MP Vidhan Sabha Chunav: मध्य प्रदेश में बीजेपी अब तक प्रत्याशियों की चार लिस्ट जारी कर चुकी है, जिसमें 136 प्रत्याशियों का ऐलान हो गया है. लेकिन खास बात यह है कि टिकट वितरण की इस प्रक्रिया में पार्टी ने हर बात का ध्यान रखा है, जातिगत समीकरण के अलावा किस अंचल में कितने प्रत्याशी उतारे हैं, इन सब गणित हम आपको बताते हैं. जबकि बीजेपी की अभी अगली सूची आने वाली है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

किस अंचल में उतारे कितने उम्मीदवार 


  • ग्वालियर-चंबल में 19 उम्मीदवार 

  • बुंदेलखंड में 15 उम्मीदवार 

  • विंध्य में 17 उम्मीदवार 

  • महाकौशल में 28 उम्मीदवार 

  • मध्य भारत में 20 उम्मीदवार 

  • मालवा-निमाड़ में 37 उम्मीदवार 


मालवा निमाड़-महाकौशल पर सबसे ज्यादा फोकस 


बीजेपी के अब तक 136 प्रत्याशियों पर नजर डाली जाए तो पार्टी ने सबसे ज्यादा मालवा-निमाड़ और महाकौशल में प्रत्याशी उतारे हैं. क्योंकि 2018 के चुनावों में पार्टी को सबसे ज्यादा नुकसान इन्हीं अंचलों में उठाना पड़ा था. ऐसे में बीजेपी ने यहां न केवल अपने दिग्गज नेताओं को उम्मीदवार बनाया है, बल्कि पूर्व विधायकों को भी फिर से मौका दिया है. महाकौशल में बीजेपी ने केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते और सांसद राकेश सिंह को भी प्रत्याशी बनाया है. 


ग्वालियर-चंबल में सबसे ज्यादा जोर 


बीजेपी ने ग्वालियर-चंबल में भी 19 उम्मीदवार उतारे हैं, जहां केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की पसंद का भी पूरा ध्यान रखा गया है, इसके अलावा यहां केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर को भी विधानसभा चुनाव लड़ाया गया है. 2018 में बीजेपी यहां दहाई के अंकों में भी नहीं पहुंच पाई थी, ऐसे में पार्टी इस बार कोई मौका नहीं छोड़ना चाहती है. 


सिंटिंग विधायकों को मौका 


इसके अलावा विंध्य, मध्य भारत और बुंदेलखंड अंचल में पार्टी ने ज्यादातर वर्तमान विधायकों को प्रत्याशी बनाया है. क्योंकि पार्टी के सर्वे में यह विधायक खरे उतरे हैं, ऐसे में बीजेपी इन सीटों पर भी कब्जा बरकरार रखना चाहती है. 


जातिगत समीकरण 


इसके अलावा 136 प्रत्याशियों में बीजेपी ने सबसे ज्यादा ध्यान जातिगत समीकरण का रखा है. पार्टी ने अब तक 31 प्रतिशत टिकट ब्राह्मण और ठाकुर वर्ग के उम्मीदवारों को दिए हैं, जबकि 29 प्रतिशत टिकट ओबीसी वर्ग और 22 प्रतिशत एसटी वर्ग जबकि 13 प्रतिशत टिकट एससी वर्ग से दिए हैं. 


यहां समझिए जातिगत गणित 


  • ठाकुर-19 प्रत्याशी 

  • ब्राह्राण 18 प्रत्याशी 

  • ओबीसी-33 प्रत्याशी (सीएम शिवराज समेत) 

  • एसटी-30 प्रत्याशी

  • एससी-18 प्रत्याशी 

  • जैन-6 प्रत्याशी 

  • सिंधी-1 प्रत्याशी 

  • कायस्थ-1 प्रत्याशी

  • मराठा, सिख और रघुवंशी समाज से 1-1 प्रत्याशी को उम्मीदवार बनाया है. 


ये भी पढ़ेंः MP News: एमपी विधानसभा चुनाव से पहले BJP पर टूटा दुखों का पहाड़, दिग्गज नेता का निधन