MP Assembly Election 2023: मध्य प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव (Assembly Election) की तारीखों का ऐलान करने में काफी समय बाकी है पर भाजपा ने अपने चुनावी उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है. इसी कड़ी में राऊ विधानसभा सीट पर भाजपा ने एक बार फिर मधु वर्मा पर भरोसा जताया है. पिछले चुनाव में वो महज जीतू पटवारी से साढ़े 5 हजार मतों से हार गए थे. आज हम आपको राऊ सीट से बीजेपी के दावेदार मधु वर्मा के बारे में बताएंगे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बता दें कि इस विधानसभा में ग्रामीण और शहरी दोनों ही इलाके शामिल हैं. शहरी हिस्से में मराठी भाषी वोट बैंक महत्वपूर्ण माना जाता है.


एक नजर मधु वर्मा की प्रोफाइल पर
आयु - 69 वर्ष 
शैक्षिक योग्यता- हायर सेकेंडरी से 10वीं पास 11वीं पास
व्यवसाय - कृषि और  सामाजिक सेवा
आपराधिक मामले -1
संपत्ति - लगभग 7+ करोड़
देनदारियां- 0
चल संपत्ति -लगभग 26 लाख
अचल संपत्ति - 6.6+ करोड़


(नोट-2018 के चुनावी हलफनामे के अनुसार हैं. जब हमें नवीनतम आंकड़े मिलेंगे तो हम इसे अपडेट कर देंगे)


जीतू पटवारी को घेरने की तैयारी
बता दें कि पिछले चुनाव में मधु वर्मा भाजपा के ही प्रत्याशी थे. लेकिन पार्टी ने चुनाव से महज 15 दिन पहले ही उम्मीदवार बताया था. हालांकि इस बार तो चुनाव से बहुत पहले ही उनके नाम की घोषणा कर दी गई है. माना जा रहा है कि जीतू पटवारी को घेरने के लिए ही ये रणनीति बनाई है. 


कम किया था जीत का अंतर
बता दें कि साल 2013 में जीतू पटवारी ने राऊ विधानसभा सीट से करीब 16 हजार मतों से जीत दर्ज की थी. साल 2018 में मुकाबला मधु वर्मा के बीच था. लेकिन इस बार जीत का अंतर 16 हजार से कम होकर महज 5700 पर आ गया. जानकार अब मान रहे हैं कि इस बार बड़ा ही रोचक मुकाबला होने वाला है.