Monika Batti Amarvada Seat: मध्य प्रदेश के आगामी विधानसभा चुनाव (MP Assembly Election 2023) के लिए भाजपा अपने प्रत्याशियों के नाम की तीन सूचियों जारी कर चुकी है. अब तक कुल 79 कैंडिडेट के नाम सामने आ चुके हैं. जिसमें पहले दो लिस्ट में 39-39 प्रत्याशियों के नाम थे, जबकि तीसरी सूची जो आई उसमें केवल एक महिला प्रत्याशी मोनिका बट्टी का नाम था, जिसने सबको चौंका दिया. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मोनिका बट्टी अखिल भारतीय गोंडवाना पार्टी की नेतृत्वकर्ता हैं. यह गोंडवाना के पूर्व एमएलए और भारतीय गोंडवाना के संस्थापक स्वर्गीय मनमोहन शाह बट्टी की बेटी हैं. गोंडवाना के कार्यकर्ताओं के बीच काफी लोकप्रिय मानी जाती हैं. ऐसा माना जाता है कि आदिवासी समाज में इनकी अच्छी पकड़ है. मोनिका ने भाजपा की सदस्यता मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के सामने ली थी. मोनिका को भाजपा ने अमरवाड़ा के आरक्षित सीट से खड़ा किया है.


पिता मनमोहन शाह बट्टी
मोनिका के पिता गोंडवाना क्षेत्र के ही नेता रहे हैं और मोनिका भी इसी क्षेत्र में अपने पिता की बनाई हुई पार्टी का नेतृत्व करती थी पर अब इन्होंने बीजेपी का दामन थाम लिया है. मनमोहन शाह ने अपने क्षेत्र में रावण की प्रतिमा बनवाई थी जिसमें रावण की बकायदा 10 सिर वाली प्रतिमा स्थापित की थी. शाह इस क्षेत्र से 2003 से 2008 तक विधायक रह चुके हैं. अपने इसी कार्यकाल में इनके द्वारा ये मंदिर का निर्माण करवाया गया था.  


मोनिका का विरोध
इस क्षेत्र में मोनिका को बीजेपी का प्रत्याशी बनाए जाने का विरोध हो रहा है.  इनके पिता को सनातन विरोधी बता कर इनकी उम्मीदवारी का विरोध हो रहा हैं.  मनमोहन शाह बट्टी बीते चुनाव में दूसरे स्थान पर थे, जबकि बीजेपी तीसरे स्थान पर थी. साल 2020 में मनमोहन शाह के निधन के बाद इनकी बेटी इस क्षेत्र में सक्रिय हो गई हैं. ये आदिवासी बहुल क्षेत्र है और यहां इनकी अच्छी पकड़ बताई जा रही हैं. बता दे कि इस क्षेत्र में कई प्रत्याशियों का नाम आ रहा था पर बीजेपी ने इन सब कयासों पर विराम लगा कर इनके नाम की घोषणा कर दी थी.