MP Election: मध्यप्रदेश में मतदान के लिए EVM की चैकिंग शुरू! चुनाव आयोग की 2 दिन की वर्कशॉप
मध्यप्रदेश (MP News) में साल के अंत में होने वाले विधानसभा के चुनाव (Madhya Pradesh Assembly Elections) के लिए राजनीतिक दल तो कई दिनों से पूरी तैयारियों में जुटे हुए हैं. अब चुनाव आयोग ने भी इसको लेकर अपनी तैयारी शुरू कर दी है.
Madhya Pradesh Assembly Election 2023: मध्यप्रदेश (MP News) में साल के अंत में होने वाले विधानसभा के चुनाव (Madhya Pradesh Assembly Elections) के लिए राजनीतिक दल तो कई दिनों से पूरी तैयारियों में जुटे हुए हैं. अब चुनाव आयोग ने भी इसको लेकर अपनी तैयारी शुरू कर दी है. बता दें कि चुनाव आयोग ने विधासनभा सभा चुनाव के लिए अपनी तैयारी तेज कर दी है. इसी क्रम में चुनाव आयोग ने ईवीएम और वीवीपीएटी मशीनों की चैकिंग के लिए दो दिन की वर्कशॉप आयोजित की है.
जबलपुर में पहली लेबल चेकिंग वर्कशॉप
दरअसल, मप्र में चुनाव के लिए ईवीएम की जांच आज से शुरू हो गई है. निर्वाचन आयोग की जबलपुर में पहली लेबल चेकिंग वर्कशॉप कराई जाएगी. बता दें कि दो दिन की वर्कशॉप में प्रदेश के 52 जिलों के कलेक्टरों के लिए है. मिली जानकारी के अनुसार चार संभागों के 21 जिलों के कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन पदाधिकारी वर्कशॉप में शामिल होंगे. 20 मई को भोपाल में ईवीएम की चेकिंग होंगी. 6 संभागों के 31 जिलों के अफसर शामिल होंगे. ईवीएम और वीवीपीएटी मशीनों की चैकिंग होगी.
MP News: CM शिवराज ने दिखाया रौद्र रूप! मुख्यमंत्री ने इसलिए सिंगरौली कलेक्टर को लगा दी फटकार
साल के अंत में 5 राज्यों में चुनाव
गौरतलब है कि कर्नाटक में विधानसभा चुनाव के बाद अब छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, मिजोरम, राजस्थान और तेलंगाना में विधानसभा चुनाव होंगे. बता दें कि इन 5 राज्यों में इस साल के अंत में चुनाव होने हैं. जिसे सभी राजनीतिक दलों के लिए काफी अहम माना जा रहा है क्योंकि इसे लोकसभा के सेमीफाइनल के तौर पर देखा जाता है.
बता दें कि एमपी विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस-बीजेपी कड़ी मेहनत कर रही है. विधानसभा चुनाव के मद्देनजर आज (18 मई) भाजपा कार्यालय में राज्य स्तरीय सोशल मीडिया विभाग की बैठक होगी. बैठक में CM शिवराज सिंह चौहान समेत प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और संगठन मंत्री हितानंद शर्मा भी शामिल होंगे. वहीं पीसीसी चीफ कमलनाथ आज धार दौरे पर रहेंगे. पीसीसी चीफ कमलनाथ सुबह 10:15 बजे धार पहुंचेंगे. वहां कमलनाथ मंडलम सेक्टर के पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे. साथ ही कृषि उपज मंडी में आमसभा को संबोधित करेंगे.