MP में मॉब लिंचिंग: गोमांस के शक में 2 आदिवासियों की हत्या, एक गंभीर, नेशनल हाईवे जाम
सिवनी के कुरई थाना अंतगर्त बादल पार चौकी क्षेत्र में गोमांस रखने के शक में तीन आदिवासियों को लाठियों से जमकर पीटा गया. इससे दो लोगों की मौत हो गई. वहीं एक युवक घायल है
प्रशांत शुक्ला/सिवनी: मध्य प्रदेश के सिवनी जिले से मॉब लिंचिंग का मामला सामने आया है. कुरई थाना अंतगर्त बादल पार चौकी क्षेत्र में गोमांस रखने के शक में तीन आदिवासियों को लाठियों से जमकर पीटा गया. इससे दो लोगों की मौत हो गई. वहीं एक युवक घायल है. घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. गुस्साएं ग्रामीणों ने जबलपुर-नागपुर नेशनल हाईवे जाम कर दिया. मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची.
मृतक सागर गांव के धानशाह और सिमरिया गांव के संपत बट्टी हैं. मृतकों के परिजनों का आरोप है कि हत्या करने वाले बजरंग दल से जुड़े हैं. सूचना मिलने पर बरघाट विधायक अर्जुन सिंह का ककोडिया भी कुरई पहुंचे. उन्होंने गुस्साए लोगों के साथ हाईवे पर बैठकर प्रदर्शन किया. विधायक ने आरोप लगाया है कि आरोपी बजरंग दल के कार्यकर्ता हैं, उन्होंने पुलिस से मांग की है कि हत्या करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाए.
ग्रामीणों और विधायक के प्रदर्शन के कारण जबलपुर-नागपुर नेशनल हाईवे कई घंटे तक जाम रहा. इससे दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई. घटना की जानकारी लगते ही कलेक्टर और एसपी मौके पर पहुंचे. उन्होंने लोगों का समझाया और हाइवे शुरू कराया. इसके साथ ही उन्होंने जांच के बाद उचित कार्रवाई की बात कही है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में लगी है. अभी इसे लेकर किसी भी तरह का स्पष्टीकरण नहीं दिया गया है.
LIVE TV