Mole Around Nose: आप जानते हैं कि सामुद्रिक शास्त्र के अनुसार नाक पर तिल होने के अलग-अलग अर्थ और महत्व होते हैं. ऐसा भी कहा जाता है कि नाक पर तिल होने से सौभाग्य की प्राप्ति होती है. आर्थिक सफलता मिलने के साथ-साथ कई चीजें होती हैं तो आइए हम आपको बताते हैं कि नाक के अलग-अलग हिस्सों में तिल होने का मतलब क्या होता है?


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

नाक के सिरे पर तिल का क्या होता है मतलब
अगर आपकी नाक के सिरे पर तिल है तो इसका मतलब है कि आप सुखी जीवन व्यतीत करेंगे. साथ ही दूसरों के साथ भी आपके संबंध अच्छे रहेंगे.


नाक के ऊपर तिल का क्या होता है मतलब
अगर आपकी नाक के ऊपर पर तिल है तो इसका मतलब है कि आपमें एक अच्छा लीडर बनने के गुण हैं और इससे आपको जीवन में बहुत जल्दी सफलता मिलेगी. साथ ही आपको ऐसा पार्टनर मिलेगा जो आपको बहुत प्यार करेगा.


नाक के बाईं ओर तिल का क्या होता है मतलब
अगर आपकी नाक के बायीं तरफ तिल है तो इसका मतलब है कि आप बेहद भावुक, संवेदनशील व्यक्ति हैं। साथ ही आपकी प्रवृत्ति धन खर्च करने की भी है.


नाक के दाहिनी ओर तिल का क्या होता है मतलब 
अगर आपकी नाक के दाहिनी ओर तिल है तो इसका मतलब है कि आपका स्वभाव काफी व्यवहारिक है. आप हमेशा तार्किक बात करने वाले व्यक्ति हैं. हालांकि कई बार आपको आर्थिक परेशानी भी होती है.


बड़ा तिल होने का क्या होता है मतलब
अगर आपकी नाक पर बड़ा तिल है तो इसका मतलब है कि आप ऐसे व्यक्ति हैं जो दुनिया में बहुत कुछ करेंगे. अगर आपकी नाक पर बड़ा तिल है तो इसका मतलब है कि आपको आपकी उपलब्धियों और कार्यों के लिए याद किया जाएगा.


नाक के बीच में तिल
अगर आपकी नाक के बीच में तिल है तो आप बहुत भाग्यशाली हैं. आपको जीवन में बहुत जल्दी सफलता मिलेगी.आप बहुत बुद्धिमान भी होंगे. खासकर जिन महिलाओं की नाक के बीच में तिल होता है, वे काफी खुले विचारों वाली होती हैं. ऐसी महिला नौकरी करते हुए बहुत अच्छे पद पर पहुंचती है.


(Disclamer: यहां दी गई समस्त जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. Zee Media इसकी पुष्टि नहीं करता है.)