मोदी कैबिनेट में मध्य प्रदेश को मिले 7 मंत्रालयों का बजट 5 लाख करोड़, पूर्व सीएम के हिस्से सबसे ज्यादा
PM मोदी की नई कैबिनेट की सोमवार को घोषणा हुई, जिसमें मध्य प्रदेश के 5 मंत्रियों को भी विभाग मिल गए. सभी को महत्वपूर्ण विभाग मिले हैं. सबसे पहले ज्योतिरादित्य सिंधिया की बात करते हैं.
Modi Cabinet Ministry Budget: PM मोदी की नई कैबिनेट की सोमवार को घोषणा हुई, जिसमें मध्य प्रदेश के 5 मंत्रियों को भी विभाग मिल गए. सभी को महत्वपूर्ण विभाग मिले हैं. सबसे पहले ज्योतिरादित्य सिंधिया की बात करते हैं. उन्हें दूरसंचार और पूर्वोत्तर विकास विभाग की जिम्मेदारी मिली. शिवराज सिंह चौहान को कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय और ग्रामीण विकास मंत्रालय मिला. टीकमगढ़ सांसद वीरेंद्र कुमार खटीक को सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री और दुर्गादास उइके को जनजातीय कार्य विभाग का राज्य मंत्री बनाया गया. सांसद सावित्री ठाकुर को महिला एवं बाल विकास विभाग राज्य मंत्री बनाया. इन सभी विभागों के बजट की बात करें तो सभी को मिलाकर 5 लाख करोड़ का बजट मिला है. देखिए किस मंत्रालय के पास कितना पैसा है.
पूर्व सीएम के पास सबसे बड़ा बजट
कुल 7 मंत्रालय एमपी के 5 मंत्रियों के खाते में आए हैं. इन सभी विभागों का कुल मिलाकर 5 लाख करोड़ रुपये का बजट है. केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के पास दूर संचार विभाग है, जिसका बजट 1.42 लाख करोड़ रुपये है. शिवराज सिंह चौहान के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय और ग्रामीण विकास मंत्रालय का कुल बजट 3.07 लाख करोड़ रुपये है. वीरेंद्र कुमार खटीक के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग का बजट 14 हजार 225 करोड़ रुपये और दुर्गादास उईके के जनजातीय मामलों के मंत्रालय को 13 हजार करोड़ रुपये मिलेंगे. सावित्री ठाकुर जिन्हें महिला एवं बाल विकास विभाग मिला है, उसका बजट 26 हजार 92 करोड़ रुपये है. कुल बजट देखेंगे तो पूर्व सीएम शिवराज सिंह को सबसे मलाईदार विभाग मिला है. ये बजट मध्य प्रदेश के कुल बजट के बराबर है.