Morena Nikay Chunav Result: मुरैना नगर निगम महापौर चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी शारदा सोलंकी ने शानदार जीत हासिल की है. बता दें कि शारदा सोलंकी ने भाजपा की प्रत्याशी मीना जाटव को लगभग 14,684 वोटों से हराया है. महापौर चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी शारदा सोलंकी को 63,275 वोट मिले. जबकि भारतीय जनता पार्टी की मीना जाटव को 48,591 वोट मिले.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


जीत के बाद क्‍या बोलीं?
मुरैना महापौर चुनाव में जीत के बाद निर्वाचित कांग्रेस प्रत्याशी शारदा सोलंकी ने कहा कि उन्होंने लोगों के विश्वास और कांग्रेस कार्यकर्ताओं की कड़ी मेहनत के कारण चुनाव जीता है. शारदा सोलंकी ने ये भी कहा कि वो शहर में महिलाओं की सुरक्षा के लिए काम करेंगी. साथ ही शहर की सड़कों को अच्छा बनाना और शहर में पानी उपलब्ध कराना उनकी प्राथमिकता रहेगी. 


Katni Nikay Chunav Result: कटनी में तीसरी बार जीता निर्दलीय प्रत्याशी, पार्षदों में बीजेपी आगे


ऐसा रहा रिजल्‍ट
मुरैना नगर निगम चुनाव अंतिम महापौर पद पर कांग्रेस का कब्जा हुआ. कांग्रेस ने 14,684 मतों से भाजपा को किया पराजित. कांग्रेस प्रत्याशी शारदा राजेन्द्र सोलंकी को 63275 मत मिले. भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी मीना मुकेश जाटव को मत 48,591 मिले. व‍हीं बसपा प्रत्याशी ममता मौर्य को 20,365, आप प्रत्याशी ललिता जाटव को 6,082, निर्दलीय प्रत्याशी अनीता चौधरी को 1120, रितिका सोलंकी को 896 , नोटा 1213 मत मिले. कुल मत 1,41,489 में से विधिमान्य मत 140276 थे.  बता दें कि नगर निगम के 19 वार्ड पर कांग्रेस , भाजपा के 15, बसपा के 8 सपा व आप 1-1 तथा 3 वार्डो में निर्दलीय भी रहे सफल. 


मुरैना में 47 वार्डों की स्थिति स्पष्ट
19 वार्डों में भाजपा की जीत
15 वार्डों में कांग्रेस की जीत
8 वार्डों में बसपा की जीत  
3 वार्डों में निर्दलीय जीते
1-1 वार्डों में सपा व आप जीते