Madhya Pradesh News: ग्वालियर में बुधवार को 100 से ज्यादा छात्र-छात्राएं फूड प्वाइजनिंग का शिकार हुए हैं. फूड पॉइजनिंग के शिकार सभी छात्र-छात्राएं देश के प्रतिष्ठित LNIPE यानी लक्ष्मीबाई राष्ट्रीय शारीरिक शिक्षण संस्थान के बताए जा रहे हैं. बताया जा रहा है कि बीमार सभी छात्र छात्राओं ने मंगलवार दोपहर विश्वविद्यालय की मैस में खाना खाया था और उसी के बाद से उनकी तबीयत बिगड़ने लगी. शाम होते होते उनकी हालत काफी गंभीर हो गई. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सूचना मिलने पर सभी छात्रों को तत्काल इलाज के लिए ग्वालियर के नवनिर्मित 1000 बिस्तर के अस्पताल लाया गया. जहां इन्हें मेडिसिन वार्ड में भर्ती कर इनका इलाज शुरू कर दिया गया है. इनमें से कुछ छात्रों की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिनकी संख्या तकरीबन 25 से 30 हो सकती है. एक दो छात्रों को इलाज के लिए आईसीयू में भी एडमिट किया गया है. 


कई छात्रों की हालत गंभीर
अस्पताल अधीक्षक डॉ आरकेएस धाकड़ के मुताबिक, सभी बीमार लक्ष्मी बाई राष्ट्रीय शारीरिक शिक्षण संस्थान के छात्र-छात्राएं हैं. जिनकी संख्या तकरीबन 100 है. सभी को फूड प्वाइजनिंग हुआ है. इसके बाद इन्हें अस्पताल लाया गया. जहां इनका इलाज शुरू कर दिया गया. अस्पताल के सभी डॉक्टरों को ड्यूटी पर तैनात किया गया है, जिससे बीमार छात्र-छात्राओं को बेहतर इलाज मिल सके. 


मामले की होगी जांच
इस मामले में LNIPE के रजिस्ट्रार अमित यादव का कहना है कि सभी छात्र-छात्राएं फूड प्वाइजनिंग का ही शिकार हुए हैं. उन्होंने मैस में बने खाने की जांच करने की बात भी कही है. उनका यह भी कहना है कि 25 से 30 छात्र छात्राएं जिनकी हालत थोड़ी गंभीर है, उन्हें ड्रिप चढ़ाई जा रही है. इसके अलावा एक दो छात्र गंभीर हालत में है. फिलहाल सभी का इलाज किया जा रहा है.


रिपोर्ट: प्रियांशु यादव