प्रमोद शर्मा/भोपालः उपचुनाव को लेकर बड़ी खबर सामने आई है. दरअसल निर्दलीय विधायक सुरेंद्र सिंह शेरा के ताजा बयान से कांग्रेस पार्टी की मुश्किल बढ़ सकती है. दरअसल सुरेंद्र सिंह शेरा ने दावा किया है कि कांग्रेस को अगर खंडवा से जीतना है तो उनकी पत्नी जयश्री को ही टिकट देना होगा. अरुण यादव का नाम तय होने की चर्चा पर उन्होंने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि कहां से तय हो गया अरुण यादव का नाम! क्या बी फार्म मिल गया उन्हें?


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

क्या-क्या बोले सुरेंद्र सिंह शेरा?
बुरहानपुर से निर्दलीय विधायक सुरेंद्र सिंह शेरा ने दावा किया है कि खंडवा सीट से मेरी पत्नी जयश्री का ही टिकट फाइनल होगा. उन्होंने कहा कि आम आदमी की बात अगर सुनेंगे तो टिकट के लिए जयश्री का नाम ही आएगा. टिकट मिलने को लेकर शेरा काफी आश्वस्त नजर आ रहे हैं. इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि उन्होंने कहा है कि "कांग्रेस से टिकट सिर्फ हमें मिलेगा."


अरुण यादव की 'राह में रोड़ा' बने शेरा
बता दें कि खंडवा लोकसभा सीट पर उपचुनाव की आहट के साथ ही कांग्रेस से अरुण यादव को टिकट मिलने की चर्चा शुरू हो गई थी. इसकी वजह ये थी कि अरुण यादव खंडवा सीट से पहले भी सांसद चुने जा चुके हैं. हालांकि निर्दलीय विधायक सुरेंद्र सिंह शेरा उनकी राह का रोड़ा बनते नजर आ रहे हैं. शेरा ने अपने बयान में अरुण यादव को बाहरी व्यक्ति बताया है और कहा है कि अरुण यादव से ज्यादा मेरा परिवार कांग्रेस का वफादार है. शेरा ने ये भी कहा कि अरुण यादव की खंडवा में जमीनी पकड़ कमजोर है. अरुण यादव का नाम टिकट के लिए फाइनल होने पर शेरा ने कहा कि किसने तय किया? कांग्रेस ने तो तय नहीं किया है. 


पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने खंडवा सीट पर अरुण यादव को टिकट दिए जाने की वकालत की है. इस पर सुरेंद्र सिंह शेरा ने सज्जन के बयान को निजी बताया है. शेरा ने कहा कि सर्वे के आधार पर टिकट फाइनल होगा और सर्वे में अपनी पत्नी का नाम फाइनल होने को लेकर सुरेंद्र सिंह शेरा पूरी तरह से कॉन्फिडेंट नजर आ रहे हैं. 


बता दें कि कांग्रेस पार्टी सर्वे के आधार पर उपचुनाव वाली सीटों के लिए टिकट देगी. सर्वे हो चुका है और पार्टी जल्द ही उम्मीदवारों के नाम फाइनल कर सकती है. खंडवा लोकसभा सीट समेत तीन विधानसभा सीटों पर 30 अक्टूबर को उपचुनाव के लिए मतदान होना है.