा से पहले लगे पोस्टर
भाजपा विधायक के लापता होने के पोस्टर का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है. बता दें कि जिले के नेपानगर विधानसभा में भाजपा विकास यात्रा पहुंचने वाली थी इसके पहले झिरी पंचायत के झांझर गांव में स्थानीय भाजपा विधायक सुमित्रा देवी कास्डेकर के लापता होने के पोस्टर लगा दिए गए और उसमें लिखा गया कि जो भी विधायक को गांव तक लाएगा उसे ग्रामवासियों के द्वारा सम्मानित किया जाएगा. ये पोस्टर गांव के करीब 6 - 7 स्थानों पर लगाए गए थे. हालांकि पोस्टर लगाए जाने को लेकर स्थानीय निवासियों ने कुछ भी कहने से इनकार कर दिया है.


कांग्रेस छोड़कर भाजपा में आई थी सुमित्रा 
साल 2018 के विधानसभा चुनाव में सुमित्रा ने कास्डेकर ने नेपानगर से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव जीता था. लेकिन विपरीत परिस्थितियों की वजह से 2020 में उन्होंने भाजपा का दामन थाम लिया और उपचुनाव में भाजपा के टिकट पर जीत हासिल की. इसके अलावा अगर हम सुमित्रा की बात करें तो जाति प्रमाण पत्र को लेकर लंबे समय से आरोपों का सामना कर रही हैं उनके खिलाफ एक शिकायत पर फर्जी प्रमाण पत्र की भी जांच चल रही है. पोस्टर मामले के बाद विधायक ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह विरोधियों की साजिश है मैं क्षेत्र में रहती हूं और कई दिनों से विकास यात्रा के कार्यक्रम में लगी हूं. आगे बोलते हुए कहा कि जो भी ऐसा किया है मैं उनसे जाकर मिलूंगी.


Kamalnath को कोरोना नहीं 'कांग्रेसी वेरिएंट' कर रहे परेशान, चुनाव ना लड़ने के बयान पर BJP ने लिए मजे