MP IAS Transfer:  मध्यप्रदेश में बड़ी प्रशासनिक सर्जरी हुई है. प्रदेश में बड़े पैमाने पर प्रशासनिक बदलाव हुआ है. 5 आईएएस अधिकारियों का तबादला कर दिया गया है. आईएएस अफसर के तबादले का आदेश सामान्य प्रशासन विभाग ने जारी किया है. आईएएस अधिकारी लोकेश कुमार जाटव, स्वतंत्र कुमार सिंह, अनुराग चौधरी, संजय कुमार, राजीव रंजन मीना और अनुज कुमार रोहतगी का तबादला कर दिया गया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बता दें कि लोकेश कुमार जाटव को सचिव, मध्य प्रदेश शासन, खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण का पद मिलेगा. स्वतंत्र कुमार सिंह को आयुक्त वाणिज्य कर विभाग और अनुराग चौधरी को प्रबंध संचालक खनिज निगम की जिम्मेदारी दी गई है. इसके अलावा अनुज कुमार रोहितागी को शिवपुरी का कलेक्टर बनाया गया है. संजय कुमार को शिवपुरी कलेक्टर पद से हटा दिया गया है.


कलेक्टर शिवपुरी संजय कुमार को हटाया गया
बता दें कि लोकेश कुमार जाटव आयुक्त वाणिज्य कर विभाग अब सचिव मध्य प्रदेश शासन खाद्य नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता संरक्षण होंगे. स्वतंत्र कुमार सिंह सचिव पिछड़ा वर्ग अल्पसंख्यक कल्याण विभाग से आयुक्त वाणिज्य कर विभाग बनाए गए हैं. अनुराग चौधरी अपर सचिव पशुपालन डेयरी विभाग को प्रबंध संचालक खनिज निगम भेजा गया है. संजय कुमार कलेक्टर शिवपुरी को हटाकर मंत्रालय भेजा गया है. इसके अलावा राजीव रंजन मीना प्रबंध संचालक खनिज निगम को भी मंत्रालय भेजा गया. अपर कलेक्टर जिला शिवपुरी अनुज कुमार रोहतगी को कलेक्टर का प्रभार दिया गया है.


वर्तमान पद अधिकारी का नाम नई नियुक्ति
आयुक्त वाणिज्य कर विभाग लोकेश कुमार जाटव सचिव मध्य प्रदेश शासन खाद्य नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता संरक्षण
सचिव पिछड़ा वर्ग अल्पसंख्यक कल्याण विभाग स्वतंत्र कुमार सिंह आयुक्त वाणिज्य कर विभाग
अपर सचिव अनुराग चौधरी पशुपालन डेयरी विभाग को प्रबंध संचालक खनिज निगम
कलेक्टर शिवपुरी संजय कुमार मंत्रालय
प्रबंध संचालक खनिज निगम राजीव रंजन मीना मंत्रालय
अपर कलेक्टर अनुज कुमार रोहतगी जिला शिवपुरी कलेक्टर

10 आईपीएस अधिकारियों का भी तबादला
मध्य प्रदेश सरकार ने 10 आईपीएस अधिकारियों का तबादला भी किया है. बता दें कि इसमें छिंदवाड़ा, झाबुआ, नीमच और बैतूल के एसपी बदले गए हैं. अंकित जायसवाल को नीमच, निश्चल झारिया को बैतूल, पदम विलोचन शुक्ला को झाबुआ और मनीष खत्री को छिंदवाड़ा का एसपी बनाया गया है. इसके अलावा, एम एस सिकरवार को रीवा जोन का आईजी बनाया गया है. 2006 बैच के आईपीएस अधिकारी आर के हिंगणकर को सीएम के ओएसडी की जिम्मेदारी मिली है. वहीं, 2006 बैच के आईपीएस अधिकारी अंशुमन सिंह को आईजी लॉ एंड ऑर्डर का पद मिला है. झाबुआ के पुलिस अधीक्षक अगम जैन को 25वीं बटालियन विसबल, भोपाल ट्रांसफर किया गया है. रीवा के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक केपी वेंकटेश्वर राव को अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक, नारकोटिक्स पुलिस मुख्यालय, भोपाल के पद पर स्थानांतरित किया गया है. अरविंद कुमार सक्सेना को ग्वालियर के पुलिस महानिरीक्षक की जिम्मेदारी मिली है.


क्रमांक अधिकारी का नाम वर्तमान पोस्टिंग नई पोस्टिंग
1. के.पी. वेंकटेश्वर राव अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक, रीवा अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक, नारकोटिक्स पुलिस मुख्यालय, भोपाल
2. एमएस सिकरवार पुलिस महानिरीक्षक, रेल मध्यप्रदेश, भोपाल पुलिस महानिरीक्षक, रीवा
3. श्री आर के हिंगणकर पुलिस महानिरीक्षक / उप-महानिरीक्षक, ग्रामीण रेंज, इंदौर उप-महानिरीक्षक, मुख्यमंत्री के ओएसडी
4. अंशुमन सिंह ओएसडी, मुख्यमंत्री पुलिस महानिरीक्षक, कानून और व्यवस्था सुरक्षा, पुलिस मुख्यालय, भोपाल
5. अरविंद कुमार सक्सेना पुलिस महानिदेशक, पुलिस हेडक्वाटर, भोपाल पुलिस महानिरीक्षक, ग्वालियर
6. अगम जैन पुलिस अधीक्षक, झाबुआ सेनानी 25वीं वाहिनी, विसबल, भोपाल
7. अंकित जायसवाल पुलिस अधीक्षक, निवाड़ी पुलिस अधीक्षक, झाबुआ
8. निश्चल झरिया सेनानी 25वीं वाहिनी, विसबल, भोपाल पुलिस अधीक्षक, बैतूल
9. मनीष खत्री सहायक पुलिस महानिरीक्षक, हेडक्वार्टर, भोपाल पुलिस अधीक्षक, छिंदवाड़ा
10. पदम विलोचन शुक्ला पुलिस उप आयुक्त, यातायात, भोपाल शहर पुलिस अधीक्षक, झाबुआ

 


रिपोर्ट: प्रमोद शर्मा (भोपाल)